eClubStudy.Com

नौकरी, शिक्षा, करियर टिप्स, अध्ययन सामग्री, नवीनतम सरकारी नौकरियों, परीक्षा की तैयारी, सरकारी नौकरी परीक्षा, उत्तर कुंजी और अधिक अपडेट के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट

Course पढ़ाई लिखाई शिक्षा

MD Radiotherapy Kya Hai MD Radiotherapy Karne Ke Liye Yogyata Salary

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि MD Radiotherapy Kya Hai और MD In रेडियोथेरेपी Karne Ke Liye Kin Yogyato Ka Hona Anivarya Hai तथा MD In Radiotherapy Ke Baad Kitni Salary Mil Sakti Hai,

आज के टाइम में पढ़ाई का बहुत महत्व है| सभी पढ़ाई के माध्यम से अपने कैरियर को बेहतर बनाना चाहते हैं| वह इसी बात को लेकर चिंतित रहते है कि वह कौन सा कोर्स करें और किस कोर्स को करने से बेहतर नौकरी पा सकते हैं|

अगर कोई भी छात्र साइंस से रिलेटेड कोर्स करना चाहते हैं| तो छात्र को इस फील्ड में बेहतर अपॉर्चुनिटी मिल जाती है तथा साइंस से रिलेटेड बहुत से कोर्स है जिन्हे करने पर वह बेहतर कैरियर बना सकते है तथा अच्छी सैलरी कमा सकते हैं|

रेडिओथेरपि को रेडिशन थेरेपी भी कहा जाता है इसके अंतर्गत किसी भी तरह के कैंसर जैसी समस्याओं का इलाज किया जाता है| रेडिओथेरपि कैंसर वाले मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है| जब मानव शरीर में सेल्स का विकास सही तरीके से न होकर एब्नार्मल तरीके से होने को कैंसर कहा जाता है|

MD Radiotherapy Kya Hai | What Is Radiotherapy in Hindi

MD Radiotherapy Kya Hai MD Radiotherapy Karne Ke Liye Yogyata Salaryरेडिओथेरपि कैंसर जैसी बीमारी में यूज होने वाली सबसे सस्ती और सबसे असरदार तकनीक है| रेडिओथेरपि का इस्तेमाल बड़े विशेषज्ञों द्वारा पेशेंट को दिया जाता है| रेडियोथैरेपी के अंदर उच्च ऊर्जा वाली किरणों को संयुक्त करके कैंसर से प्रभावित भाग पर डाला जाता है जिससे कैंसर से प्रभावित कोशिकाए खत्म हो जाती है | तथा जिससे उनके सेल डिविजन को रोका जा सकें|

दोस्तों कैंसर कई प्रकार का होता है जैसे लंग कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, स्टमक कैंसर आदि | भारत में इन 14 Lakh लोग ऐसे हैं जो कैंसर की समस्या से पीड़ित है | सभी लोग यही मानते हैं कि कैंसर जैसी बीमारी का कोई इलाज नहीं है| परंतु यह गलत है अगर कोई भी पेशेंट टाइम पर रेडियोथैरेपी ले तो वह कैंसर की समस्या से ठीक हो सकता है|

काफी लोग ऐसे हैं जिनको पता ही नहीं है की रेडियोथैरेपी के ट्रीटमेंट से कैंसर जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है| रेडियोथैरेपिस्ट का कार्य कैंसर से संबंधित फैसिलिटी प्रोवाइड कराने से है| रेडियो थेरेपी कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट तथा पब्लिक सेक्टर में बहुत सी जॉब ऑप्शंस मिल जाती है|

Full Form Of MD In Radiotherapy

  • Doctorate Of Medicine In Radiotherapy

MD In Radiotherapy Course Highlights

यदि हम किसी भी कोर्स को करने से पहले उस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें तो यह हमारे लिए लाभदायक होता है काफी बार ऐसा होता है कि आधी अधूरी जानकारी के कारण हम ऐसे कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं जो हमारे लिए लाभदायक नहीं होता है और जिसके बारे में हमें बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस कोर्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

1)  कोर्स लेवल – पोस्टग्रेजुएट

2)  ड्यूरेशन – 3 Years

3) एग्जामिनेशन टाइप – फेज सिस्टम

4)  ऐडमिशन प्रोसेस –  एमडी इन रेडियोथैरेपी में एडमिशन लेने के लिए छात्र को NEET का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है|

5)  कोर्स फीस – 8 Lakh To 10 Lakh

6) Starting Salary – 2 To 10 Lakh Per Year

7) Job Position- रेडिएशन इन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन थेरेपिस्ट,  अल्ट्रासाऊंड टेक्निशियन,डायग्नोस्टिक मेडिकल  सोनोग्राफर,CT स्कैन / CAT स्कैन |

8) Recruiting Company – पब्लिक हेल्थ क्लीनिंक, कॉलेज हेल्थ सेंटर, Physician Practices, Healthcare Environments Including Hospitals |

MD In Radiotherapy Karne Ke Liye Kin Yogyatao Ka Hona Anivarya Hai | Eligibility Criteria For MD In Radiotherapy

रेडिओथेरपि 3 साल का पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स होता है| एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के लिए छात्र को MBBS, B.D.S, M.D.S, D.H.M.S, B.H.M.S, B.A.M.S, BASM, BEMS, BIAMS, BNYT, BATS,B.PHARMA Courses को कम्पलीट करनी होगी |  किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 50 % अंकों के साथ पास करनी होगी L इस प्रोग्राम के लिए छात्र डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकता है|

Admission Process For MD In Radiotherapy

एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के लिए सभी कॉलेज का अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस होता है तथा कॉलेज की तरफ से कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम भी ले जाते हैं L यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा एंट्रेंस एग्जाम मैं आपका रेंक भी बहुत अच्छा आना चाहिए यदि आपका रंग बहुत अच्छा आता है तो आपको सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करने का मौका मिलेगा जिसमें आपकी फीस भी बहुत कम होगी और कोर्स की वैल्यू भी बहुत अधिक हो जाएगी L

कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिनमें एडमिशन आप डायरेक्ट ले सकते हैं परंतु हो सकता है कि वह मान्यता प्राप्त ना हो या फिर और कॉलेज से कोर्स करने की वैल्यू बहुत कम हो L

हम आपको कुछ एग्जाम की लिस्ट बता रहे हैं जिन को क्लियर करने के बाद ही आपका एडमिशन अच्छे कॉलेज में हो सकता है L

1) NEET PG – Exam Conducted By NBE

2)  स्टेट लेवल का पीजी एग्जाम होता है|

3) AIIMS Entrance Exam

4) JIPMER Entrance Exam

5)  कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए कई  कॉलेज द्वारा अपने  एग्जाम कंडक्ट किए जाते हैं|

कैंडिडेट एडमिशन के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं तथा कॉलेज जाकर भी एडमिशन करा सकता है|

एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के लिए कैंडिडेट का कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी होता है जिसे कई कॉलेज ऐसे हैं जिनमे एडमिशन के लिए एंट्रेंस बेस एग्जाम होता है|

Fees Structure For MD In Radiotherapy

रेडियोथैरेपिस्ट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सभी कॉलेज का अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर होता है| यदि आप रेडियोथैरेपिस्ट कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो सरकारी के मुकाबले आपको प्राइवेट में बहुत अधिक फीस देनी पड़ती है तथा  सरकारी कॉलेज में फीस स्ट्रक्चर कम रहता है| प्राइवेट कॉलेज से कोर्स के लिए कॉलेज की फीस 42000 To 12.3 Lakh Per Annum होती है |

हम आपको यह सुझाव देंगे कि आप किसी सरकारी कॉलेज से ही यह कोर्स करना क्योंकि सरकारी संस्था से यदि आप कोर्स को करेंगे तो उस कोर्स की वैल्यू भी होगी और आपको कोर्स करने के लिए फीस भी कम देनी होगी.

Syllabus And Subjects List For MD Radiotherapy

यदि आप किसी भी कोर्स को कर रहे हैं और उस कोर्स को करने से पहले आप कोर्स से संबंधित सभी सब्जेक्ट देख लें और सिलेबस को जान लें तो यह आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद होगा L कभी ऐसा होता है कि हम उस कोर्स में दाखिला लेते हैं जिस कोर्स को हम करने में सक्षम नहीं है L आपको यही सुझाव देंगे कि किसी भी कॉलेज में यदि आपको एडमिशन लेना है तो उसके सब्जेक्ट के बारे में आप जरूर जानकारी प्राप्त कर ले आपके लिए ही फायदा होगा L एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के लिए आपको जिन सब्जेक्ट का अध्ययन करना होगा उनकी लिस्ट हम आपको बता रहे हैं L

First Year

1) Clinical Oncology ( क्लिनिकल ऑंकोलॉजी )

2) Radition Physics ( रेडिएशन फिजिक्स )

3) Pathology / Radiobiology ( पैथोलॉजी रेडियोबायोलॉजी )

4) Diagnostic Radiology ( डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजी )

5) Cancer Epidemiology And Statistics ( कैंसर एपिडेमियोलॉजी एंड स्टैटिसटिक्स )

6) Cancer Research And Laboratory Method (  कैंसर रिसर्च  एंड लैबोरेट्री मेथड)

Second Year

1). Clinical Oncology & Critical Care ( क्लिनिकल ऑंकोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर )

2) Radition Physics ( मेडिसिन फिजिक्स )

3) Palliative Care ( पॉलिटीवे केयर )

4) Medical Oncology Including  Haemato-Oncology ( मेडिकल ऑंकोलॉजी इंक्लूडिंग हेमतो ऑन्कोलॉजी )

5) Simulator And Teletheraphy Machine Posting ( सिम्युलेटर एंड टेली थेरेपी मशीन पोस्टिंग)

Third Year

1) Radition Oncology ( रेडिएशन ऑंकोलॉजी )

2)Dissertation ( डिसर्टेशन)

3) Submitted At Least 6 Months Before Exam

College For MD In Radiotherapy

यदि आप मान्यता प्राप्त संस्था से एमडी इन रेडियोथैरेपी करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण संस्था के बारे में जानकारी लेकर आए हैं यदि आप इन संस्थाओं से किसी भी एक संस्था का चयन करके एमडी इन रेडियोथैरेपी का कोर्स कर लेते हैं तो आपके लिए बहुत अधिक फायदा होगा क्योंकि यह सारे ही मान्यता प्राप्त संस्था है हर वर्ष बहुत विधार्थी यहां से कोर्स करते हैं और Job पाते हैं L

आपके लिए मान्यता प्राप्त संस्थाओं के बारे में जाना बहुत अधिक जरूरी है क्योंकि आज के समय में बहुत ऐसे ही फर्जी यूनिवर्सिटी कॉलेज खुल गए हैं जिनसे विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है लाखों की फीस ले ली जाती है परंतु फिर भी फर्जी डिग्रियां दे दी जाती हैं क्योंकि ऐसे कॉलेज को सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त नहीं होती है इसीलिए जब भी आप किसी कॉलेज में एडमिशन ले तो यह जरूर चेक कर ले कि जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने की सोच रहे हैं वह मान्यता प्राप्त है भी कि नहीं L जो लिस्ट हम आपको दे रहे हैं यह सभी मान्यता प्राप्त संस्थाएं हैं L

1) PGI Chandigarh (  पीजीआई चंडीगढ़ )

2) Amrita University, Coimbatore ( अमृता यूनिवर्सिटी )

3) Jipmer, Pondichery ( जिपमर पॉन्डिचेरी )

4) All India Institute Of Medica Science,Delhi ( आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, दिल्ली)

5) Christan Medical College, Vellore ( क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर )

6) KMC, Manipal ( केएमसी मणिपाल )

7) AIIMS, New Delhi (  AIIMS न्यू दिल्ली )

8) Kasturba Medical College, Vellore ( कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज वेल्लोर )

9) Madras Medical College, Chennai ( मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई )

10) Government Medical College, Nagpur (  गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर )

11)  जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ( Jawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education And Research ( JIPMER )

12)  सेठ जॉन मेडिकल कॉलेज से बंगलोर ( St John Medical College, Banglore )

13)  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( Aligarh Muslim University ) AMU

14)  गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( Government Medical College And Hospital GMCH,Chandigarh

15) कोलकाता  मेडिकल कॉलेज ( Kolkata Medical College, Kolkata)

Career Prospectus In MD In Radiotherapy

जब भी आप कोई कोर्स करते हैं तो कोर्स के अपने-अपने फायदे होते हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एमडी इन रेडियो थेरेपी के बारे में बता रहे हैं कि इस कोर्स को करने के बाद आप अपने जीवन में कैसे आगे बढ़ सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने करियर ऑप्शन क्या-क्या आते हैं  MD In Radiotherapy करने के बाद कैंडिडेट निम्न फील्ड में जॉब नौकरी कर सकता है |जैसे

1) Delivery (डिलीवरी

2) Treatment Planning ( ट्रीटमेंट प्लानिंग )

3) On Treatment Review And Support Services ( ऑन ट्रीटमेंट रिव्यू एंड सपोर्ट सर्विसेज )

4) Supplementary And Independent Prescribing (  सप्लीमेंट्री एंड इंडिपेंडेंट

प्रेसस्क्राइबिंग )

5) Palliative Care (पॉलिटीवे केयर )

6) Quality Management ( क्वालिटी मैनेजमेंट )

7) Teaching And Learning ( टीचिंग एंड लर्निंग )

8) Training ( ट्रेनिंग )

9) Clinical Research ( क्लिनिकल रिसर्च )

MD In Radiotherapy Karne Ke Baad Job Position And Salary Structure

बहुत बार जय प्रशन होता है कि एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के पश्चात हमें किस तरह की नौकरी मिलती है और क्या हमें प्राइवेट नौकरी मिलेगी या फिर क्या हमें सरकारी नौकरी भी मिल सकती हैं हम आपको बता दें कि इस कोर्स को करने से आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों विभागों में नौकरी मिल सकती हैं यदि आप पढ़ने में बहुत अच्छे हैं तो सरकार द्वारा समय-समय पर सरकारी अस्पतालों में इस कोर्स के आधार पर भर्ती निकलती है यदि आप भर्ती का फॉर्म भर कर परीक्षा की अच्छे से तैयारी करते हैं और आप उस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप किसी सरकारी हॉस्पिटल में भी कर्मचारी बन सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही गर्व की बात होगी L

इसके अलावा यदि आप सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी ना करके आप प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको प्राइवेट हॉस्पिटल में भी बहुत अच्छी नौकरी मिल जाएगी प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करने के लिए आपको बस एक इंटरव्यू देना होगा उसके पश्चात आपका सिलेक्शन हो जाएगा वैसे हर हॉस्पिटल के अपने नियम और सिलेक्शन प्रक्रिया होती हैं जिसके तहत भर्तियां की जाती है L एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के बाद कैंडिडेट किसी भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं|

1)  रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट/  रेडिएशन थेरेपीस्ट ( Radiation Oncologist / Radiation Therapist )

2) X Ray Technicians ( X-Ray टेक्निशियन)

3)  अल्ट्रासाऊंड टेक्निशियन ( Ultrasound Technician )

4)  एमआरआई टेक्निशियन ( MRI Technician )

5) CT SCAN, CAT SCAN Technologist

6)  रेडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट ( Radiologist Assistant )

7)  रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजिस्ट (Radio logic Technologist )

MD In Radiotherapy Karne Ke Baad Kitni Salary Hogi |  Salary Structure After MD In Radiotherapy

MD In Radiotherapy करने के बाद आप सभी सेक्टर इसमें अलग-अलग सैलरी प्राप्त कर सकते हैं| अगर आप किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी करते हैं तो आप को प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले कम सैलरी मिलती है

हम सभी यह बहुत अच्छे से जानते हैं कि सरकारी विभाग में जो भी कर्मचारी होता है उसकी सैलरी ही प्राइवेट हस्पताल में नौकरी कर रहे हैं कर्मचारी से अधिक होती है यदि आप पढ़ाई में अच्छे हैं तो आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करके और पास करके एक सरकारी हॉस्पिटल में बहुत अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं और वहां आपकी सैलरी भी बहुत अच्छा होगी L

यदि आप प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करना चाहते हैं तो प्राइवेट हॉस्पिटल में भी आपको नौकरी मिल जाएगी लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में सैलरी अधिक होगी और प्राइवेट हॉस्पिटल में सैलरी कम होगी| MD In रेडिओथेरपि करने के बाद छात्र 2 Lakh To 10 Lakh Per Year कमा सकता है |

Conclusion-

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने  आपको जानकारी दी है की MD इन रेडिओथेरपि क्या होता है | एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के बाद किस तरह की जॉब आप को मिल सकती है | एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के लिए किन किन योग्यताओ का होना अनिवार्य है तथा एमडी इन रेडियोथैरेपी करने के बाद आप कितनी  सैलरी पर कार्य कर सकते हैं|  अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं |

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *