eClubStudy.Com

नौकरी, शिक्षा, करियर टिप्स, अध्ययन सामग्री, नवीनतम सरकारी नौकरियों, परीक्षा की तैयारी, सरकारी नौकरी परीक्षा, उत्तर कुंजी और अधिक अपडेट के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट

Exam Preparation कैरियर जॉब और नौकरी पढ़ाई लिखाई महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षा

फॉरेस्ट गार्ड क्या होता है फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने – Forest Guard Kaise Bane

आज हम चर्चा करने वाले हैं Forest Guard के बारे में आप सभी ने कभी ना कभी फॉरेस्ट गार्ड के बारे में अवश्य सुना होगा और फिर आप यह सोचते होंगे कि Forest Guard Kya Hota Hai, Forest Guard Kaise Bane.

खूबसूरती को भला कौन पसंद नहीं करता सभी लोग खूबसूरत वातावरण को अपने आसपास देखना चाहते हैं। प्रकृति सभी को अच्छी लगती हैं हमेशा प्रकृति ही सभी राज्यों गांव हर जगह को खूबसूरत बनाती है। प्राकृतिक हमारे देश की खूबसूरती के लिए अहम भूमिका निभाती है l

प्रकृति के बिना हम व्यक्ति कुछ भी नहीं है प्राकृतिक संपदा पेड़ पौधे जंगल वन आदि होते हैं और ऐसे में प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार पर होती है। इसीलिए भारत देश मेंवन विभाग ( Forest Department ) का पद बनाया गया है जिसका काम हमारे भारत के जंगलों की रक्षा करना हैं।

इस विभाग में व्यक्ति Forest guard के रूप में काम करते हैं। अगर आपको प्राकृतिक से बहुत प्यार है और आप जंगलों में पेड़-पोधों की सुरक्षा करना चाहते हैं तो आप फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए आवेदन दे सकते हैं l

फॉरेस्ट गार्ड का मुख्य काम होता है कि वह जंगल की सुरक्षा करें तथा जंगल से संबंधित सभी की सुरक्षा करें जंगल के जीव जंतुओं की जंगल के पेड़ पौधों की सभी की  सुरक्षा करें, तो चलिए आगे हम जानते हैं की Forest guard Kaise Bane.

इस पोस्ट में हम आपको Forest Guard Ke Baare Me Puri Jaankaari Denge

Forest Guard Kya Hai? ( What Is Forest Guard In Hindi )

Forest Guard Kya Hota Hai Forest Guard Kaise BaneForest guard को forest rangers भी कहा जाता हैं। Forest Guard मतलब की वन रक्षक। फॉरेस्ट गार्ड का काम जंगलों की रक्षा करना होता है। फारेस्ट गार्ड के ऊपर जंगल की सुरक्षा का दायित्व होता है यदि कोई जंगल में पेड़ों को काटता है या पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाता है तो उस पर रोक लगाना वनरक्षक का काम है।

जैसे जैसे हमारे देश में विकास हो रहा है और जनसंख्या बढ़ती जा रही है तो इसी के कारण जंगलों में से पेड़ पौधों को काटकर वहां पर घर बनाए जा रहे हैं आपने यह देखा भी होगा कि हमारे चारों तरफ पेड़ पौधे कम होते जा रहे हैं l

जिसकी वजह से लोगों में बीमारियां भी बढ़ रही हैं और सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि जंगल के सभी जानवरों को रहने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि  यदि जंगल में पेड़ होते हैं तो जानवर उनके नीचे धूप में सुरक्षित रहते हैं यदि जंगल से पेड़ ही काट लिए जाएंगे  तो वह अपने आप को सुरक्षित कैसे रखेंगे।

इसलिए, जंगलों की सुरक्षा करने के लिए यहां पर एक ऑफिसर नियुक्त किया जाता है, जिसे हम Forest Guard के नाम से जानते हैं जंगल की सुरक्षा के लिए ही Forest Department का निर्माण किया गया है। तथा इस विभाग में जो ऑफिसर काम करते हैं उन्हें हम फॉरेस्ट गार्ड कहते हैं।

Forest Guard Kaise Bane? (How to Become a Forest Guard in Hindi)

यदि आप फॉरेस्ट गार्ड बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि फॉरेस्ट गार्ड बन्ना कोई आसान काम नहीं है हर साल काफी छात्र फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए आवेदन देते हैं परंतु बहुत कम छात्र ही ऐसे होते हैं जिनका चयन हो पाता है l

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए बहुत ही मेहनत करनी होती है तथा सरकार द्वारा कुछ योग्यता भी निर्धारित है, आपके पास रहे योग्यता होनी चाहिए तभी आप फॉरेस्ट गार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं l

Forest Guard Ke Liye Qualification ( Eligibility For Forest Guard )

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए कम से कम आप 12वीं कक्षा पास होने चाहिए और 12वीं कक्षा में आपके अंक कम से कम 60% होनी चाहिए जब आप 12वीं कक्षा पास कर ले तो उसके बाद आप फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं.

फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा की जानकारी आप इस की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप किसी भी कैसे के द्वारा भी फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

Age Limit For Forest Guard

यदि आप फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो आप की उम्र 18 से 28 साल तक ही होनी आवश्यक है, इसके अतिरिक्त कुछ जातियों को फॉरेस्ट गार्ड के पद में आयु की छूट दी जाती हैl

यदि आप OBC जाति से हैं तो आपको 3 साल की छूट आयु में दी जाती है, इसके अतिरिक्त यदि आप sc-st जाति से हैं, तो आपको 5 साल की छूट आयु में दी जाती है, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की छूट नहीं है l

इसके साथ साथ हम आपको एक महत्वपूर्ण बात और बता दें, कि फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए आपकी Height कम से कम 5’8 Inch होनी आवश्यक हैं तभी आप इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं l

Forest Guard Ka Exam Pattern? ( Exam Pattern Of Forest Guard In Hindi )

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए आपको एक लिखित परीक्षा ( Written Exam ) को पास करना होता है जब आप इस रिटन एग्जाम को पास कर लेते हैं तभी आप फॉरेस्ट गार्ड बन पाते हैं l

यह लिखित परीक्षा वन विभाग के द्वारा हर साल आयोजित कराई जाती हैं और जो व्यक्ति इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें देशभर में नियुक्त कर दिया जाता है जहां पर भी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में वैकेंसी होती है l

इस परीक्षा में आपसे 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं बहुविकल्पी का मतलब होता है कि जिस प्रश्न के चार उत्तर होते हैं और उनमें से आपको किसी एक सही उत्तर का चयन करना होता है, और इन 100 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है यह परीक्षा चार भागों में विभाजित होती है l

First Part –

इसमें आपको सामान्य ज्ञान के 25 प्रश्नों के सही उत्तर देने होते हैं l

Second Part –

इसमें आपसे गणित के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं l

Third Part –

इसमें आपसे जनरल साइंस, एनवायरमेंट, इकोलॉजी, Biodiversity के विषय मैं 25 प्रश्न पूछे जाते हैं l

Fourth Part –

इसमें आपसे हिंदी विषय के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं यह प्रश्न आपसे हिंदी व्याकरण और हिंदी विषय दोनों में से पूछे जाते हैं l

इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, यदि आप प्रश्नों के गलत उत्तर देते हैं तो आपके कुछ अंक काट लिए जाते हैं, तो इसीलिए आपको बहुत ही सोच समझकर प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं, बिना सोचे समझे दिए गए उत्तर आपको इस परीक्षा में असफल बना सकते हैंl

Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare ( How To Prepare Forest Guard Exam In Hindi )

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है फॉरेस्ट गार्ड का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है इस पद पर बैठे व्यक्ति के ऊपर पूरे जंगल की जिम्मेदारी होती है जंगल में सभी पेड़ पौधों के साथ-साथ जंगल के सभी जानवरों की जिम्मेदारी भी फॉरेस्ट गार्ड की होती है l

यदि आप फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा देना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यह पता कीजिए कि फॉरेस्ट गार्ड का सिलेबस क्या हैl

इसके लिए आप ऑनलाइन Google की सहायता से भी फॉरेस्ट गार्ड का सिलेबस जान सकते हैं इसके अतिरिक्त आपने जहां से इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया है वहां से भी आपको इस परीक्षा का सिलेबस बता दिया जाएगा और बुक भी मिल जाएगी l

फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा को पास करने के लिए आप पिछले साल परीक्षा में आए हुए प्रश्न की सहायता भी ले सकते हैं,यह प्रश्न आपको किसी भी बुक डिपो से मिल जाएंगे l

आपको एक टाइम टेबल अवश्य है बनाना चाहिए यदि आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं और उसी टाइम टेबल के हिसाब से ही आपको चलना चाहिए कि किस टाइम आपको गणित के विषय में पढ़ना है और किस टाइम आपको हिंदी के विषय में पढ़ना है ऐसे ही टाइम टेबल के हिसाब से आपको चलना चाहिए l

इस परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से इस परीक्षा की कोचिंग भी ले सकते हैं कोचिंग लेने से आपको यह फायदा हो जाएगा कि आपकी तैयारी बहुत ही अच्छी हो जाएगी, क्योंकि कोचिंग सेंट्रल वालों को अच्छे से पता होता है कि परीक्षा में प्रश्न किस प्रकार से आने हैं, इंपोर्टेंट प्रश्नों के बारे में उन्हें पता होता है, इसीलिए वह आपकी काफी सहायता कर देते हैं परीक्षा को पास करने में।

Physical And Medical Eligibility For Forest Guard In Hindi

फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए आप Physically Fit होने चाहिए, क्योंकि फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में सफल होने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए भी बुलाया जाता है उसमें आपसे लंबी दौड़ कराई जाती हैं।

इसके साथ-साथ आपके Medical Test होते हैं आप उन सभी टेस्ट में भी सफल होने चाहिए यदि आप फॉरेस्ट गार्ड बनने की तैयारी कर रहे हैं और आप किसी भी प्रकार का कोई नशा करते हैं तो आपको वह छोड़ देना चाहिए।

यदि आप Physical Test और Medical Test मैं पास होते हैं। तभी आपको अपरमेंट लेक्चर मिलता है, इसीलिए परीक्षा को पास करने के साथ-साथ आपका अच्छे स्वास्थ्य भी आपके लिए एक महत्वपूर्ण है।

Forest Guard Ki Salary ( Salary Of Forest Guard )

यदि हम Forest Guard Ki Salary के बारे में बात करें तो मैं आपको बता दें, की भारत के सभी राज्यों में फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी अलग-अलग है, परंतु फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी कम से कम ₹20200 तक शुरुआत में होती है, इसके अतिरिक्त ₹2500 ग्रेड के रूप में अलग से दिए जाते हैं l

इसके अतिरिक्त आप की पोस्ट पर आप का वेतन निर्भर करता है, जैसे जैसे आपकी पोस्ट बढ़ती रहती है, उसी हिसाब से आप का वेतन भी बढ़ता रहता है, एक Forest Ranger का वेतन ₹35000 से लेकर ₹120000 तक भी हो सकता हैI

आशा है कि आप को इस पोस्ट के माध्यम से समझ में आ गया होगा, कि Forest Guard Kya Hota Hai, Salary Of forest Guard, Forest Guard Kaise Bane इन सब के विषय में हमने आपको बिल्कुल सरल भाषा में समझाया है, ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाए फिर भी यदि कुछ पॉइंट आपको समझ ना आए हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन के माध्यम से वह पूछ सकते हैं। 

और भी विभिन्न प्रकार के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :– 

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *