इतिहास में कुछ लोग हमेशा याद किए जाते हैं, जब भी बात भारतीय इतिहास में वीर योद्धाओ और शासको का नाम आता है, उनमे पृथ्वीराज चौहान का नाम प्रमुखता से लिया जाता है,
तो चलिये यहा पृथ्वीराज चौहान का इतिहास जीवन परिचय युद्ध भारत पर आक्रमण और मृत्यु History of Prithviraj Chauhan in Hindi Biography Jeevan Parichay Date Of Birth, Birth Place, Father, Mother, Wife Children, Fight, Death जानेगे.
आज के इस पोस्ट मे हम अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के इतिहास के बारे में जानेगे. चौहान दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले अंतिम हिन्दू शासक थे, गौरी के साथ दूसरे युद्ध में पराजय के पश्चात यह हिन्दवी सूरज डूब गया था,
भारत की पवित्र धरती पर सदियों से कई वीरों ने जन्म लिया और उन्होंने भारत माता की आन, मान और शान के लिए खुद के जीवन की आहुति दे दी। ऐसे ही वीर राजा पृथ्वीराज चौहान हुए, जो चौहान वंश में जन्मे आखरी हिंदू शासक थे।
पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास मे एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम है. चौहान वंश मे जन्मे पृथ्वीराज आखिरी हिन्दू शासक भी थे. महज 11 वर्ष की उम्र मे, उन्होने अपने पिता की मृत्यु के पश्चात दिल्ली और अजमेर का शासन संभाला
पृथ्वीराज चौहान का जीवन परिचय– वास्तविक नाम :- पृथ्वीराज चौहान– उपनाम :- भारतेश्वर, पृथ्वीराजतृतीय, हिन्दूसम्राट्, सपादलक्षेश्वर, राय पिथौरा– व्यवसाय :- क्षत्रिय– जन्मतिथि :- 1 जून 1163 (आंग्ल पंचांग के अनुसार)
– जन्मस्थान :- पाटण, गुजरात, भारत– मृत्यु तिथि :- 11 मार्च 1192 (आंग्ल पंचांग के अनुसार)– मृत्यु स्थल :- अजयमेरु (अजमेर), राजस्थान– आयु (मृत्यु के समय) :- 28 वर्ष– राष्ट्रीयता :- भारतीय
– गृहनगर :- सोरों शूकरक्षेत्र, उत्तर प्रदेश (वर्तमान में कासगंज, एटा) कुछ विद्वानों के अनुसार जिला राजापुर, बाँदा (वर्तमान में चित्रकूट)– धर्म :- हिन्दू– वंश :- चौहानवंश