पायलट कैसे बने इसकी तैयारी कैसे करे – Pilot Kaise Bane

0

आज हम बात करने वाले हैं की Pilot Kaise Ban Sakte Hai, Pilot Kaise Bane, Pilot Kya Hota Hai, Pilot Banne Ke Liye Qualification, Pilot Ki Salary, How To Become Pilot In Hindi आज हम आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताएंगे और हम आपको बहुत ही सरल भाषा में आज समझाने वाले हैं कि Pilot Kaise Bane.

जैसा कि अपने जीवन में हर किसी का एक सपना होता है, कि वह इंजीनियर बने डॉक्टर बने या फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बचपन से ही शौक होता है, हवाई जहाज का और वह बचपन से ही मन में ठान लेते हैं, कि उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद Pilot Banna Hai, छात्र बचपन से ही सोच तो लेते हैं, कि उन्हें बड़े होकर पायलट बनना है,

परंतु उनको सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण उनका यह सपना सपना ही रह जाता है इसीलिए आज हम यह पोस्ट लेकर आए हैं, ताकि इस पोस्ट के द्वारा हम आपको पायलट से संबंधित सब कुछ बता सके परंतु आपसे निवेदन है, कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहिएगा तभी आपको सही जानकारी मिल पाएगी और सब कुछ आसानी से समझ आ जाएगा

एक बेहतर पायलट बनना बहुत ही मुश्किल बात है, पायलट बनने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होती है, क्योंकि एक पायलट के ऊपर पूरे जहाज की जिम्मेदारी होती है अब जहाज में जितने भी लोग बैठे होते हैं चाहे वह 200 हो चाहे 300 हो उन सब की जिम्मेदारी पायलट की ही होती है, इसीलिए आपको एक परफेक्ट पायलट बनना होता है, पायलट भी अलग-अलग होते हैं एयर फोर्स में अलग पायलट होते हैं, और जो आमतौर पर Domestic या International Flight’s उड़ाते हैं वह Commercial Pilot होते हैं, आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि Commercial Pilot Kaise Bane, चलिए अब हम सबसे पहले जानते हैं कि Eligibility Criteria For a Pilot.

Pilot Banne Ke Liye Qualification? ( Eligibility For Pilot In Hindi )

Pilot Kaise Bane Pilot Banne Ke Liye Kya KarePilot बनने के लिए आपको दसवीं कक्षा के पश्चात 11वीं कक्षा में नॉन मेडिकल लेना होता है और नॉन मेडिकल से ही 12वीं कक्षा आपको करनी होती है,

12वीं कक्षा में कम से कम आपके 55% अंक होना बहुत जरूरी है तभी आप पायलट बनने की सोच सकते हैं, और आप भारत के नागरिक होने चाहिए,

आप की लंबाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए, और आपकी आंखों की नजरें बिल्कुल भी कमजोर नहीं होनी चाहिए, आपका Eye Vision बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए, पायलट की नौकरी में आंखों की रोशनी का सही होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है, क्योंकि एक पायलट के ऊपर जहाज में मौजूद सभी लोगों की जिम्मेदारी होती है, यदि पायलट को सामने का कुछ नहीं दिख रहा या फिर प्लेन को लैंडिंग करते हुए कोई दिक्कत आ जाए, तो उसके कारण सवारियों की जान भी जा सकती है, इसीलिए पायलट शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

Pilot Kaise Bane? Pilot Banne Ka Tarika

सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा Non Medical सब्जेक्ट से पास करनी होती है, जिसमें आपको Physics, Chemistry, Math आदि सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है,

आपको इंग्लिश भाषा बहुत अच्छे से आनी चाहिए क्योंकि पायलट बनने के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि आपको इंग्लिश भाषा आती हो, इंग्लिश भाषा बोलना इसीलिए जरूरी है, की आप पायलट बनने के पश्चात एक देश से दूसरे देश में भी जहाज को लेकर जाते हैं और जो इंग्लिश भाषा है, वह सभी देशों की Common Speaking Language है, जैसा कि आप जानते हैं सभी देशों की भाषाएं अलग अलग हैं, परंतु जो इंग्लिश भाषा है उसका ज्ञान सभी को होता है, इसलिए इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना महत्वपूर्ण बात है.

Student Pilot Licence Ke Liye Apply Kare

जब आप 12वी कक्षा पास कर लेते है, इसके पश्चात आपको एक पायलट बन्नी के लिए Student Pilot Licence के लिए अप्लाई करना होता है जिसे हम शॉर्ट फॉर्म में SPL भी कहते है, तो इसके लिए आपको DGCA मतलब कीDirectorate General of Civil Aviation, Government of India के अंतर्गत जो भी कॉलेज है उसमे दाखिला लेना होता है और फिर आपको Enterence Exam को Qualify करना होता है और इसके पश्चात आपको Medical Test भी देना होता है,

Student Pilot Licence के लिए कुछ आवश्यक बाते है, जो आपको पता होनी बहुत जरूरी है – 

  • 12वीं कक्षा में Math सब्जेक्ट होना आवश्यक है, और कम से कम 55% अंक होने आवश्यक है.
  • आपकी उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए, Student Pilot Licence अप्लाई करने के लिए.
  • DGCA मैं एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन दे और उस एंट्रेंस एग्जाम को बात करें, फिर अपनी ट्रेनिंग पूरी करें.

आप मेडिकली फिट होना बहुत जरूरी है, तभी आप पायलट बनने के योग्य होंगे, क्योंकि एक पायलट के ऊपर बहुत ज्यादा लोगों की जिम्मेदारी होती है, यदि पायलट ठीक नहीं होगा तो वह लोगों की जिम्मेदारी नहीं ले पाएगा,

आपके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस होना बहुत जरूरी है, क्योंकि पायलट बनने में बहुत अधिक खर्च आता है, जब आप पायलट बनने की सोच लेते हैं, तो तभी से आपका खर्चा होना शुरू हो जाता है और अंत तक जब तक आप पायलट नहीं बन जाते तब तक आपका खर्चा आता ही रहता है, क्योंकि पायलट बनने के दौरान आपकी ट्रेनिंग भी होती है, और उस ट्रेनिंग के दौरान आप जितनी बार भी अभ्यास के लिए जहाज उड़ाते हैं, तो हर बार आपको जहाज उड़ाने का खर्चा देना होता है और जहाज आप को उड़ाना भी पड़ता है, क्योंकि जितनी बार आप जरूर आएंगे उतना ही आपको ज्यादा ब्यास होगा.

Private Pilot Licence Ke Liye Apply

जब आप SPL ( Student Pilot Licence ) क्लियर कर ले, तो उसके पश्चात आपको PPL ( Private Pilot Licence ) के लिए अप्लाई करना होता है, इसके लिए आपको एक एग्जाम देना होगा और अपनी पायलट बनने की ट्रेनिंग को पूरा करना होगा, परंतु हम आपको एक बात बता दें कि SPL के पश्चात PPL को हासिल करना बहुत ही मुश्किल होता है, इसमें आपको बहुत कठिनाइयों का सामना करना होता है, यदि आप कठिनाइयों को पास कर लेते हैं, तो आपको लाइसेंस मिल जाते हैं.

Commercial Pilot Licence Ke Liye Apply Karre

जब आपके पास स्टूडेंट पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंस आ जाते हैं, तो उसके पश्चात आपको कुछ टेस्ट देने होते हैं और आपके कुछ ट्रेनिंग भी होती है, और इस ट्रेनिंग के पश्चात आपके कुछ टेस्ट होते हैं, यदि आप इन सब को पास कर लेते हैं तो आपको CPL मिल जाता है CPL को हम Commercial Pilot licence कहते हैं, परंतु यहां तक पहुंचना कोई आसान काम नहीं है, आप बड़ी मुश्किलों से यहां तक पहुंचते हैं.

Pilot Job Ke Liye Apply Kare( Apply For Pilot Job )

जब आपके पास Comercial Pilot Licence आ जाता है, तो उसके पश्चात आप Pilot Ki Job के लिए आवेदन दे सकते हैं, आप किसी भी Private Airline Company में आवेदन दे सकते हैं, जैसे कि Indigo, Spicejet, Jet Airways, आप शुरुआत में किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि शुरुआत में आपको अभ्यास की जरूरत होती है, इसलिए आप कोई भी कंपनी ज्वाइन कर लीजिए आपको अच्छा एक्सपीरियंस ही मिलेगा, फिर अच्छा एक्सपीरियंस मिलने के पश्चात आप किसी बड़ी कंपनी में ज्वाइन कर लीजिए.

Airforce Pilot Kaise Bane ( How To Become Airforce Pilot In Hindi )

हम आपको बता दें कि Airforce Pilot बन्ना आप बहुत ही मुश्किल बात है ऐसे बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि वह एयर फोर्स पायलट बने और अपने देश की सुरक्षा करने के लिए Fighter Plane को उड़ाए, Air Force बनने के लिए आपकी योग्यता Commercial Pilot की तरह ही होती है.

Air Force Pilot बनने के लिए अलग-अलग 4 तरीके हैं आप इनमें से कोई भी तरीका अपना सकते हैं एयर फोर्स पायलट बनने के लिए-

 

  • NDA (National Defence Academy)
  • CDSE (Combined Defence Service Exam)
  • SSCE (Short Service Commission Entry)
  • NCC (National Cadet Corps)

[/su_note]

जब आपके पास Commercial Pilot Licence आ जाता है तो उसके पश्चात आप इनमें से किसी भी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं परंतु यह परीक्षाएं बहुत ही ज्यादा कठिन होती हैं आप इन चार परीक्षाओं में से किसी भी परीक्षा को पास करके AirForce Pilot बन सकते हैं.

जब आपके पास Commercial Pilot Licence आ जाएगा, तो उसके पश्चात आगे के रास्ते आपके लिए खुद ही खुल जाएंगे आपको उसमें भी पता चल जाएगा, कि Airforce Pilot Kaise Bante Hai यदि आपके अंदर एयरफोर्स पायलट बनने की काबिलियत होगी, तो आप बन जाएंगे नहीं तो कमर्शियल पायलट तो आप बन ही जाएंगे.

Pilot Banne Ke Liye Fees ( Pilot Course Ki Fees )

यदि आप पायलट बनना चाहते हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा, कि पायलट बनने में कितना खर्चा आ सकता है, तो हम आपको बता दें कि पायलट बनने हैं, 20 लाख से 25 लाख तक आसानी से खर्चा आ जाता है इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे खर्चे होते हैं, जैसे कि आप ट्रेनिंग के दौरान जितनी बार भी प्लेन उड़ाते हैं, तो हर बार आपको पैसे देने होते हैं, और अच्छा पायलट बनने के लिए प्लेन तो आपको ट्रेनिंग के दौरान बार-बार उड़ाने ही पड़ते हैं, इसीलिए आप मान कर चलिए की पायलट बनते बनते आपका पूरा खर्चा 35 लाख रुपए के आसपास तो आ ही जाता है,

इसके अतिरिक्त Pilot Ki Fees एक अच्छे कॉलेज के ऊपर भी निर्धारित करती है कि कॉलेज किस प्रकार का है, हम तो आपको यही कहेंगे कि यदि आप पायलट बनना ही चाहते हैं, तो अच्छे से अच्छे कॉलेज का चयन करें पायलट बनने के लिए क्योंकि यदि आप एक बार पायलट बन जाते हैं, तो आपने जितने भी पैसे लगाए हैं वह खुद ही पूरे हो जाते हैं.

Pilot Ki Salary

यदि आप Private Airline मैं पायलट है, तो आपकी सैलरी ₹90000 से लेकर50 लाख रुपए तक हो सकती है, इसके अतिरिक्त जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता रहता है तो आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है, हम आपको एक बात बता दें कि पायलट को सैलरी के अतिरिक्त भी बहुत फायदे होते हैं, जैसे कि यदि पायलट खुद Flight मैं ट्रैवल करता है, या फिर अपनी फैमिली के साथ Flight मैं ट्रैवल करता है तो वह निशुल्क यात्रा कर सकता है, उदाहरण के लिए जैसे कि आप Jet Airways Airline कंपनी में Pilot है तो आप इस एयरलाइन में खुद ही अपनी फैमिली के साथ निशुल्क ट्रेवल कर सकते हैं.

और यदि हम बात करें कि Airforce Pilot Ki Salary कितनी होती है तो हम आपको बता दें, कि Indian Airforce मैं Captain Ki Salary ₹600000 से लेकर ₹1200000 तक हो सकती हैं, और Senior First Officer Ki Salary ₹350000 तक हो सकती है, First Officer Ki Salary ₹200000 तक हो सकती हैं, इसके अतिरिक्त Junior First Officer की सैलरी ₹50000 से लेकर ₹100000 तक हो सकती है

आशा है कि अब आपको अच्छे से पता लग गया होगा, की Airforce Pilot Kaise Bane, Pilot Kaise Bane, Pilot Course Ki Fees, Pilot Banne Ke Liye Qualification, Eligibility For Pilot, Pilot Ki Salary हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से इन सब सवालों के जवाब दिए हैं, और हमने आपको बहुत ही सरल भाषा में आज इस पोस्ट के द्वारा समझा दिया है, कि Pilot Kaise Bane यदि इसके बावजूद भी कोई ऐसा प्रश्न है, जो आपके मन में है परंतु आपको इस पोस्ट के द्वारा उस प्रश्न का उत्तर नहीं मिला, तो वह प्रश्न आप हमसे कमेंट सेक्शन के माध्यम से भी पूछ सकते हैं।

शेयर करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here