Essay Writing Nibandh Kaise Likhe
निबन्ध कैसे लिखे
Hindi Essay Kaise Likhe Nibandh Writing – अगर आप 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 या 12 किसी भी कक्षा में पढ़ते है, तो आपको अक्सर किसी न किसी विषय पर निबन्ध लिखने को कहा जाता है, तो अच्छा और सुंदर सा निबन्ध कैसे लिखे, यह मन में सवाल जरुर उठता है, तो चलिए निबन्ध कैसे लिखना है, इसके लिए किन किन बातो का ख्याल रखना जरुरी होता है, तो यहा हिन्दी निबन्ध कैसे लिखे, Hindi Nibandh Essay Kaise Likhe के बारे में जानते है.
निबन्ध क्या है, हिन्दी निबन्ध कैसे लिखे
Hindi Nibandh Essay Kaise Likhe
निबन्ध दो शब्दों से मिलकर बना है, नि और बन्ध जिसका शाब्दिक अर्थ है, अच्छी प्रकार के शब्दों से बंधी हुई रचना, यानि निबन्ध यह गद्य रचना है, जो किसी भी विषय पर विस्तृत पूर्वक क्रमबद्ध लिखा गया होता है.
तो ऐसे में हर किसी के कक्षा में विभिन्न विषयों पर निबन्ध लिखने को कहा जाता है, तो ऐसे में सभी के मन में यही आता है, की एक अच्छा सा हिन्दी निबन्ध, Hindi Essay कैसे लिखे, तो चलिए अच्छे से निबन्ध लिखने के तरीके जानते है.
निबन्ध कैसे लिखे
Nibandh Hindi Essay Kaise Likhe
एक अच्छा सा निबन्ध लिखने के लिए हमे इन तरीको को फालो करना चाहिए.
1 – सबसे पहले निबन्ध का विषय पता होना चाहिए, निबन्ध किस विषय पर लिखना है.
2 – निबन्ध की शुरुआत प्रस्तावना या भूमिका से शुरू करना चाहिए.
3 – निबन्धों को महत्वपूर्ण हैडिंग में बाटना चाहिए, जिससे आप किस हैडिंग में क्या बताना चाहते है, हेडिंग को पढकर ही पता चल जायेगा.
4 – निबन्ध को मुख्यत तीन भागो आरम्भ, मुख्य विषय और उपसंहार में लिख सकते है.
5 – निबन्ध की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए.
6 – निबन्ध के पैराग्राफ में क्या बताना चाहते है, पैराग्राफ में लिखी बाते स्पष्ट होनी चाहिए.
7 – निबन्ध के पैराग्राफ बहुत अधिक बड़े भी नही चाहिए, जिससे पढने और समझने में आसानी होगी.
8 – निबन्ध में भाषा त्रुटी नही होनी चाहिए, तथा शब्द सही मात्रा और उच्चारण के साथ लिखा होना चाहिए.
9 – निबन्ध की लिखावट बहुत ही सुंदर होनी चाहिए.
10 – निबन्ध बहुत अधिक बड़ा भी नही होना चाहिए, जितने शब्दों में निबन्ध लिखने को कहा जाय, उतने ही शब्दों में लिखने का प्रयास करना चाहिए.
11 – जो पॉइंट बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो, उसे मोटे अक्षरों या हाईलाइट करना चाहिए.
12 – निबन्ध लिखते समय फुल स्टॉप (|), कामा (,), बिंदी (,) आदि सभी का जरुर उपयोग करना चाहिए, जिससे शब्दों के अर्थ आसानी से समझ में आते है.
तो अगर आप हिन्दी निबन्ध लिखना चाहते है, तो इन निबन्ध लिखने के इन बातो को ध्यान रखते है, तो आप एक बहुत ही अच्छा सा निबन्ध लिख सकते है.
इन आर्टिकल को भी पढे :-
- आर्किमिडीज का सिद्धांत क्या है Archimedes Principle in Hindi
- ओम का नियम क्या है Ohms Law in Hindi
- परीक्षा मे टॉप कैसे करे टापर कैसे बने Class Top Kaise Kare
- Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?
- RAS क्या है आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने?