आज हम आपको बताने वाले हैं, आर ए एस ऑफिसर के बारे में, आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको सब बताने वाले हैं, कि आर एस एस ऑफिसर कैसे बने 

हर एक व्यक्ति का एक सपना होता है, कि वह अपने जीवन में कुछ बने ऐसे ही  होता है, आर ए एस बनने का सपना आर ए एस बनने के लिए बहुत ही मेहनत और लगन  से पढ़ाई करनी पड़ती है, 

अगर आप एक आर ए एस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपके अंदर  मेहनत और लगन होनी चाहिए क्योंकि जिस इंसान के अंदर मेहनत और लगन होगी और  जो कि एक जिम्मेदार व्यक्ति है वही व्यक्ति इस पद के लिए नियुक्त किया जाता  है क्योंकि यह पल बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है 

RAS बनने के लिए सबसे  पहले आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करना बहुत ही आसान काम है। आर ए एस की  भर्तियाँ  साल मैं एक बार अवश्य निकाली जाती है। जब भी Vacancies निकले तो  आप Online,  RAS पद के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।