जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आज के टाइम में अच्छी Education का कितना महत्व है सभी अपने पढ़ाई तथा कैरियर को लेकर चिंतित रहते हैं सभी इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं वह कौन सा कोर्स करें जो उनके लिए बेहतर हो तथा जिससे उन्हें अच्छी सैलरी मिल सके|
जो छात्र एयरपोर्ट लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एमबी इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट बहुत ही बेहतर कोर्स है यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी एयरपोर्ट पर नौकरी कर सकते हैं| तथा अच्छी सैलरी कमा सकते हैं|
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट में आपको एयरपोर्ट से रिलेटेड सभी जानकारियां दी जाती है | तथा अच्छी तरह से आप को ट्रेनिंग दी जाती है| एयरपोर्ट मैनेजमेंट से रिलेटेड सभी चीजों के बारे में आपको बताया जाता है.
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी देंगे कि MBA In Airport Management Kya Hai और MBA In Airport Management Ke Fyde Kya Hai तथा एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए किन-किन योग्यताओ का होना अनिवार्य है.
MBA Airport Management Kya Hai
वैसे तो एमबीए की बहुत सारी फील्ड होती हैं एमबीए को अलग-अलग विशेष से किया जाता है जैसे एमबीए मार्केटिंग में भी किया जा सकता है और एमबीए हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट से भी किया जा सकता है इसी के साथ साथ बहुत सारी फील्ड है जिसे एमबी की जा सकती है इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट के बारे में बता रहे हैं.
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन मैनेजमेंट कोर्स होता है| इस कोर्स के अंतर्गत एयरपोर्ट के अंदर जो भी मैनेजमेंट होता है उनके बारे में पढ़ाया जाता है| इस कोर्स में एयरलाइन इंडस्ट्री से रिलेटेड मार्केटिंग , फाइनेंसियल, ऑपरेशनल और एयरपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी दी जाती है|
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करने के बाद छात्र के पास बड़ी मात्रा में प्राइवेट सेक्टर में जॉब ऑप्शन बढ़ जाती है| इस कोर्स में सिलेबस की सहायता से छात्रों को प्रैक्टिकल तथा थ्योरी दोनों की जानकारी दी जाती है| कुछ टेक्नोलॉजी एंड टूल्स जिनकी सहायता से छात्र यह कोर्स कर सकता है|
1)बिलिंग एंड इनवॉइस ऑपरेशन्स
2) एयरपोर्ट ऑपरेशनल डेटाबेस
3) Land side Operations
4) Fixed Telecommunications Network System
एयरपोर्ट मैनेजमेंट सिलेबस की सहायता से छात्र एयरपोर्ट के अलग-अलग एयरपोर्ट मैनेजमेंट तकनीक के बारे में सीखता है| तथा छात्र स्टडी में अलग-अलग मेथड के बारे में सीखता है.
MBA In Airport Management करने के लिए किन योग्यताओ का होना अनिवार्य है |
जब भी हम किसी कोर्स में दाखिला लेने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यही प्रश्न आता है कि इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए हमारी एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए यदि आप एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं तो आप कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे और यदि आप एलिजिबिलिटी को पूरा नहीं करते हैं तो आप कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाएंगे एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करने के लिए स्पेशल एलिजिबिलिटी होनी चाहिए L इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे की एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए L
कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्टीम में ग्रेजुएशन पास करनी होगी|
स्टूडेंट को एग्जाम क्लियर करने के लिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम क्लियर करने होंगे जैसे – CAT, MAT, XAT, MAT, JMET कुछ अच्छे सरकारी कॉलेज हैं जिनमें आप यदि यह सभी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर देते हो तो आप का दाखिला सरकारी कॉलेज में हो जाएगा L यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से एमबीए करना चाहते हैं तो हम यह सलाह देंगे कि आप अच्छे से Entrance एग्जाम की तैयारी करिए ताकि आपका अच्छा Rank आ जाए और आपका एडमिशन बहुत अच्छे कॉलेज में हो जाए L
कुछ कॉलेज के अपने एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जो एडमिशन के लिए कैंडिडेट को क्लियर करने होते हैं|
जब स्टूडेंट Written एग्जाम क्लियर कर लेते है तो उसके बाद उन्हें ग्रुप Discussion तथा पर्सनल इंटरव्यू देना होता है | जो स्टूडेंट इन सभी राउंड को क्लियर कर लेता है| वह एडमिशन के लिए एलिजिबल हो जाता है.
Admission Process Of MBA In Airport Management
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करने के लिए आप 2 तरीके की प्रक्रिया को अपना सकते हैं सबसे पहले यह है कि आप किसी भी मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स कर सकते हैं परंतु हम आपको बता दें यदि आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करोगे तो आपको बहुत अधिक फीस देनी होगी क्योंकि आज के समय में प्राइवेट स्कूलों एवं कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा हो गई है यह जरूरी नहीं कि हर बच्चा प्राइवेट कॉलेज की फीस दे पाए यदि आप प्राइवेट कॉलेज की फीस देने में समर्थ है तो आप प्राइवेट कॉलेज से एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट कर सकते हैं.
परंतु यदि आप गरीब घर से हैं या फिर फीस नहीं दे सकते तो हम आपको सलाह देंगे कि आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करिए और यदि आप एंट्रेंस एग्जाम में बहुत अच्छे अंक ले आते हैं तो आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में हो जाएगा और सरकारी कॉलेज में एडमिशन होने से आपको बहुत ही कम फीस देनी होगी और आपको स्कॉलरशिप की सुविधा भी सरकारी कॉलेज में मिलेगी और एक बात और बता दें कि सरकारी कॉलेज से यदि आप एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करते हैं तो आपके कोर्स की वैल्यू भी बहुत ज्यादा होगी L
किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए सभी कॉलेज का अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस होता है| कोर्स एडमिशन सबसे पहले छात्र की परफॉर्मेंस तथा एंट्रेंस एग्जाम पर डिपेंड होता है | पर्सनल इंटरव्यू तथा ग्रुप Discussion स्टूडेंट की पर्सनैलिटी तथा कम्युनिकेशन स्किल्स पर निर्भर है|
एमबीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट –
1) CAT – कॉमन एडमिशन टेस्ट
2) MAT – मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
3) GMAT – ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
4) JMET – जॉइंट मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट
5) XAT – ज़ेवियर ऑप्टीटूटे टेस्ट
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है|
Skills Required For MBA In Airport Manager
यदि आप किसी भी कोर्स को करना था चाहते हैं तो उसको उसको आप सभी कर सकते हैं यदि आप में उसको और से संबंधित Skill होगी यदि आप एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके अंदर कुछ ऐसी स्किल्स होनी चाहिए जिनके बिना आप इस कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते हैं अगर आप एडमिशन लेते हैं तो आपको जो मिलने में बहुत परेशानी होगी इसलिए आप सबसे पहले स्किल्स को जरूर जान लेगी क्या स्किल्स है जो एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए जरूरी है L
1) सर्वप्रथम किसी भी एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आपके इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत ही बेहतर होना चाहिए क्योंकि एयरपोर्ट पर हर देश के लोग आते हैं जिनसे हर तरीके से बातें करनी होती है|
2) स्टूडेंट के अंदर एबिलिटी होनी चाहिए ज्यादा काम करने की| क्योंकि एयरपोर्ट 24*7 ओपन रहते हैं| सिचुएशन के अकॉर्डिंग नाइट में भी काम करने की एबिलिटी होनी चाहिए|
3) स्टूडेंट के अंदर स्ट्रेस के साथ काम करने की एबिलिटी होनी चाहिए.
MBA इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स हाईलाइट
MBA In Airport Management Course Highlights
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यह कोर्स कितने वर्षों का होता है इस कोर्स को करने में कितनी फीस लगती है और इसी के साथ-साथ आपको यह भी जानना जरूरी है कि वह कौन कौन से कॉलेज हैं जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं जरूरी नहीं है कि सभी कॉलेज में यह कोर्स उपलब्ध हो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपकी सारी परेशानी को सॉल्व करेंगे और सभी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से हम आपको देंगे-
Course Level – Post Graduate Level
Duration – 2 Year
Semester Type Exam
Eligibility – Graduation In Any Stream For Recognized University
Admission Process – Merit Based / Entrance Test
Course Fee – 1 Lakh To 5 Lakh
Salary – 8 Lakh To 15 Lakh
Recruiting Area – Airport, Retelling Sector, Export Companies
Institute For MBA In Airport Management Course
कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत अच्छा कोर्स करना चाहते हैं परंतु हमें यह नहीं पता होता कि जो कोर्स हम करना चाहते हैं उसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं L इस पोस्ट के माध्यम से हम आपकी यह परेशानी भी सॉल्व करने जा रहे हैं L हम आपको कुछ चुनिंदा बेस्ट यूनिवर्सिटी के नाम बता रहे हैं जहां से आप एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं और एक अच्छी Job ले सकते हैं L
कई बार ऐसा होता है की जानकारी के अभाव में हमें से कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं होता है ऐसे कॉलेज में एडमिशन लेने से आपके वर्ष भी बर्बाद होंगे साथ के साथ जो आपने फीस भी भरी होगी वह भी आपकी बर्बाद चली जाएगी इसीलिए आपको कॉलेज के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए कि कौन-कौन से कॉलेज या यूनिवर्सिटी आपके लिए बेस्ट है और मान्यता प्राप्त है L
1) Nehru College Of Aeronautics And Applied Science ( नेहरू कॉलेज ऑफ़ एरोनॉटिक्स एप्लाइड साइंस )
2) Sri Ganesh School Of Business Management ( श्री गणेश स्कूल ऑफ़ बुसिनेस्स मैनेजमेंट )
3) Manomanian Sundaranar University ( मनमनीऑन सुंदरनर यूनिवर्सिटी )
4) Institute ऑफ लोजिस्टिक्स एंड इविक्शन मैनेजमेंट
5) इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ Aeronautics ( IGIA)
6) Fighter Wings Aviation Academy, Channai
7) रेमो इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ़ एविएशन, चेन्नई
8) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता,Calcutta
9) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट लखनऊ IIM Lucknow
10) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद, IIT Ahmadabad
11) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली, IIT Delhi
12) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर, IIM Indore
प्रिपरेशन टिप्स फॉर MBA इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट
अगर आप एमबीए एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा जिनकी सहायता से आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर सकते हैं|
1) Online Study Portal
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आपको ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस लगानी होगी |ऑनलाइन बहुत से स्टडी पोर्टल है |जो यह कोर्स ऑनलाइन करवाते हैं|
2)Time Table
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आपको प्रॉपर टाइम टेबल बनाना होगा जिसकी सहायता से आप टाइम टाइम पर अपनी पढ़ाई को कर सकते हैं|
3) Syllabus And Course Structure
स्टडी करने के लिए आपको टाइम टाइम पर पढ़ाई करनी होगी जो भी आपकी वीकनेस है उन सभी को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करनी होगी| Revision टेस्ट तथा पुराने क्वेश्चन पेपर की सहायता से आपको पढ़ाई करनी होगी.
Syllabus And Subjects List For MBA In Airport Management
यदि आप एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि जो कोर साफ करने जा रहे हैं उसमें कौन-कौन से विषय हैं जो आपको पढ़ने पढ़ेंगे कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स को यह नहीं पता होता कि इस कोर्स में आपको कौन-कौन से विषय पढ़ने हैं तो एडमिशन लेने से पहले आप एक बार विषय को जरूर देख लें ताकि आपको यह पता चल जाए कि आप इस कोर्स को कर सकते हैं कि नहीं L
1) मैनेजमेंट प्रोसेस एंड बेहेवियर ( Management Process And Behavior
2) मैनेजरियल इकोनॉमिक्स ( Managerial Economics )
3) मैनेजरियल कम्युनिकेशन ( Managerial Communication)
4) बिजनेस एनवायरमेंट ( Business Environment )
5) एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट ( Air Transport Management )
6) एकाउंटिंग फॉर मैनेजर्स ( Accounting For Managers )
7) बिजनेस लो ( Business Law )
8) हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट ( Human Resource Management )
9) कंप्यूटर एप्लीकेशंस इन मैनेजमेंट ( Computer Applications In Management )
10 एयरपोर्ट प्लैनिंग एंड डिजाइन ( Airport Planning And Design )
11) एयरलाइन मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट ( Airline Marketing And Management )
12) रिसर्च मेथोडोलोजी ( Research Methodology )
13) एयरपोर्ट इकोनॉमिक्स ( Airport Economics)
14) एविएशन लॉ ( Aviation Law )
15) प्रोजेक्ट रिपोर्ट एंड विवा वॉइस ( Project Report And Viva Voice)
Fees Structure Of MBA In Airport Management
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए सभी कॉलेजेस की अलग-अलग फीस होती है | अगर आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज से है कोर्स करते हैं तो आपको काफी मात्रा में पीस पे करनी होती है| एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए छात्र को 1-25 Lakh तक की फीस आपको देनी होती है |
अगर आप एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करेंगे तो आपके लिए बहुत अधिक फायदा होगा क्योंकि हमने आपको पहले भी बता दिया है सरकारी कॉलेजों में फीस बहुत कम होती है हर कोई इस फीस को भर सकता है L परंतु गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको मेहनत भी करनी होगी यदि आप एक बार मेहनत करके अच्छे कॉलेज में अपना अच्छा रैंक ले आते हैं तो आप कोर्स को करने के बाद बहुत अच्छी जॉब ले सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
नौकरी पोजीशन एंड सैलरीज फॉर एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट
Job Position And Salary For Mba In Airport Management
एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करने से आपको बहुत अच्छी जॉब मिल सकती है हर कंपनी में अलग-अलग प्रक्रिया होती है और हर कंपनी में अलग-अलग तरह की सैलरी दी जाती है यदि बड़ी कंपनी है तो उसमें आपको बड़ी सैलरी दी जाएगी यदि किसी छोटी कंपनी के साथ आप जॉब करेंगे तो उसमें सैलरी थोड़ी कम होगी L
1) एयरपोर्ट मैनेजर – Average Salary – 7,09,859
2) रिजल्ट ट्वेल्थ एग्जीक्यूटिव -Average Salary – 2,74,184
3) सेल्स एग्जीक्यूटिव – 3,04,706
4) मार्केट रिसर्च एनालिस्ट – Average Salary – 3,51,516
5) बिजनेस डेवलपर मैनेजर – Average Salary – 5, 63,674
6) बिजनेस सिस्टम एनालिसिस – Average Salary – 6,28,167
7) कस्टमर बिजनेस मैनेजर – Average Salary – 7, 75,446
8) जोनल बिजनेस मैनेजर – Average Salary – 14,40,000
9) कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव – Average Salary – 1,82,375
10 ) एयरपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव – Average Salary – 2,40,000
11) एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ – एवरेज सैलेरी – 1,30,000
12) रिटेल सेल्स एग्जीक्यूटिव – एवरेज सैलेरी – 3,13,124
14) क्लाइंट सर्विस एग्जीक्यूटिव – एवरेज सैलेरी – 2,39,098
Conclusion –
आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी| इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि एयरपोर्ट मैनेजमेंट क्या है? Mba In Airport Management Kaise Kare| तथा एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट करने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है| इस पोस्ट से सम्बंधित अगर कोई भी आप प्रश्न पूछना चाहते हैं | तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं |
More Post –
- PGDCA Course क्या है | PGDCA कोर्स कैसे करे
- PHD Computer Science Kya Hai – जानिए PHD In Computer Science Kaise Kare
- PhD क्या है | पीएचडी कैसे करे
- Polytechnic क्या है | पॉलिटेक्निक कैसे करें
- अँग्रेजी बोलना कैसे सीखे ( How To Learn To Speak English )
- डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉं क्या है | Diploma In Taxation Law कैसे करे
- पॉलिटेक्निक क्या है? पॉलिटेक्निक कैसे करे और इसकी तैयारी कैसे करे
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है | फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे