आज हम बात करने वाले हैं Resume के बारे में की Resume Kaise Banaye, Mobile Phone Me Resume Kaise Banaye आप सभी को अच्छे से पता है की Resume हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है यदि आप किसी भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको एक अच्छा Resume बनाना होता है, आपके रिज्यूम के आधार पर ही आपकी नौकरी लगती है।
यदि आप एक अच्छा रिज्यूम नहीं बनाएंगे तो इसके कारण जो आपका इंटरव्यू ले रहा है उसके सामने आपका बुरा प्रभाव पड़ेगा और वह यह सोचेगा कि इस बंदे को तो रिज्यूम भी अच्छे से बनाना नहीं आता यह नौकरी कैसे अच्छी तरह कर लेगा, तो इसीलिए Resume Banane Ka Tarika हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेंगे कि Resume Kaise Banaye, Computer Me Resume Kaise Banaye.
जब भी कभी लोगों को रिज्यूम बनाना होता है तो वह Cyber Cafe मैं जाकर रिज्यूम बनवाते हैं, और इसके पैसे देते हैं, आप यह सोचिए जब इतना आसान काम आप खुद ही कर सकते हैं, तो आपको इस चीज के पैसे देने की क्या जरूरत है, हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप अपने घर पर बैठकर ही अपना रिज्यूम बना पाओगे।
यदि आप यह सब जानकारी बिल्कुल अच्छे से जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट Resume Banane Ka Tarika को अच्छे से जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं :-
Resume Kya Hota Hai
Resume एक प्रकार का Document होता है, Resume में आपके द्वारा दी गई आपकी सभी जानकारी लिखी होती है, जैसे कि आपका नाम आपकी Email ID आपका फोन नंबर आपके घर का Address तथा आपकी Qualification कितनी है, और आपकी Hobbies क्या है, यदि आपने अपनी Qualification से अलग कोई Course किया हुआ है, तो वह भी आप Resume में लिख सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि आपने किसी कंपनी में नौकरी की है, तो आप वह सब भी Resume में Mention कर सकते हैं।
यदि आप किसी भी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको रिज्यूम बनाना आवश्यक होता है, क्योंकि रिज्यूम का बहुत ही ज्यादा अच्छा प्रभाव यह होता है कि यदि आपका रिज्यूम दूसरों लोगों से बेहतर हैz तो आपको नौकरी मिलने के भी ज्यादा Chance होते हैं, अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Resume Kya Hota Hai
- CSC Kya Hai? CSC Center Kaise Khole
- Custom Officer Kaise Bane? Eligibility For Custom Officer
- DGP Kya Hota Hai DGP Kaise Bane
- Doctor ( MBBS ) Kya Hai? MBBS Doctor Kaise Bane
Types Of Resume In Hindi
रिज्यूम कितने प्रकार के होते है चलिये इसके बारे मे जानते है –
Chronological Resume –
इसका हिंदी भाषा में मतलब होता है “कालानुक्रमिक”, इसे हम आसान भाषा में तिथिनुसार भी समझ सकते है. इस Type के रिज्यूम Work Experience और Designation पर जोर देते है, और पहले से ही कार्य कर रहे कर्मचारियों के द्वारा बनाये जाते है. यदि आप Fresher है तो आपके लिए इस रिजूम को बनाने का कोई फायदा नही होता है,
इस Resume का Design Employ’s के Work Experience तथा Currently Working Designation को सबसे ऊपर लिखा जाता है. इसके पश्चात क्रमानुसार Previous Work तथा Designation को Describe किया जाता है. इस Resume के Design के आधार पर ही इस रिज्यूम का नाम क्रोनोलॉजिकल रिजूम पड़ा है.
- न्यूटन का सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त Newton’s Law of gravitation in Hindi
- न्यूटन के गति के 3 नियम Newton laws of Motion in Hindi
- बीबीए कोर्स क्या है बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
- हिन्दी निबन्ध कैसे लिखे Hindi Nibandh Essay Kaise Likhe
Functional Resume –
यह रिज्यूम Skill-Based Resume होता है. व्यक्ति अपनी Professional Qualification तथा Course’s को पद के हिसाब से छांटकर लिखते है, और Employer तथा पद के लिए Relevant Achievement पर जोर दिया जाता है.
इस रिज्यूम का सबसे अधिक इस्तेमाल New Industries में जाने वाले Job Seeker करते है. ज्यादातर वह लोग जो Carrier में Gap लेते है. इसके अतिरिक्त किसी खास Skill को दिखाने के लिए भी इस रिजूम का इस्तेमाल किया जाता है.
- Railway Ki Taiyari Kaise Karein in Hindi (How to Clear the exam of Railway In Hindi )
- RAS क्या है आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने?
- RTO Officer Kaise Bane? Eligibility For RTO Officer in Hindi
- School Me Government Teacher Kaise Bane
Combination Resume –
ज्यादातर सभी Resume Specialist एक सलाह जरूर देते है कि अपना रिज्यूम हमेशा एंपलॉयर्स और पद के अनुसार ही बनाना चाहिए. ये बात 100% प्रतिशत Combination Resume पर लागु होती है.
इसे हिंदी भाषा में Mixed Resume भी कह सकते है. इस रिज्यूम में Work Experience भाग Chronological Resume से लिया जाता है और Skill एवं Professional Qualification को दिखाने के लिए Functional Resume के Format को इस्तेमाल किया जाता है
इस प्रकार एक कॉम्बिनेशन रिज्यूम में दो रिज्यूम के गुण सम्मिलित हो जाते है. इस प्रकार के रिज्यूम सामान्य रिज्यूम से थोड़े अलग दिखने के लिए Design किए जाते है
यदि आप Fresher है, आपके पास Work Experience नहीं है या आप अभी-अभी Graduate हुए है, तो Functional Resume आपके लिए एक Best Choice है, हम नए स्ट्डेंट्स को इसी रिज्यूम को बनाने के लिए सलाह देते हैं।
- Cricketer Kaise Bane? Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare? How To Become Cricketer
- DSP Kaise Bane? How to Become DSP Officer in Hindi
- ED Kya Hai ED Kaise Kaam Karta Hai
- IAS Officer Kaise Bane? ( How To Become IAS Officer )
- IPS Officer Kaise Bane? IPS Officer Kya Hai
Digital Resume –
21वीं सदी Digital है. हमारे देश की सरकार भी अपने सभी काम E-Governance के माध्यम से करवा रही है, तो नॉर्मल व्यक्ति को ना चाहते हुए भी डिजिटल होना ही पड़ेगा, इसलिए डिजिटल रिज्यूम का महत्व भी बढ़ जाएगा
अब हमारा आपसे एक प्रश्न है क्या आप यह जानते है, की Digital Resume Kya Hota Hai, Digital Resume Kaise Bnate Hai ? तो चलिए, हम आपको बता देते हैं, कि एक Digital Resume Kya Hota Hai,
Internet के माध्यम से जिस रिज्यूम को बनाया जाए, उसे हम डिजिटल रिज्यूम कहते है, यह रिज्यूम Soft Copy में ही होता है, इस रिज्यूम को Hard Copy पर Print के लिए नहीं बनाया जाता है.
डिजिटल रिज्यूम को Web Technology की भाषाओं के द्वारा लिखा जाता है जैसे की HTML, CSS आदि, जिसे एक विशेष Web Address भी दिया जाता है, इसे हम Resume URL भी कहते है, कोई भी व्यक्ति इस Resume URL के द्वारा Digital Resume को Access कर सकता है
आपकी Social Media Profile तथा Personal वेबसाईट भी एक तरह का Digital Resume है।
- English Alfabet Abcd in Hindi बच्चो के लिए Abcd का अक्षर ज्ञान
- English Bolna Kaise Sikhe ( How To Learn To Speak English )
- Forest Guard Kya Hota Hai? Forest Guard Kaise Bane?
- Google Me Job Kaise Paye Google Me Nokri Karne Ke Liye Kya Kare
Mobile Me Resume Kaise Banaye
यदि आप मोबाइल फोन में रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो हम आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं, जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से खुद ही अपने मोबाइल में रिज्यूम बना पाएंगे, इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे Resume Format मिल जाएंगे, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फोटो को डाउनलोड करके अपना रिज्यूम बना सकते हो, इस एप्लीकेशन का नाम है CV Maker App, चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
- CV Maker App आपको बड़ी ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी इस एप्लीकेशन को आप इंस्टॉल कर लीजिए .
- जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेंगे, और यह एप्लीकेशन ओपन होगी तो शुरुआत में आपको थोड़े बहुत ऑप्शन मिलेंगे उनमें से आपको Create Resume के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपसे आपके बारे में इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी जो कि आप अपने रिज्यूम में लिखना चाहते हैं, फिर आपको उन सभी इंफॉर्मेशन को सही से लिख देना है, जैसे कि आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, आपकी Qualification और आपका Previous Experience आप की हॉबी सब Basic Information आप से पूछी जाएंगी
- उसके बाद अगले पेज पर आपसे आपकी Personal Information पूछी जाएगी जैसे कि Date Of Birth, Marital Status, Nationality, Language आपको यह सब जानकारी भरने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- फिर आपको ऑप्शन मिलेगा फोटो सेलेक्ट करने का आप उस पर क्लिक कीजिए यदि आप फोटो उसी समय कितना चाहते हैं तो उस समय भी खींच सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अपने मोबाइल फोन की Gallery बेबी फोटो सेलेक्ट कर सकते हो, फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको Generate Resume के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- फिर आप को Resume Templates के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और वहां पर आपको रिज्यूम के बहुत सारे फॉर्मेट मिलेंगे आपको अपनी इच्छा के अनुसार वहां से Resume Format सिलेक्ट कर लेना है।
- अब आपको रिज्यूम डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है, तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे आप रिज्यूम को Word File मैं डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कीजिए अन्यथा PDF मैं डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपका Resume तैयार है, और आपके फोन में सेव हो जाएगा, फिर आप उस रिज्यूम का Print Out किसी भी Cyber Cafe से निकलवा सकते हैं।
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
- CEO Kya Hota Hai? CEO Kaise Bane ( How To Become CEO In Hindi )
- Civil Engineer Kaise Bane ( Civil Engineer Kya Hota Hai)? Qualification For Civil Engineer
- College Professor Kaise Bane? ( How To Become Collage Professor In Hindi )
Computer Me Resume Kaise Banaye
Computer Me Resume Banane Ke Liye वैसे तो बहुत सारे Software होते हैं, जिनमें से कुछ सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक भी होते हैं उनमें बस आपको इंफॉर्मेशन भरनी होती है और फिर रिज्यूम फॉर्मेट सिलेक्ट करना होता है फिर उसके बाद रिज्यूम डाउनलोड हो जाता है ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे भी होते हैं जिनमें आपको रिज्यूम खुद ही बनाना होता है जैसे कि MicroSoft Word, बहुत ही प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर है रिज्यूम बनाने के लिए, ज्यादातर रिज्यूम बनाने के लिए इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, इस सॉफ्टवेयर में रिज्यूम बनाना बहुत ही आसान होता है, कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस Software में बड़ी आसानी से रिज्यूम बना सकता है.
- Pilot Kaise Bane? Pilot Banne Ke Liye Kya Kare?
- Police Inspector Kaise Bane? Police Ki Training Kaisi Hoti Hai
- Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?
- Professional Photographer Kaise Bane? Photography Me Carrier Kaise Banaye
Resume बनाने के लिए यह भी बहुत जरूरी होता है कि आपको एक अच्छे Format का चयन करना होता है, जिसमें आपको रिज्यूम बनाना है, आपको एक ऐसे Resume Format को चुनना पड़ता है जो कि Latest Format है.
MS Word में रिज्यूम बनाने के लिए हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं आप इसको Follow कर के भी अपना एक अच्छा रिज्यूम बना सकते हैं :-
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Google Chrome को Open कीजिए, इसके बाद यहां पर आपको लिखना है Download Latest Format Of Resume फिर आपके सामने काफी सारे ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे इसमें से आपको Latest Resume‘s के ऑप्शन पर क्लिक करना है
फिर आपको यहां पर बहुत सारे Resume Format मिल जाएंगे, यहां से आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी Resume Format को Word File मैं डाउनलोड कर लीजिए
फिर जब रिज्यूम फॉरमैट डाउनलोड हो जाएगा तो उसके बाद आपको इस रिज्यूम फॉरमैट को Word में Open करना है, अब Resume Format आपके सामने हैं, अब आप इसको Edit भी कर सकते हैं
अब इस रिज्यूम फॉरमैट मैं आपको अपनी सभी Detail’s Fill करनी है जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, आपके घर का एड्रेस तथा आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन और क्वालिफिकेशन इसके अतिरिक्त यदि आपको किसी कंपनी में Work Experience है तो वह भी आप लिख सकते हैं, इसके साथ-साथ आप किसी भी Heading को डिलीट करना चाहते हैं तो अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं और आप यदि कोई Heading Add करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
इस प्रकार कंप्यूटर में आपका रिज्यूम बन जाएगा फिर आप इसको Save कर लीजिए, और फिर किसी भी Cyber Cafe से आप इसका Print Out निकलवा सकते हैं, इसके अतिरिक्त यदि आप अपना यह Resume किसी को ऑनलाइन Send करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं, जैसे कि अगर आपको किसी की Email Id पर यह Resume भेजना हो या फिर किसी को Whatsapp करना हो तो आप कर सकते हैं।
अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Computer Me Resume Kaise Banaye.
- Anganwadi Worker Kaise Bane? Eligibility For Anganwadi Worker in Hindi
- Bank Me Job Kaise Paye? Bank Me Nokri Ke Liye Kya Kare
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
Resume Banane Ke Liye Tips
यदि आप एक अच्छा रिज्यूम बनाना चाहते हैं ताकि आपको जल्दी से नौकरी मिल जाए तो आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि :-
सबसे पहले तो आपको यह बात ध्यान में रखनी होती है, कि आप जिस नौकरी के लिए रिज्यूम बना रहे हैं, उस नौकरी के बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए, उदाहरण के लिए यदि आप किसी भी कंपनी में Supervisor पद के लिए रिज्यूम बना रहे हैं तो आपको यह भी अच्छे से पता होना चाहिए, की Supervisor का कंपनी में क्या काम होता है।
यदि आप रिज्यूम में यह लिख रहे हैं कि आपको किसी कंपनी में किसी तरह के काम का एक्सपीरियंस है, तो आप पहले यह अच्छे से सुनिश्चित कर लें कि आपको उस काम के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए और यदि आपसे Interview में पूछा जाए कि आपने उस कंपनी में क्या काम किया है, तो आप उस काम के बारे में बताने में सक्षम होने चाहिए, किसी भी प्रकार का Fake Experience आपको अपने Resume में नहीं लिखना चाहिए।
यदि आप अपने किसी दोस्त के साथ किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए गए हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप और आपके दोस्त एक जैसा रिज्यूम ना बनवाएं इससे भी आपके ऊपर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
- Judge Kaise Bane? Eligibility For Judge In Hindi
- Loco Pilot Kya Hai? Loco Pilot Kaise Bane? (What is Loco Pilot In Hindi)
- NSG Commando Kaise Bane NSG Commando Banne Ke Liye Qualification
कभी भी आप अपने रिज्यूम में अपने बारे में कोई ऐसी बात ना लिखें जिसके बारे में आपको खुद को ही ना पता हो।
एक अच्छा रिज्यूम बनाते समय आपको यह ध्यान में रखना होता है, कि कहां पर है कौन सा अक्षर Capital आना है, और कौन सा अक्षर Bold होना है, अपनी खुद की मर्जी से ही कोई भी अक्षर छोटा या बड़ा ना करें सबका Standard Size ही रखें क्योंकि इस बात का भी गलत प्रभाव पड़ता है, Resume लेने वाला यह सोचता है कि इसको तो रिज्यूम भी अच्छे से बनाना नहीं आता यह काम कैसे अच्छे से कर लेगा।
- SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare How To Prepare For SSC Exam
- आर्किमिडीज का सिद्धांत क्या है Archimedes Principle in Hindi
- इंजीनियरिंग (Engineering) क्या है? और Engineer Kaise Bane?
- एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer) कैसे बने? SDO Officer Kaise Bane
Difference Between Resume And CV In Hindi
Resume और CV ये दो Word एक-दूसरे के लिए प्रयोग किए जाते है, क्योंकि इन दोनों Word’s को हमारे द्वारा एक ही मान लिया गया है।
परंतु ये दोनों शब्द एक दूसरे से अलग-अलग है, और इन दोनों के अर्थ तथा उद्देश्य भी अलग-अलग होते हैं।
CV का मतलब Curriculum Vitae होता है, मतलब की जीवन-क्रम. और रिज्यूम में Professional तथा Educational Qualification को Describe है।
रिज्यूम और सीवी दोनों को New Job को ढूँढ़ने के लिए ही बनाए जाते हैं, परंतु कुछ अच्छी University’s में एडमिशन लेने से पहले भी आपसे रिज्यूम मांगा जाता है. Resume’s को सभी इंडस्ट्रीज में मांगा जाता है. जबकि सीवी केवल Educational, Science, Law (लॉ) तथा Medical Industries में मांगा जाता है।
एक रिज्यूम ज्यादा से ज्यादा दो Pages पर बनाया जाता है, परंतु सीवी की लंबाई आमतौर पर 4 Pages तक हो सकती है।
हमें उम्मीद है कि आपको आज की पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी l इस लेख के माध्यम से हमने आपको रिज्यूम से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि Resume Kaise Banaye , Resume Kitne Types ke hote के बारे में बताया है यदि आपको पोस्ट से संबंधित कुछ भी सुझाव देना है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट जरूर कीजिएगा अगर पोस्ट अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना l
और भी विभिन्न प्रकार के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :–
- CBI Officer Kaise Bane? CBI Officer Kya Hota Hai, Eligibility For CBI Exam
- CCC Course Kya Hai और CCC Course Kaise Kare In Hindi?
- ओम का नियम क्या है Ohms Law in Hindi
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने? (How To Become VDO Officer in Hindi)