आज के दौर में युवाओं का रुझान शिक्षक बनने की तरफ अधिक हुआ है l परंतु युवा सरकारी टीचर तो बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वह Government Teacher Kaise Bane, यानी कि उन्हें Sarkari Teacher Banne ki Puri Jankari के बारे में नहीं पता है l आज की पोस्ट आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप School Me Teacher Kaise Bane.
हम सभी जानते ही हैं कि शिक्षक को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत अधिक सम्मान दिया जाता है शिक्षक अपने ज्ञान को पूरे समाज में बांटता है और माता-पिता के इलावा शिक्षक की एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जो बच्चों को सही मार्ग पर चलने की राह दिखाता है, आज के समय में हर युवा के अपने सपने होते हैं जिन सपनों को पूरा करने के लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हैं जैसे कोई इंजीनियर बनना चाहता है, कोई पायलट बनना चाहता है और कोई आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहता है l
अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Government Teacher Kitni Trha Ke Hote Hai . सरकारी टीचर को मुख्यतः तीन श्रेणी में बाटा गया है, आइए विस्तार से जानते हैं –
1 . PRT Teacher ( Primary Teacher) 2 . TGT Teacher ( Trained Teacher) 3. PGT Teacher ( Post Graduate Teacher)
Primary School Me Teacher Kaise Bane
सबसे पहले जानते हैं कि Primary Teacher Kya Hote Hai , प्राइमरी कक्षा का शिक्षक वह होता है जो कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के बच्चों को पढ़ाते हैं , यानी कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के अध्यापक को प्राइमरी टीचर कहा जाता है l आइए जानते हैं कि प्राइमरी टीचर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी (Primary Teacher Bane Ke Liye Yogta) चाहिए l
Primary School Me Teacher Bane Ke Liye Kya Karna Hoga
अगर आप भी प्राइमरी टीचर बनना चाहते हो तो आपको शैक्षिक योग्यता के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए क्योंकि अगर आपको समय रहते शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी नहीं हुई तो आप प्राइमरी टीचर नहीं बन पाएंगे l इसलिए पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ना l
प्राइमरी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपकी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी होना आवश्यक है और इसी के साथ-साथ आपके 12वीं कक्षा में 50% अंक आने भी जरूरी है , क्योंकि प्राइमरी टीचर बनने के लिए 2 वर्षों का डिप्लोमा होना आवश्यक है और उस डिप्लोमा के लिए आप के 12वीं कक्षा में 50% अंक आने अनिवार्य है तभी आप टीचर बनने के लिए 2 वर्षों का डिप्लोमा कर पाओगे l
प्राइमरी टीचर बनने के लिए आप को 12वीं कक्षा करने के पश्चात 2 वर्षों का डिप्लोमा करना होगा l 2 वर्षों का डिप्लोमा BTC , DELED , BSTC के नाम से प्रचलित है l
- Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?
- याद कैसे करे, अपने सब्जेक्ट याद करने के 10 बेस्ट टिप्स
- परीक्षा मे टॉप कैसे करे टापर कैसे बने Class Top Kaise Kare
- संयुक्त राष्ट्र संघ क्या है, इसकी जानकारी इतिहास कार्य और उद्देश्य
TET / CTET – TET – Teaching Eligibility Test Kya Hota Hai
CTET – Central Teacher Eligibility Test Kya Hota Hai
अगर आप 12वीं कक्षा पास हो और आपने बारहवीं कक्षा के बाद 2 वर्षीय शिक्षण से संबंधित डिप्लोमा किया है तो आप सरकारी टीचर बनने की योग्यता रखते हो, लेकिन सरकारी टीचर बनने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कुछ परीक्षाएं भी हैं जिन्हें पास करना जरूरी है अगर आप इन परीक्षाओं को पास कर देते हो तो आप सरकारी अध्यापक बन जाओगे l आइए जानते हैं कि कौन सी परीक्षा है जिसे पास करके आप Government Teacher बन सकते हो l
TET की परीक्षा राज्य स्तर की परीक्षा है TET की परीक्षा को हर राज्य में अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे कि उत्तर प्रदेश में इस परीक्षा को UPTET के नाम से जाना जाता है , और हरियाणा में TET की परीक्षा को HTET के नाम से जाना जाता है अगर आप इस परीक्षा को पास कर देते हो तो इसके पश्चात आपको एक टेस्ट ओर देना होगा दोनों टेस्ट को अगर आप पास कर लोगे तो आप Sarkari Teacher बन जाएंगे l
CTET – CTET भी बिल्कुल टेट की परीक्षा की तरह ही होती है, परंतु CTET की परीक्षा केंद्र स्तर की परीक्षा है l सीटेट की परीक्षा पास करने के पश्चात केंद्र की भर्तियां जैसे कि KVS , NVS आदि में प्राइमरी टीचर बन सकते हो l
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
- नए साल (Happy New Year Essay) पर निबंध
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- LIC Agent Kaise Bane? Qualification And Salary
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए आपको इंटरव्यू भी पास करना जरूरी है क्योंकि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए इंटरव्यू को सिलेक्शन प्रोसेस में जोड़ा गया है , परंतु राज्य स्तर पर प्राइमरी टीचर बनने के लिए किसी भी प्रकार का इंटरव्यू अनिवार्य नहीं है
CTET एवं TET दोनों मे Paper 1 और Paper 2 होता है , प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपको Paper 1 पास करना अनिवार्य है , यदि आप TGT Or PGT टीचर बनना चाहते हो तो आप को Paper 2 पास करना होगा l
- Custom Officer Kaise Bane? Eligibility For Custom Officer
- CSC Kya Hai? CSC Center Kaise Khole
- DSP Kaise Bane? How to Become DSP Officer in Hindi
- Forest Guard Kya Hota Hai? Forest Guard Kaise Bane?
What Is TGT In Hindi ( Trained Graduate Teacher Kaise Bane )
सबसे पहले हम जानते हैं कि Trained Graduate Teacher Kya Hote Hai. जो शिक्षक कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं उन्हें TGT टीचर कहा जाता है l आप जानते हैं कि टीजीटी टीचर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए –
Eligibility For TGT Teacher ( Trained Graduate Teacher Bane Ke liye Yogyata )
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी है तथा इसके पश्चात 3 वर्षों की ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है , ग्रेजुएशन के बाद आपके पास BED ( Bachelor Of Education) की डिग्री होना चाहिए l यदि आप BED हो तो आप TGT Teacher बन सकते हो l BED की डिग्री 2 Year का कोर्स होता है l BED करने के पश्चात आप TET या CTET की परीक्षा को पास करने के पश्चात TGT Teacher बन सकते हैं,
CTET एवं TET दोनों मे Paper 1 और Paper 2 होता है , प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपको Paper 1 पास करना अनिवार्य है, यदि आप TGT Or PGT टीचर बनना चाहते हो तो आप को Paper 2 पास करना होगा l
- आर्किमिडीज का सिद्धांत क्या है Archimedes Principle in Hindi
- न्यूटन का सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त Newton’s Law of gravitation in Hindi
- न्यूटन के गति के 3 नियम Newton laws of Motion in Hindi
- ओम का नियम क्या है Ohms Law in Hindi
Kya Tgt Teacher Bane Ke Liye Inerview dena Hoga
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य मे TGT टीचर बनना चाहते हो तो आपको किसी भी प्रकार का इंटरव्यू पास करना जरूरी नहीं है , परंतु टीजीटी में कुछ राज्य ऐसे हैं जो इंटरव्यू की परीक्षा ले सकते हैं हर राज्य का अपना अलग-अलग नियम है लेकिन दोस्तों अगर हम केंद्रीय स्तर की बात करें तो केंद्रीय स्तर पर टीजीटी टीचर बनने के लिए इंटरव्यू पास करना अनिवार्य होगा l
- College Professor Kaise Bane? ( How To Become Collage Professor In Hindi )
- News Reporter Kaise Bane? News Reporter Banne Ke Liye Qualification
- NGO Kya Hai? Apna NGO Kaise Banaye
- Police Inspector Kaise Bane? Police Ki Training Kaisi Hoti Hai
PGT ( PGT Teacher Kaise Bane )
पीजीटी टीचर का पद बहुत ही हाई लेवल का होता है , एक पीजीटी टीचर 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकता हैं , अगर आप पीजीटी टीचर बनना चाहते हो तो आप को शैक्षणिक योग्यता का थोड़ा ध्यान रखना होगा क्योंकि पीजीटी टीचर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अच्छी होनी चाहिए.
PGT टीचर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
( Pgt Teacher Kaise Bane, PGT Teacher Bane Ke liye Kya Karna Hoga )
PGT teacher बनने के लिए आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए अगर आप सिर्फ ग्रेजुएट हैं तो आप पीजीटी टीचर नहीं बन सकते Pgt टीचर बनने के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करनी जरूरी है, और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही B.ed डिग्री होना भी जरूरी है l
अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट हो और आपके पास B.Ed की डिग्री है तो आप पीजीटी टीचर बनने के लिए TET / CTET की परीक्षा देने के लिए योग्य हैं l
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर विषय से संबंधित होता है यानी कि अगर आप के पास 12 th मे Commerce है तो आप की बीएड डिग्री भी कॉमर्स से संबंधित विषय से होनी चाहिए , और आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन भी कॉमर्स से संबंधित विषय यानी कि MCom होनी चाहिए, अगर आप कि यह शैक्षणिक योग्यता है, तो आप पीजीटी टीचर बन सकते हैं.
CTET एवं TET दोनों मे Paper 1 और Paper 2 होता है , प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपको Paper 1 पास करना अनिवार्य है , यदि आप TGT Or PGT टीचर बनना चाहते हो तो आप को Paper 2 पास करना होगा l
- Loco Pilot Kya Hai? Loco Pilot Kaise Bane? (What is Loco Pilot In Hindi)
- बीबीए कोर्स क्या है बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
- RAS क्या है आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने?
- एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer) कैसे बने? SDO Officer Kaise Bane
Kya Pgt Teacher Bane Ke Liye Interview dena Hoga
पीजीटी टीचर बनने के लिए चाहे राज्य स्तर की परीक्षा हो या फिर केंद्रीय स्तर की कोई भी भर्ती हो उसमें आपको इंटरव्यू देना ही होगा क्योंकि पीजीटी टीचर एक उच्च पद का शिक्षक होता है तो इसके लिए राज्य एवं केंद्र स्तर दोनों में ही इंटरव्यू अनिवार्य किया गया है
हम आशा करते हैं कि आपका हमारी पोस्ट School Me Teacher Kaise Bane के माध्यम से हर एक डाउट क्लियर हो गया होगा अगर आपका अभी भी कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हो और यदि आप कुछ पोस्ट से संबंधित सुझाव देना चाहते हो तो वह भी आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दे सकते हो, आशा है कि अब आपको अच्छे से पता लग गया होगा कि School Me Teacher Kaise Bante Hai. अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी है तो, पोस्ट को अपने के साथ शेयर जरूर कीजिएगा
और भी विभिन्न प्रकार के कैरियर के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :–
- Bank Me Job Kaise Paye? Bank Me Nokri Ke Liye Kya Kare
- इंजीनियरिंग (Engineering) क्या है? और Engineer Kaise Bane?
- CCC Course Kya Hai और CCC Course Kaise Kare In Hindi?
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने? (How To Become VDO Officer in Hindi)
- हिन्दी निबन्ध कैसे लिखे Hindi Nibandh Essay Kaise Likhe
- English Alfabet Abcd in Hindi बच्चो के लिए Abcd का अक्षर ज्ञान