यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो इसके लिए मेहनत से पढ़ना होता है, तैयारी करना होता है,

फिर सरकारी नौकरी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए यह मन मे सवाल जरूर आता होगा 

तो चलिये अब सरकारी नौकरी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए जानते है 

किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए घंटे गिनकर नहीं पढ़ा जाता है। सबकी अपनी अपनी क्षमता होती है,

कोई छात्र किसी टॉपिक को 1 घंटे में ही पूरा कर लेता है तो किसी को 5 घंटे भी लग सकते है।

सभी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम होते है। आपको उसके अनुसार ही पढ़ना होता है । ऐसा नहीं कि आप कुछ भी कभी भी पढ़ ले ।

आपने कितना कुछ सीखा और पढ़ा यही मायने रखता है।

एक दिन 8 घंटा पढ़ेंगे और दूसरे दिन से 1 घंटा भी नहीं तो इससे क्या फायदा होगा बताइए,

और अगर आप रोज 2-4 घंटा ही नियम से पढ़े तब जरूर ही फायदा होगा

और अगर आप रोज 2-4 घंटा ही नियम से पढ़े तब जरूर ही फायदा होगा

और साथ ही साथ अपने आप को शारीरिक और मानसिक फिट रखिए।

अपनी एक खुद कि बनाई हुई Routine और Timetable रखिए। और उसे फालों करे 

इसके अलावा सीखने की प्रक्रिया कभी बंद न होने दें।

नए घटनाक्रम से लगातार अवगत रहें, अपना ज्ञान बढ़ाते रहें।

दुनिया तेजी से बदल रही है, इसलिए अपने कार्यक्षेत्र में जो भी नया हो रहा है, उसके बारे में जानकारी रखें। यह आपके कॅरियर निर्माण में मदद करेगा।