Homeजॉब और नौकरीएसडीओ ऑफिसर कैसे बने - SDO Ki Taiyari Kaise Kare

एसडीओ ऑफिसर कैसे बने – SDO Ki Taiyari Kaise Kare

SDO Ki Taiyari Kaise Kare

एसडीओ ऑफिसर कैसे बने

हेलो नमस्कार आप सभी का स्वागत है, हमारे ब्लॉग में तो आज हम बात करने वाले हैं, एसडीओ ऑफिसर के बारे में जो की SDO Officer Kaise Bane ( How To Become SDO Officer In Hindi ), SDO Kya Hai (What Is SDO Officer), प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षा इन सब के बारे में हम विस्तार से बात करेंगे, तो चलिए यह पोस्ट शुरू करते हैं।

यदि आप SDO Officer के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट SDO Kaise Bane को अंत तक जरूर पढ़ना हम आपको यह पोस्ट बहुत ही सरल भाषा में समझाएंगे ताकि आपको हर एक चीज अच्छे से समझ आ जाए।

 SDO Kya Hai (What Is SDO Officer)

SDO Kya Hai SDO Officer Kaise Baneअपने जीवन में हर किसी का एक सपना होता है, कि हम अपने जीवन में कुछ बने ऐसे ही कुछ लोगों का सपना होता है, कि मैं रेलवे में नौकरी करें इसके अलावा कुछ का सपना होता है, कि मैं डॉक्टर बने,

ऐसे ही कुछ लोगों का सपना यह होता है कि मैं एसडीओ बने दोस्तों एसडीओ बनना कोई आम बात नहीं है, यह एक बहुत ही बड़ा पद होता है, एसडीओ बनना तो हमारे भारत में लाखों व्यक्ति चाहते हैं परंतु लाखों व्यक्तियों में से बहुत कम व्यक्ति ऐसे होते हैं, जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।

क्योंकि एसडीओ पद की परीक्षा पास करने के लिए मैं बहुत मेहनत करनी होती है, एसडीओ एक तरह का सरकारी पद है, जो हर राज्य मैं हर विभाग में होता है, जैसे कि जैसे कि बिजली विभाग में भी यह पद होता है, और पुलिस विभाग में भी यह पद होता है, देश के हर राज्य में हर एक शहर और जिले में एक एसडीओ नियुक्त किया जाता है।

जो एसडीओ जिस विभाग में नियुक्त किया जाता है, उसके ऊपर उस विभाग को चलाने की जिम्मेदारी होती है, एसडीओ का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद है, इसीलिए इस पद के लिए उन्हीं व्यक्तियों को नियुक्त किया जाता है, जो व्यक्ति लगे कि वह ईमानदार तथा एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं।

अब आपको यह समझ आ गया होगा कि SDO Kya Hota Hai ( What Is SDO In Hindi )

SDO Full Form ( एसडीओ फुल फार्म )

SDO एक सरकारी पद है, बहुत लोगों ने एसडीओ के बारे में सुना तो होगा, परंतु वह लोग सोचते होंगे कि एसडीओ की फुल फॉर्म क्या होती है, (Full Form Of Sdo In Hindi And English) हम आपको बता दें SDO Ki Full Form होती है ( Sub Divisional Officer)

SDO Full Form In Hindi :- SDO का फुल फॉर्म हिंदी में – उप -विभागीय अधिकारी

SDO Full Form In English :– Sub Division Officer

SDO Officer Kaise Bane? (How To Become SDO Officer In Hindi)

अगर आप एसडीओ बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें, की इस पद को हासिल करने के लिए आपके अंदर लगन होनी चाहिए तथा आप जो भी काम करते हैं, वह काम मेहनत और ईमानदारी के साथ करना आना चाहिए क्योंकि एसडीओ एक ऐसा पद होता है, जिसमें एक जिम्मेदार तथा ईमानदार व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है, एसडीओ बनने के लिए हमारी पढ़ाई लिखाई भी अच्छी होनी चाहिए।

हर एक सरकारी विभाग में एक एसडीओ नियुक्त किया जाता है, एसडीओ अलग-अलग तरह के काम करते हैं, एसडीओ को जिस किसी विभाग में नियुक्त किया जाता है।

वह उस विभाग को मूल रूप से संचालित करता है, तथा उस डिपार्टमेंट में हर एक जिम्मेदारी एसडीओ की रहती है,

एसडीओ पद का चयन सरकार द्वारा किया जाता है, एसडीओ का चयन सरकार द्वारा दो तरीकों से किया जाता है,

सबसे पहले जब आप एसडीओ की परीक्षा पास करते हैं, तो आपको एसडीओ से नीचे वाले पद पर नियुक्त किया जाता है,

इस पद में एसडीओ से छोटे अधिकारी होते हैं, तथा इन सभी अधिकारियों को इस पद में ट्रेनिंग दी जाती है, फिर ट्रेनिंग में जो सिखाया जाता है, मैं उनसे पूछा जाता है।

Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?

उसके बाद जिसका काम उन्हें अच्छा लगता है, उस व्यक्ति को एसडीओ के पद पर नियुक्त किया जाता है,

और दूसरा तरीका यह है, कि सरकार द्वारा एसडीओ की भर्ती निकाली जाती है, जो इस परीक्षा को पास कर लेता है, वह सीधा एसडीओ के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है,

एसडीओ बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन होना बहुत जरूरी है, ग्रेजुएशन के बाद ही एसडीओ की परीक्षा के लिए आप आवेदन दे सकते हैं, और ग्रेजुएशन में कम से कम आप के अंक 50% होने चाहिए।

इसके साथ साथ आपको इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए तथा कंप्यूटर के बारे में आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि एसडीओ के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, क्योंकि ज्यादा काम SDO का कंप्यूटर से संबंधित ही रहता है, कंप्यूटर पर ही एसडीओ को रिपोर्ट इधर से उधर भेजनी पड़ती है,

तो अगर आप एक SDO बनना चाहते हैं, तो आपको बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी आपको इसके लिए बचपन से ही तैयार रहना पड़ेगा, क्योंकि 10 दिन पढ़ाई करके कोई भी है, जो नहीं बनता एसडीओ बनने के लिए तो हमें वर्षों पढ़ाई करनी पड़ती है, तथा ज्ञान प्राप्त करना पड़ता है, तभी हम भेज दिए बन सकते हैं।

SDO Banne Ke Liye Yogyta (Qualification For SDO In Hindi)

एसडी बनने के लिए कम से कम आप ग्रेजुएशन पास होने चाहिए, तभी आप एसडीओ पद के लिए आवेदन दे सकते हैं,

SDO पद के लिए आवेदन देने वाले की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए अगर आप OBC Cast से है, तो आपको 3 साल की छूट दे दी जाती है, इसके अतिरिक्त अगर आप Sc-St CAST से है, तो आपको 5 साल की छूट उम्र में दि जाते हैं,

इसके अतिरिक्त ग्रेजुएशन में के पास स्नातक की डिग्री होनी बहुत जरूरी है, अगर आप एसडीओ की परीक्षा देने की सोच रहे हैं, तो आपकी योग्यता है, इसके अनुसार होनी चाहिए एसडीओ पद की परीक्षा दो चरणों में होती है, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा फिर इंटरव्यू होता है।

प्रारंभिक परीक्षा-

 प्रारंभिक परीक्षा एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए दी जाने वाली एक परीक्षा है, जिसमें परीक्षा देने वाले छात्र से सामान्य ज्ञान तथा गणित आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, अगर आप प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं, तभी आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं।

मुख्य परीक्षा-

एसडीओ की परीक्षा के लिए मुख्य परीक्षा दूसरा चरण है, यह चरण प्रारंभिक परीक्षा से थोड़ा कठिन है, जब आप प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं, तभी आप को मुख्य परीक्षा मैं आवेदन के लिए बुलाया जाता हैं,

मुख्य परीक्षा में भी सामान्य ज्ञान तथा गणित और इसके अतिरिक्त सरकारी विभागों के बारे में सामान्य जानकारी आप से पूछी जाती ह तो अगर आपको यह परीक्षाएं पास करनी है,

तो आपको सरकारी विभागों के बारे में ज्ञान होना बहुत जरूरी है, यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है, इसके बाद जो व्यक्ति मुख्य परीक्षा पास कर जाते हैं, तब उन व्यक्तियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, अगर इंटरव्यू भी क्लियर हो जाता है, तब उन्हें एसडीओ के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।

SDO Ka Kya Kaam Hota Hai? What Is The Fuction Of SDO

 एसडीओ एक सरकारी विभाग होता है, एसडीओ का पद हर सरकारी विभाग में होता है, जैसे कि पुलिस विभाग में भी एसडीओ का पद होता है, इसके अतिरिक्त बिजली विभाग में का पद होता है, एसडीओ का यह काम रहता है, कि जिस किसी भी डिपार्टमेंट में उसको नियुक्त किया जाता है, उस पूरे विभाग की जिम्मेवारी उस पर होती हैं, उस पूरे विभाग का संचालन एसडीओ करता है,

तथा जितने भी लोग एसडीओ के अंडर में आते हैं, उन सभी व्यक्तियों से एसडीओ का पूछने का पूरा हक होता है, कि वह क्या करते हैं, और अब तक उन्होंने क्या किया तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि SDO Officer का काम क्या होता है

SDO Ki Salary Kitni Hoti Hai? (SDO Salary)

जब एसडीओ के पद पर किसी नए ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है, तो शुरुआत में उस व्यक्ति का वेतन ग्रेड से अलग ₹23600 होता है, इसके अतिरिक्त सभी ग्रेड और खर्चे और भत्ते शामिल करके एक एसडीओ का वेतन ₹50000 प्रतिमाह तक हो सकता है, एक एसडीओ को वेतन के साथ साथ रहने के लिए घर दिया जाता है, तथा आने जाने के लिए एक गाड़ी दी जाती है, इसके अतिरिक्त बिजली का बिल भी मुफ्त होता है।

Difference Between SDM And SDO In Hindi

  • SDM और SDO यह दोनों ही Government अधिकारी होते है, परंतु इन दोनों की Post भिन्न-भिन्न होती है और उसी के अनुसार इनके काम भी अलग-अलग होते है :
  • SDO को Deputy Officer कहा जाता है, जबकि SDM को उप-प्रभागीय न्यायाधीश Sub Divisional Magistrate कहा जाता है।
  • SDO हर District और Department में अलग-अलग होते है जबकि SDM हर District में सिर्फ एक ही होता है।
  • SDO सिर्फ अपने Department की हर प्रकार की ज़िम्मेदारी रखता है, जबकि SDM के पास पूरी की पूरी डिस्ट्रिक्ट की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी होती है।
  • SDO की गिनती SDM की गिनती से ज्यादा होती है।

तो  हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट SDO Kya Hai, SDO Kaise Bane  बहुत अच्छी लगी होगी, हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह भी बताया है कि SDO Ki Salary Kitni Hoti Hai, SDO Ki Taiyari Kaise Kare इन सब के बारे में हमने आपको बिल्कुल सही जानकारी देने की बिल्कुल कोशिश की है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताना धन्यवाद।

इन पोस्ट को भी पढे और जाने :-

शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories