eClubStudy.Com

नौकरी, शिक्षा, करियर टिप्स, अध्ययन सामग्री, नवीनतम सरकारी नौकरियों, परीक्षा की तैयारी, सरकारी नौकरी परीक्षा, उत्तर कुंजी और अधिक अपडेट के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट

Course Exam Preparation कैरियर जॉब और नौकरी पढ़ाई लिखाई शिक्षा

NTT नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कैसे करे – NTT Course Kaise Kare

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही जानकारी देंगे, कि NTT Kya Hota Hai तथा NTT Course Kaise Kare और NTT Course Ke Fayde और इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि NTT Course Ke Liye Yogyata तथा NTT Course Ki Fees Kitni Hoti Hai और  NTT Ke Baad Kya Kare? NTT Course Ke Baad Job Option? NTT Ke Baad Kitni Salary Milti Hai?

जैसे कि बहुत से लोगों को शौक होता है कि वह किसी दूसरे लोगों को पढ़ाएं खासतौर पर महिलाओं को यह शौक होता है कि वह छोटे बच्चों को पढ़ाएं इसीलिए वह तरह तरह के कोर्स भी करते हैं जिन्हें करके वह छोटे बच्चों को पढ़ा सकें उसी में से एक कोर्स है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं और उसका नाम है NTT , यह एक कोर्स होता है जो कि ज्यादातर वह महिलाएं करती हैं जो आंगनवाड़ी में नौकरी करना चाहती हैं क्योंकि आंगनवाड़ी में नौकरी करने के लिए इस कोर्स को करना होता है और फिर आंगनवाड़ी में आप 3 साल से 5 साल की उम्र के बच्चों को पढ़ा सकती हैं।

NTT- Nursery Teacher Training Kya Hai – What Is NTT In Hindi

Nursery teacher training Kaise Kare NTT in Hindiयह एक प्राइमरी लेवल का कोर्स होता है| उन छात्रों के लिए डिप्लोमा कोर्स है जो नर्सरी स्तर पर छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं| इस कोर्स को करने का मुख्य उद्देश्य भारत में प्री प्रायमरी के स्तर को काबिल बनाना है |तथा एनटीटी के छात्रों की शिक्षा पद्धति तथा नर्सरी स्तर के विषयो को बेहतर बनाना है| NTT कोर्स सरकार द्वारा चलाया गया है जिससे बच्चों को  अच्छी अजुकेशन मिल सके तथा जिससे बच्चो के अंदर नैतिकता, सिद्धांत, अनुशासन आदि गुण आते हैं| एक अच्छे अध्यापक के अंदर धीरज, उत्साह, ऊर्जा के साथ बच्चों को  शिक्षा देने का जुनून होना चाहिए.

NTT कोर्स की फुल फॉर्म Nursery Teacher Training होती है |यह नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स होता है |इस कोर्स के अंतर्गत प्रायमरी लेवल के बच्चों को पढ़ाने की  ट्रेनिंग दी जाती है| इस कोर्स के अंतर्गत primary लेवल के बच्चे आते है |जिनकी age 3 to 5 year तक होती है | प्राइमरी लेवल के बच्चों को पढ़ाने के लिए एनटीटी कोर्स कराया जाता है| यह 1 वर्ष का कोर्स होता है| जो नर्सरी कक्षा की टीचर बनने के लिए कंपलसरी होता है.

Nursery teacher training course आमतौर पर बड़े शहर जैसे Delhi, Mumbai में ज्यादा प्रचलित है| वैसे तो इस कोर्स को कोई भी कर सकता है | परन्तु ज्यादातर इस कोर्स को महिलाए करती है | अगर आप Pre प्राइमरी कोर्स करना चाहते है तो आपको NTT  कोर्स करना होगा |

Skills for NTT Course In Hindi

छोटे बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं होता है| उन को पढ़ाने के लिए बहुत सी काबलियत का  होना अनिवार्य है|जैसे

1) Patience ( धीरज )

2) Good communication skills ( गुड़  कम्युनिकेशन स्किल्स )

3) Eye for detail (  विस्तार के लिए आंख)

4) Friendly attitude ( फ्रेंडली व्यवहार )

5) Energy and enthusiasm (  ऊर्जा और उत्साह )

6) Passion and liking towards teaching ( शिक्षण के प्रति जुनून और पसंद)

Diploma in Nursery Teacher Training Course Highlights

1)  Diploma level course

2) Course duration – 1 year

3) Semester type exam

4) Eligibility – 12th with 50% marks

5) Admission Process – entrance exam based for college and merit based

6) Course fee – 5000 to 25000

7) Salary – 2 to 3 LPA

8) Job position – Nursery teacher, assistant primary teacher, NTT BED Teacher, home tutor

NTT Course Ke Liye Yogyata – Eligibility criteria for Nursery teacher training course In Hindi

यदि कोई महिला एनटीटी कोर्स करना चाहती है, तो इसके लिए वह महिला कम से कम 12वीं कक्षा पास होने चाहिए और 12वीं कक्षा में कम से कम उस महिला के 50% अंक होना बहुत जरूरी है, परंतु कुछ जातियों की महिलाओं को अंक में छूट दे दी जाती है यदि एससी एसटी जाति से कोई महिला है तो उस महिला को 5% अंकों की छूट दे दी जाती है, और इसके अतिरिक्त यदि कोई महिला विधवा है या फिर तलाकशुदा है तो उस महिला को भी अंकों में छूट दी जाती है।

Admission Process Of NTT Course In Hindi

सभी कॉलेज तथा इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्रोसेस अलग तरह का होता है |यदि आप एनटीटी कोर्स करना चाहते हैं तो किसी में कॉलेज तथा इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से 50% अंकों के साथ पास करनी होगी| कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जिनमें एडमिशन के लिए अपना एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराया  जाता है| तथा कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जिसमें 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर एडमिशन किए जाते हैं|

और हम आपको बता दें कि सरकारी कॉलेज में है एनटीटी कोर्स जब आप करने के लिए आवेदन देते हैं तो उस समय आपके पिछले सभी अंक जुड़ते हैं, और जो महिला विकलांग होती है या फिर विधवा होती है या फिर तलाकशुदा होती है, तो उन महिलाओं को खास तौर पर दाखिले में भी छूट मिलती है इसीलिए इस प्रकार की महिलाएं इस कोर्स को आसानी से कर सकती हैं।

NTT Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Structure Of NTT Course In Hindi

एनटीटी कोर्स की फीस हर जगह अलग-अलग होती है यदि आप किसी छोटे इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स की फीस ₹8000 से ₹12000 तक हो सकती है, और यदि आप किसी बड़े इंस्टिट्यूट से इस कोर्स को करते हैं, तो इस कोर्स की फीस ₹20000 से ₹25000 तक भी हो सकती है परंतु आज के समय में बहुत से कॉलेज ऐसे हैं, जो इस कोर्स को कराने के पश्चात आपकी नौकरी भी लग जाते हैंष इसलिए आप इस कोर्स को करते समय किन बातों का ध्यान रखें, और किसी अच्छे संस्थान से ही इस कोर्स को करें।

यदि सरकारी कॉलेज में से कोई महिला यह कोर्स करती है, तो फीस बहुत ही कम होती है आप मानकर चाहिए कि ₹2000 से ₹5000 तक इस कोर्स की फीस हो सकती है, और विधवा तथा विकलांग महिला को इसमें 50% तक की छूट दी जाती है.

Top College for NTT Course In Hindi

 भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज हैं जैसे आप एनटीटी कोर्स कर सकते हैं ज्यादा एनटीटी कोर्स करने के बाद किसी भी सेक्टर में जॉब पा सकते हैं

1) Bhartiya shiksha parisad, lucknow ( भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ )

2) Bhavans nursery teachers training college, konchi ( पवन सिंह 3 टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कोंची केरला )

3) All India institute of public and physics health sciences, Alipur, delhi ( ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिक्स हेल्थ साइंस, अलीपुर, दिल्ली )

4) Delhi institute of early childhood care and education, New delhi ( दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, न्यू दिल्ली )

5) Kasturba  gandhi nursery teachers  training college, Tamil Nadu ( कस्तूरबा गांधी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, तमिलनाडु )

6) Lal bahadur shastri training institute, Ghaziabad uttarpradesh ( लाल बहादुर शास्त्री ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश )

7) Mahatama gandhi college of education south delhi campus, New delhi ( महात्मा गांधी इंटर कॉलेज ऑफ एजुकेशन  साउथ दिल्ली केंपस,दिल्ली  )

8) All indian institute of education, punjab ( ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, पंजाब )

9) North east frontier technical university, Arunachal pradesh ( नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश )

10) YBN university, Ranchi(  वाई बी एन यूनिवर्सिटी रांची)

Syllabus and subjects For NTT COURSE In Hindi

1) Child methodology (  चाइल्ड मेथाडोलॉजी

2) Child care and health ( चाइल्ड केयर एंड हेल्थ )

3) Child psychology ( चाइल्ड  सायकोलॉजी )

4) Art and craft (  आर्ट एंड क्राफ्ट)

5) Basics of Pre primary education(  बेसिक्स ऑफ प्री प्राइमरी एजुकेशन)

6) Methods of teaching topics and subjects ( मेथड ऑफ टीचिंग टॉपिक्स एंड सब्जेक्ट)

7) Nursery school organisation (  नर्सरी स्कूल ऑर्गेनाइजेशन)

8) Child health (चाइल्ड हेल्थ)

9) Nutrition and community (न्यूट्रिशन एंड कम्युनिटी)

10) practical -viva voice (प्रैक्टिकल  विवा वॉइस)

NTT Course Ke Baad Nokri – Job Option After NTT Course In Hindi

एनटीटी कोर्स करने के बाद बहुत से जॉब ऑप्शन आपको मिल जाते हैं| एनटीटी कोर्स  के बाद आप किसी भी स्कूल में तथा शिक्षण संस्थान में अध्यापक के रूप में कार्य कर सकते हैं| तथा यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी स्कूल में Nursery maneger , Incharge, Assistant pre primary teacher, home tutor  आदि के रूप में आप कार्य कर सकते हैं|  एनटीटी NTT करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट सेक्टर तथा गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं|

Jobs in private sector –

एनटीटी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद कैंडिडेट किसी भी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक के रूप में कार्य कर सकता है तथा कोर्स करने के बाद वह खुद का प्री प्राइमरी स्कूल भी खुल सकता है| NTT  कोर्स करने के बाद आपको प्री स्कूल टीचर तथा प्राइमरी टीचर के रूप में नौकरी मिल जाती हैं|

Jobs in government sector-

NTT कोर्स  कोर्स करने के बाद कैंडिडेट किसी भी सरकारी स्कूल में नौकरी कर सकता है| तथा छात्र किसी भी सरकारी निजी स्कूल में बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं| tatha  हां इसके अलावा बहुत से निजी सेंटर है जहां पर एनटीटी के छात्रों की जरूरत होती है| तथा यहां पर भी कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं|

NTT Course  Ke Baad Salary – Salary Structure After NTT Course In Hindi

एनटीटी कोर्स को करने के पश्चात आपके पास नौकरी के काफी विकल्प होते हैं यदि आप प्राइवेट स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए लगते हैं, तो आपको शुरुआत में ₹8000 से ₹10000 तक है की नौकरी मिल सकती है इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी में छोटे बच्चों को पढ़ाने का कार्य करती हैं तो आपको ₹10000 से ₹12000 तक की नौकरी मिल सकती है और यदि आप किसी Play School मैं छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए लगती है, तो आपको ₹15000 तक की सैलरी भी मिल सकती है, परंतु शुरुआत में तो आपको 8 से ₹10000 से ज्यादा की नौकरी नहीं मिल सकती।

Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको एनटीटी कोर्स से संबंधित हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह बताया है कि TT Kya Hota Hai तथा NTT Course Kaise Kare और NTT Course  Ke Fayde और इसके साथ साथ हमने यह भी जाना कि NTT Course Ke Liye Yogyata तथा NTT Course Ki Fees Kitni Hoti Hai और  NTT Ke Baad Kya Kare? NTT Course Ke Baad Job Option? यदि अब भी आपको एंट्री कोर्स से संबंधित कोई क्वेश्चन पूछना है, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं हम आपको उसका उत्तर जरूर देंगे।

इन पोस्ट को भी पढे :- 

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *