आज के समय में सब बच्चे अपने बचपन से ही सोच  लेते है की जब वह बड़े हो जाएंगे तो उन्हें भविष्य में क्या करना है और  ज्यादातर बच्चे यही चाहते हैं कि हम Engineer बने और बच्चे भी Engineering करने का सपना क्यों न देखे क्योंकि आज के समय में इंजीनियरिंग ही सबसे प्रसिद्ध कोर्स हो गया है। 

यदि हम बात करें Engineering Kya Hai तो  हम आपको बता दें इंजीनियरिंग एक कोर्स होता है जो कि आप 10वीं और 12वीं  दोनों के बाद कर सकते हैं यदि आप दसवीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं  तो आपको पहले डिप्लोमा करना होगा