D pharma एक ऐसा कोर्स है जिसके जरिए आप  अपनी मेडिकल शॉपतथा अपना क्लीनिक भी खोल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं| आज के  समय में मेडिकल लाइन की जॉब  बहुत आसानी से मिल जाती है

D. Pharma एक ऐसा कोर्स होता है जिसमें आपको दवाइयों से संबंधित जानकारियां दी जाती है| तथा दवाइयों को कैसे बनाया जाता है | 

इसके अलावा छात्रों को डी फार्मा से रिलेटेड सॉफ्टवेयर की जानकारी भी दी  जाती है|  इस कोर्स के अंतर्गत आपको दवाई बनाने से लेकर दवाई बेचने तक के  बारे में  ट्रेनिंग दी जाती हैं|  

इस course में छात्र सॉफ्टवेयर, compounding technique, सूचि  नियंत्रण,   दुर्लभ संसाधनों का वितरण,  दवा की खोज करना, गोपनीय रिकॉर्ड,  रखरखाव,   प्रभावी रूप से लिखित और मौखिक संचार आदि की जानकारी दी जाती है| 

इस कोर्स  के अंतर्गत Pharmaceutics, biochemistry, Physiology, Health  education, Community pharmacy  आदि की जानकारी भी छात्रों को दी जाती है| 

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि डी  फार्मा कोर्स को करने के बहुत से फायदे होते हैं| डी फार्मा कोर्स करने के  बाद आप भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जॉब पा सकते हैं|

D. Pharma कोर्स को करने के लिए आपके लिए बेहद जरूरी है कि किसी भी मान्यता प्राप्त  इंस्टिट्यूट से 12वीं कक्षा पास करनी होगी तथा 12वीं कक्षा में आपके पास  फिजिक्स केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट अवश्य होने  चाहिए|