HomeExam Preparationप्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने फोटोग्राफी मे कैरियर कैसे बनाए - Photographer Kaise...

प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने फोटोग्राफी मे कैरियर कैसे बनाए – Photographer Kaise Bane

आज हम बात करने वाले हैं Photography के बारे में की Photographer Kaise Bane, Photographer Banne Ke Liye Eligibility, Photography Me Carrier Kaise Banaye, Photography Kya Hai, Quality To Become a Photographer In Hindi, Qualification For Photography, Professional Photographer Kaise Bane आज हम आपको इन सभी के बारे में विस्तार से बताएंगे और यदि आप Photography मैं अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहिएगा तभी आपको अच्छे से समझ आ पाएगा कि Photographer Kaise Bane,

आप सभी भली-भांति जानते हैं कि आज के समय में फोटोग्राफी एक शौक तो है, ही है, हर किसी का परंतु शौक के साथ साथ आजकल के युवा इस फील्ड में अपना अच्छा केरियर बनाने की सोच लेते हैं, क्योंकि फोटोग्राफी में Scope भी बहुत अधिक है, जो लोग बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, और वह फोटोग्राफर बनना चाहते हैं, तो आज यह पोस्ट हम उन्हीं के लिए लेकर आए हैं, तो चलिए शुरू करते हैं हमारी यह पोस्ट-

Photography Kya Hai What Is Photography In Hindi

Professional Photographer Kaise Bane Photography Me Carrier Kaise BanayePhotography खुद को Expressed करने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है. Photography करने से व्यक्ति अपने अंदर छुपी हुई कला और रचनात्मक (Creative) अभिव्यक्ति (Expression) को बाहर निकालता है.कुछ लोग तो अपने इस शौक के लिए बचपन से ही Photography का काम शुरू कर देते हैं, उन लोग के लिए Photography की (Field) में अच्छा करियर बनाने का विकल्प है.

फोटोग्राफी कैरियर बनाने के लिए एक ऐसी फेल है जहां व्यक्ति को अपने कैमरे में अच्छी-अच्छी तस्वीरें कैद करना या फिर उन सभी फोटोस की मूवमेंट को दुनिया के सामने लाने का काम होता है.

आज के समय में हर एक फंक्शन में एक अच्छे फोटोग्राफर की आवश्यकता होती है, चाहे फंक्शन छोटा हो या फिर बड़ा हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता परंतु फोटोग्राफी तो हर कोई कर आते ही हैं,

इसके अतिरिक्त जब कोई व्यक्ति मॉडल बनना चाहता है तो वह Portfolio कराता है, इसके लिए भी एक अच्छे फोटोग्राफर की आवश्यकता होती है, और आप निश्चिंत रहिए फोटोग्राफर की फील्ड में आज के समय में बहुत अच्छा कैरियर है.

आज के समय में बहुत ऐसे प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं जिनको पूरी दुनिया जानती है जैसे कि:- 

 

  • Steve McCurry
  • Lee Jeffries
  • Jimmy Nelson
  • Rehahn
  • Eric Lafforgue
  • Raghu Rai ( Delhi )
  • Arjun Mark ( Mumbai )

ऐसे और भी बहुत प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं जो इस दुनिया के लिए एक मिसाल है, आप इन सभी फोटोग्राफर के बारे में गूगल पर जान सकते हैं, कि यह कितने ज्यादा अच्छे फोटोग्राफर हैं और इसी के कारण यह है पूरी दुनिया में मशहूर है, यह सभी फोटोग्राफर आज पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं तो इसका कारण सिर्फ यही है, कि यह सभी लोग अपनी फोटोग्राफी से पूरी दुनिया के सामने नई नई चीजें लाते रहते हैं, और इनका फोटोग्राफी का तरीका कुछ अलग ही है, इसीलिए आज यह है इतना प्रसिद्ध है.

Good Quality To Become a Photographer ( अच्छे फोटोग्राफर में क्या गुण होते हैं)

सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर बनना चाहते हैं, तो आपके अंदर बहुत अधिक धैर्य होना चाहिए क्योंकि Photography एक ऐसी फील्ड है, जिसमें आपको तुरंत ही सफलता नहीं मिलती यदि आपको एक सफल फोटोग्राफर बनना हैतो यह धीरे-धीरे ही संभव हो पाता है,

क्योंकि Photography के क्षेत्र में आप अपने अनुसार कार्य नही कर सकते. इस फील्ड में कदम रखने के पश्चात आपको काफी बार खूंखार जंगल में भी Photography करनी पड़ सकती है, और Photography के नए-नए Tool’s और Lence’s से आप को खुद को अवेयर रखना होता है,

आप भली-भांति जानते हैं कि आजकल टेक्नोलॉजी का युग है, और नई नई टेक्नोलॉजी मार्केट में आती रहती हैं, इसी प्रकार ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी भी मार्केट में आती रहती हैं, जिनसे एक फोटोग्राफर को काफी फायदा हो सकता है.

आपको एक सही फोटो खींचने के लिए एक सही एंगल का चुनाव करना आना चाहिए यह बहुत जरूरी है, अच्छी फोटो खींचने के लिए इंतजार भी एक इस फ़ील्ड का एक अहम हिस्सा है, जैसे कि आप जानते होंगे अमेरिका के एक फोटोग्राफर ने एक Black Leopard की फोटो खींचने के लिए 3 साल तक उसका पीछा किया, उसके बाद ही वह उसकी फोटो खींच पाया, और दुनिया को दिखा पाया।

एक बेहतरीन तथा Wild Life Photographer के लिए बहुत जरूरी है, की Photographer प्रकृति की सुंदरता की सही ढंग से पहचान कर सके।

Photography Is Appealing Career ( फोटोग्राफी में एक शानदार कैरियर है )

यदि आप बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, और फोटोग्राफी में ही आप अपना एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपको इसी फील्ड में रहना चाहिए क्योंकि इस फील्ड में आपको सफलता मिलने में 6 साल से 7 साल भी लग सकते हैं,

परंतु यह बात तो तय है कि आपको सफलता मिलेगी ही मिलेगी, आपको किसी के भी कहने पर इस बिल से बाहर नहीं निकलना चाहिए आप सभी जानते हैं, कि आज के समय में फोटोग्राफर की कितनी ज्यादा Demand जगह चाहे कोई भी हो. 

फोटोग्राफर की आवश्यकता हर एक जगह पर पड़ती है, इसीलिए यदि आपने यह सोच लिया है कि हमें फोटोग्राफी नहीं कैरियर बनाना है, तो आप निश्चिंत रहिए आपका कैरियर फोटोग्राफी में अवश्य बनेगा, परंतु कुछ समय अवश्य लगेगा आपको हार बिल्कुल नहीं माननी चाहिए दो-तीन बार आप आप सफल भी होंगे, परंतु यदि प्रयास करते रहेंगे तो आपको सफल होने से भी कोई नहीं रोक सकता.

Qualification For Photographer Photographer Banne Ke Liye Qualification?

एक Professional Photographer बनने के लिए बहुत सारे Photography Courses हां जो आप कर सकते हैं परंतु इन सभी कोशिश को करने के लिए आपकी योग्यता कम से कम 12वीं होनी चाहिए यदि आप 12वी पास है तो इन सभी कोर से स्कोर कर सकते हैं चलिए जानते हैं Professional Photographer Kaise Bane.

Professional Photographer Kaise Bane ( How To Become a Professional Photographer )

यदि आप एक Professional Photographer बनना चाहते हैं तो हम आपको यह बता दें की Professional Photographer बनने के लिए आपको एक Best PhotoGraphy Collage का चयन करना होता है, परंतु Best Photography Collages सिर्फ और सिर्फ आपको बड़े शहर में ही मिल सकते हैं बड़े शहर जैसे कि दिल्ली मुंबई बैंगलोर कोलकाता चंडीगढ़ आदि शहरों में आपको अच्छे कॉलेज एस मिल सकते हैं,

जहां से आप Photography Courses कर सकते हैं हम आपको फोटोग्राफी के कुछ कोर्स के बारे में बता देते हैं जिसके अनुसार आप चयन कर सकते हैं कि आप एक Professional Photographer बनने के लिए कौन सा कोर्स करें.

 

  • Fashion Photography
  • Wedding Photography
  • Event Photography
  • Portrait Photography
  • Product Photography
  • Fine Art Photography
  • Architectural Photography
  • Travel Photography
  • Advertising & Lifestyle Photography
  • Photo journalism
  • Pet Photography
  • Sports Photography
  • Aerial Photography
  • Scientific Photography
  • Film Photography
  • Skills For Photography

यह सभी फोटोग्राफी कोर्सेज हैं, आप इनमें से किसी भी कोर्स का अपनी इच्छा के अनुसार चयन कर सकते हैं, चलिए अब हम जानेंगे Best Photography Collages के बारे में.

Best Photography Collages In India

अब हम आपको फोटोग्राफी के कुछ ऐसे कॉलेजेस बताने जा रहे हैं, जो हमारे भारत में स्थित हैं, और आप वहां से फोटोग्राफी के यह सभी Course से आसानी से कर सकते हैं.

  • Miranda House University Of Delhi
  • Jawaharlal Nehru Technological University (JNTU)
  • Asian Academy Film and Television ( Noida )
  • NID (National Institute of Design) Ahmadabad
  • ( IIDAA ) The Indian Institute of Digital Art & Animation (Karnataka )
  • ( CHIP)  Creative Hut Institute of Photography ( Kerala )

यह सभी भारत में Best Photography Collages है ऐसा नहीं है कि इनके अतिरिक्त भारत में फोटोग्राफी कॉलेजेस नहीं हैं इनके अतिरिक्त भी भारत में काफी अधिक फोटोग्राफी कॉलेजेस हैं परंतु यह सभी कॉलेजेस जिनके नाम हमने आपको बताए हैं यह सभी प्रसिद्ध और बहुत ही अच्छे कॉलेज इस हैं, वैसे छोटे-मोटे फोटोग्राफी के कॉलेज तो आपको अपने शहर में या फिर दूसरे शहर में भी मिल जाएंगे,

परंतु उनको ले जिसमें आपको फोटोग्राफी अच्छे से नहीं सिखाई जाएगी एक फोटोग्राफी कोर्स हम उसको बोलते हैं, जिसमें आपको फोटोग्राफी से संबंधित हर एक चीज सिखाई जाए, और कोर्स के दौरान आपकी ट्रेनिंग भी कराई जाए ताकि आपको और भी ज्यादा अभ्यास हो सके,  फोटोग्राफी कोर्सेज करने के लिए अब हम जानेंगे Photography Caurse Ki Fees Kitni Hoti Hai.

Fees Of Photography Collages ( फोटोग्राफी कॉलेजेस की फीस कितनी होती है )

यह प्रश्न सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है कि यदि आप Professional Photographer बनना चाहते हैं, तो कितना खर्चा आ सकता है, यदि हम बात करें इसकी तो हम आपको बता दें कि सभी कॉलेज मैं Photography Course Ki Fees अलग-अलग होती है, कुछ ऐसे कॉलेजेस भी हैं जो आपको 1 लाख रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए फीस में ही फोटोग्राफी का कोर्स करा देते हैं,

परंतु हम आपको यही राय देंगे कि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए एक सही कॉलेज का चयन करें, आप यह मान कर चलिए कि यदि आप एक अच्छे कॉलेज से फोटोग्राफी का कोर्स करते हैं, तो आपकी फीस कम से कम ₹350000 से लेकर ₹450000 तक हो सकती है.

Photographer Ki Salary Salary Of Professional Photographer In Hindi

यदि हम बात करें कि फोटोग्राफर को कितनी सैलरी मिल सकती है, तो हम आपको बता दें कि जब आप फोटोग्राफी का कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आपको किसी अच्छे फोटोग्राफर के पास रहकर Internship लेनी होती है,

और उस Internship के दौरान आपको ₹8000 से लेकर ₹10000 तक मिल सकते हैं, परंतु जब आप एक Professional Photographer बन जाते हैं तो आपकी सैलरी लाखों में होती है एक Professional Photographer Ki Salary ₹150000 से लेकर ₹250000 भी हो सकती है.

परंतु एक फोटोग्राफर की सैलरी इस बात के ऊपर निर्भर करती है, कि वह कितनी अच्छी फोटोग्राफी कर लेता है, यदि आप शुरुआत में ही एक अच्छी फोटोग्राफी करना सीख जाते हैं, तो आपको शुरुआत में ही अच्छा वेतन भी मिल सकता है,

यदि आप अपनी अच्छी फोटोग्राफी के बल पर प्रसिद्ध हो जाते हैं, तो उसके पश्चात आप अपना खुद का Photo shoot ऑफिस भी खोल सकते हैं, तो बहुत सारे लड़के और लड़कियां जो मॉडल बनने से पहले शुरुआत में पोर्टफोलियो करवाते हैं, वह सभी पोर्टफोलियो कराने के लिए आपको ही चुनेंगे.

और इसके अतिरिक्त यदि आप फोटोग्राफी के लिए बॉलीवुड या फिर पंजाबी मूवी आदि के लिए चुन लिए जाते हैं, तो फिर तो आप बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं, फिर तो आप आसानी से महीने के तीन से ₹400000 भी कमा सकते हैं.

आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट काफी इंटरेस्टिंग लगी होगी, इस पोस्ट के द्वारा आपने आज यह जाना की Professional Photographer Kaise Bane, Best Photography Courses, Best Photography Collages, Fees Of Photography Course, Salary Of Professional Photographer यदि अब भी कोई ऐसा सवाल है, जिसका जवाब आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से ना मिला हो, तो यह सवाल आप हमसे कमेंट सेक्शन में भी पूछ सकते हैं, हम आपको उस सवाल का जवाब अवश्य देंगे।

और भी विभिन्न प्रकार के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :– 
शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories