आपको इस post के माध्यम से यह बातएंगे कि। Mobile Engineer Kya Hota Hai , ( What is Mobile Engineer in Hindi ) Mobile Engineer Kaise Bane (How you can become a Mobile Engineer ) और उसके लिए क्या योगयताए होनी चाहिए (Eligibility of Mobile Engineer ), उसका वेतन कितना होता है ,(Salary of a Mobile Engineer In Hindi ) mobile engineering का course कहाँ से करे (From Where you can do this course ) और Mobile engineering से आपके career को कितना support मिलता है (What is scope of Mobile Engineering in making a Carrier )आदि इन सभी बातो की जानकारी आज हम आपको इस post के जरिये प्रदान करेंगे , हम उमीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आएगी और अंत हमारी post को comment और like अवश्य करें।
- Mobile Engineer Kya Hota Hai
- Mobile Engineer Kaise Bane
- Mobile Engineer Ke Liye Qualification
- Mobile Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai
- Mobile Engineering Ka Syllabus
- Mobile Engineer Banne Ka Tarika
Mobile Engineer Kya Hota Hai – (What is Mobile Engineer in Hindi)
Mobile Engineer एक Technical Course है, जिसमें आपको यह सिखाया जाता है कि मोबाइल को कैसे डिज़ाइन किया जाता है , इसके अंदर जितनी भी app है उनको कैसे inbuilt किया जाता है। वर्तमान समय में इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली जा रही है , इसका कारण यह है कि आज Mobile के बिना दुनिया खुद को पिछड़ा हुआ समझती है , आज बच्चे से लेकर हर कोई इसकी Technology से अछूता नहीं है , इसका प्रयोग हर कोई करना चाहता है, और इसके ऊपर सब आश्रित भी है।
इसमें आपको सिखाया जाता है कि किसी भी mobile को कैसे निम्रित अथार्त Develop किया जाता है , इसमें आपको कई प्रकार के Software की जानकारी भी दी जाती है, उन Software को पढ़ाया जाता है कि कैसे आप software की मदद से , अलग अलग mobiles में प्रयोग होने वाले programming को सीखते हैं, आपको नए software बनाने की शिक्षा भी इस course में दी जाती है।
इसमें आपको software बनाने के साथ-साथ , उसके सुधार और evaluation का काम भी सिखाया जाता है , इसलिए यदि आप Mobile Engineering का course करते हो तो उसे अच्छे से सीखना ,ताकि यह आपके carrier को बनाने में आपकी मदद कर सके।
Mobile Engineer कैसे बनते हैं (How you can become a Mobile Engineer )
जिस प्रकार mobile की लोकप्रियता आज के आधुनिक जीवन में बढ़ती चली जा रही है , उससे पता चलता है कि यह कोर्स करना कितना महत्वपूर्ण है और आजकल दिन प्रतिदिन नए -नए प्रकार के Mobile Launch होते रहते हैं , पर इस field में अपना carrier कैसे बनाये , इसका course कौनसे जगह से करें कि life बन जाए तो आइए इस post में आज हम आपको कुछ ऐसे ही विश्वविध्यालयो के नाम बताएँगे जहाँ से आप यह course कर सकते है और अपना carrier बना सकते हैं। सबसे पहले हम आपको बताते है mobile engineering के course कौन -कौन से हैं.
- Diploma in Mobile Engineering
- Tech In Computer Science Engineering
- Tech in IT
- Diploma in Computer Science Engineering
- Mobile Hardware Engineering
इनमे से कोई भी course करके आप Mobile engineer बन सकते हैं।
Mobile engineer बनने के लिया आप Coaching भी ले सकते है , यदि आप कोचिंग लेने में असमर्थ है तो आप Internet के जरिए भी free class join करके भी सीख सकते है , इसके अतिरिक्त आजकल तो youtube से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हो। इसके लिया आप बहुत सारी किताबें भी पढ़ सकते हो। कुछ किताबो की सूची निचे दी गई है
- The Big NERD Ranch Guide
- Mastering Xamarian UI Development 1St
- Android Programing
- The Big NERD Ranch Guide (3rd Edition)
Mobile Engineering Ka syllabus :
जब आप Mobile Engineering की शिक्षा लेते है तो आपको निम्न विषय पढाये जाते है :-
- Programming Language
- Design in Algorithms
- Mobile Communications
- Operating Systems
- Performance Evaluation
- Software Development
- Coding
- Network Security
Mobile Engineer Ke Liye Qualification (What is the eligibility require to become Mobile Engineer)
जैसा कि हमने पहले बताया यह एक professional और technical course है , इसके लिए यदि आप सिर्फ एक डिप्लोमा करना चाहते है तो आप दसवीं की परीक्षा में 50 % अंक से उत्तीर्ण हुए हो और यदि आप इस क्षेत्र में और आगे बढ़ना चाहते है तो आपको डिग्री कोर्स करना पड़ेगा जिसके लिए आपके बारवी की परीक्षा में 60 % अंक प्राप्त करने अनिवार्य है, और बारवी में आपके पास Maths, Physics और Chemistry जैसे विषय का होना भी जरुरी है।
- CBI Officer Kaise Bane? CBI Officer Kya Hota Hai, Eligibility For CBI Exam
- CCC Course Kya Hai और CCC Course Kaise Kare In Hindi?
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
- CEO Kya Hota Hai? CEO Kaise Bane ( How To Become CEO In Hindi )
- Civil Engineer Kaise Bane ( Civil Engineer Kya Hota Hai)? Qualification For Civil Engineer
Mobile Engineering Me Career Kaise Banaye (What is scope of Mobile Engineering in making a Carrier)
आज छोटी से बड़ी कमपनी जो मोबाइल बनाती है , आये दिन कुछ नया version अपने mobile में update करती रहती है , जिसके कारण उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती हैं , और rate of demand भी बढ़ता है , इस कारण इस क्षेत्र में carrier बनाने के chance बढ़ते चले जा रहे हैं। इस क्षेत्र में जहाँ पहले हम china के ऊपर निर्भर करते थे , वहीं आज भारत भी इस क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इस क्षेत्र में रोजगार के नए नए अवसर open भी कर रहा है।
जैसे apple जो एक बहुत बड़ा Mobile industries में व्यापारी है, अपने plant हमारे देश में open करने में अग्रसर हो रहा है और साथ ही साथ उसमे युवाओं को प्रथम स्थान देने को तत्पर है , तो इस क्षेत्र की importance अपने आप ही बन जाती है , इसके साथ ही साथ बहुत सारी कंपनियों के offices हमारे देश में भी है, जहाँ आये दिन vacancy निकलती रहती है, उन companies को join करके आप अपने Career की शरुवात कर सकते हैं।
जो कम्पनियाँ मोबाइल को Manufacturer करती है, उनके कुछ नाम नीचे दिए जा रहे है, जिन्हे आप Join करके, अनुभव प्राप्त करके विदेशों में भी इस क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है, और एक अच्छा जीवन और Career बना सकते हो। यह line या field युवाओं को इसलिए भी प्रिय लगती है क्योकि इसमें carrier के बहुत सारे scope है और जिस व्यक्ति को देश के बाहर जाने का सपना है , वह आसानी से पूरा कर सकता है।
- Samsung
- ViVo Ippo
- Reliance Jio
- Nokia
- Foxconn
- Microsoft
- Xiaomi
- Apple
- Yahoo
- Mozila
- Intel
इसके अतिरिक्त यदि आपको कोई नौकरी नहीं मिलती क्योकि आप fresher है, कोई अनुभव नहीं है, तो आप खुद की भी shop open करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हो।
Mobile Engineer के कौशल (Skills of a Mobile Engineer)
एक मोबाइल Engineer बनने के लिए आपको technically strong होना चाहिए , आपको हर app के concepts को समझना चाहिए , आपको coding और programming की अच्छी knowledge होनी चाहिए, आपके अंदर Patience होना बहुत्त जरुरी है क्योकि कभी कभी software और application को बनाने में घंटो लग जाते हैं। आपके अंदर जीतने की भावना होनी चाहिए अथार्त never quit
Mobile Engineer Ka Kaam – ( What does Mobile Engineer / What is the work of Mobile Engineer )
एक mobile engineer कई प्रकार के software application बनाता है, उसकी रुपरेखा (Design) तैयार करता है, उसमे up-gradation करता है, नए -नए features अपने mobile में डालता है ताकि market में उसकी sale बढ़ सके , इसके अतिरिकत software में कई प्रकार के changes करता है जोकि users की demand पर निर्भर करता है , वह अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्र्माण करता है जो मोबाइल के साथ साथ PC से कनेक्ट करके , user उसे बड़ी screen पर देख सके , जैसे आजकल हम Whatapp web को अपने PC से connect करके आराम से बड़ी स्क्रीन पर chat कर सकते है और ऐसे ही कई प्रकार के सॉफ्टवेयर के निर्माण में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जैसा कि हम सभी जानते है , आज भी यदि हम जब अपने बच्चों को पढ़ाते है तो हम यह उम्मीद करते है कि वे बड़े होकर कोई इंजीनियर या डॉक्टर बने , इसलिए यह जानना बहुत जरुरी है की आखिर एक engineer कौन होता है और उसका वेतन क्या होता है। किसी भी mobile में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली चीड़ क्या होती है , वह है उसका updated version , उसकी different Applications जो अन्य Mobile कंपनियों के mobile में नहीं होती है, बस नई नई apps को develop करना ही एक mobile engineer का कार्य होता है। वह एक app को बनाने में codding language का प्रयोग करता है।
- CSC Kya Hai? CSC Center Kaise Khole
- Custom Officer Kaise Bane? Eligibility For Custom Officer
- D. Pharma Kya Hai – जानिए D. Pharma Course Kaise Kare
- D.EL.ED Course Kya Hai जानिए D.EL.ED Kaise Kare और D.EL.ED के लिए योग्यता
- DGP Kya Hota Hai DGP Kaise Bane
- Diploma In Ayurvedic Pharmacy Kaise Kare और Eligibility For Diploma In Ayurvedic Pharmacy In Hindi
- Doctor ( MBBS ) Kya Hai? MBBS Doctor Kaise Bane
Mobile Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai – (Salary of a Mobile Engineer )
यदि आपने Mobile Engineer का course किया है, तो आपका मासिक वेतन काम से काम शुरुवात में 30,0000 हो सकता है, आपकी performance और आपके द्वारा उस क्षेत्र में दिए गए ideas से आप और आगे बढ़ सकते है और आपका वेतन लाखो में भी हो सकता है , यदि आप खुद का भी business start करते हैं तो भी आप मात्र कुछ घंटे काम करके महीने का 30 ,0000 से 50 ,0000 कमा सकते है , प् सब कुछ आपकी खुद की मेहनत और लगन पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा आप इस फील्ड में अनुभव प्राप्त करेंगे आपका वेतन उतना बढ़ता चला जायेगा। आजकल छोटी से छोटी company भी एक mobile engineer को कम से कम 25 ,000 शुरुवात में मासिक वेतन देती है और बड़ी company यही वेतन कम से कम 50 ,000 के लगभग देती है।
- College Professor Kaise Bane? ( How To Become Collage Professor In Hindi )
- Content Writer Kaise Bane | Hindi Content Writer Banne Ka Tarika
- Cricketer Kaise Bane? Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare? How To Become Cricketer
- DSP Kaise Bane? How to Become DSP Officer in Hindi
Conclusion :-
आज हमने आपको इस पोस्ट के जरिए यह बताने का प्रयास किया है कि एक mobile engineer Kaise Bane और Qualification For Mobile Engineer साथ ही साथ Mobile Engineer Course in Hindi हम उम्मीद करते है कि आपको हमारी post पसंद आये होगी, यदि अब भी कोई ऐसा सवाल आपके मन में है, जिसका आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जवाब ना मिला हो, तो आप हमसे वह सवाल कमेंट सेक्शन में अवश्य पूछें हम आपको उसका जवाब जरूर देंगे।
इनके बारे मे भी पढे :-
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- Btech Kya Hai – Btech Kaise Kare जानिए B.tech Karne Ke Liye Qualification
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
- ED Kya Hai ED Kaise Kaam Karta Hai
- Google Me Job Kaise Paye Google Me Nokri Karne Ke Liye Kya Kare
- Home Guard Kaise Bane | Home Guard Ki Salary
- IAS Officer Kaise Bane? ( How To Become IAS Officer )
- IPS Officer Kaise Bane? IPS Officer Kya Hai