जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि हमारे जीवन में एजुकेशन का कितना महत्व है सभी अपने जीवन में कैरियर को लेकर बहुत सजग रहते हैं| सभी अपना कैरियर बेहतर बनाने के लिए इस दुविधा में रहते है की कौन सा कोर्स करें|
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं सभी प्राइवेट तथा सरकारी कंपनी में accountant की जरूरत जरूरत पड़ती है, कंपनी में सभी अकाउंट कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होते हैं| इसके लिए सभी कंपनी में अलग-अलग कंप्यूटर Accounting सिस्टम बने हुए हैं।
जब कोई भी बिज़नस हम करते है उसका प्रॉपर रिकॉर्डर हमारे कंप्यूटर में होता है|उसकी प्रॉपर तरीके से हम फाइल बनाते हैं |उसका सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर में रखते है, उसी को हम Computerised accounting कहते है | इस कोर्स को हम DIC के नाम से भी जानते है |
Computerized course एक Advance technology है| जब हम डिप्लोमा इन कम्प्युटेरिसेडअकाउंटिंग का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो हमारे पास जॉब के मल्टीपल ऑप्शन खुल जाते हैं|
यदि आप भी डिप्लोमा इन कंप्यूटर अकाउंटिंग करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए कुछ योग्यताएं हैं, जो कि आपको हासिल करनी होती है जैसे कि सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करनी होती है,
सवीं कक्षा पास करने के पश्चात आप जब 11वीं कक्षा में एडमिशन लेते हैं तो आपको कभी कोई कॉमर्स सब्जेक्ट लेना होता है, और फिर 12वीं भी आपको कॉमर्स के सब्जेक्ट से ही पास करनी होती है, और 12वीं में आपके कम से कम 50% अंक आने बहुत ही जरूरी है तभी आप Diploma In Computer Accounting कर सकते हैं।