अपने जीवन में हर कोई व्यक्ति कुछ ना कुछ पढ़ाई करके एक कामयाब इंसान बनना चाहता है हर किसी का अपना अलग-अलग सपना होता है। कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर बनना चाहता है ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जिन्हें बचपन से ही फैशन का बहुत शौक होता है, और इसीलिए वह सोचते हैं कि हम इसी फील्ड में अपना अच्छा करियर भी बनाएंगे। आज के दौर में फैशन का चलन है और फैशन का नाम सुनते ही सभी रोमांचक हो जाते हैं | आज के दौर में सभी यही चाहते हैं कि हम अच्छे कपड़े पहने तथा फैशनेबल चीजों का इस्तेमाल करें।
क्योंकि अच्छे कपड़े पहनने से ही हमारी पर्सनालिटी बढ़िया दिखती है, जिसके कारण ही हम आकर्षित दिखते हैं, फैशन के दौर में डिजाइनिंग सबसे ज्यादा चलन में है, डिजाइनिंग के चलते सबसे ज्यादा ग्लैमर से प्रोफेशन के रूप में सामने आया है| जब तक कोई भी कपड़ा अच्छे से डिजाइन तथा स्टिच नहीं होता उस पर अच्छे से वर्क नहीं होता तो तब तक वह अच्छा नहीं लगता है | और फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में यही है में सिखाया जाता है कि किस तरीके से कपड़े को हमें अच्छी लुक देनी है, और अच्छा डिजाइन करना है।
आगे आपको जानने को मिलेगा की Fashion Designing Course Kya Hota Hai और Fashion Designing Course Kaise Kare तथा Fashion Designing Course Ke Liye Eligibility? Fashion Designing Course Ki Fees Kitni Hoti Hai? Fashion Designing Course Ke Baad Kya Kare, Fashion Designing Course Me Kya Hota Hai? Fashion Designing Course Ke Fayde In Hindi.
Fashion designing Course Kya Hai – What Is Fashion Designing Course In Hindi
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स से चलते हुए समय में सबसे ज्यादा चलन में है| इस कोर्स के माध्यम से हमें यह सिखने को मिलता है की कपड़े को किस तरीके से डिजाइन करना है | तथा कपड़े को किस तरह से stitch करना है यही सब सिखाया जाता है| बहुत से ऐसे कॉलेजों तथा इंस्टिट्यूट है जहां पर fashion डिजाइनिंग का कोर्स कराया जाता है| फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में सिखाया जाता है कि कैसे आप अपनी क्रिएटिविटी creativity से कैसे कपडे को अच्छी लुक तथा अच्छा डिजाइन कर सकते हैं।
Fashion Designing वह कोर्स है जिसमें आपके कपड़े से लेकर, shoes, Trending dresses सभी आते है, अगर आपका इंटरेस्ट फैशन डिजाइनिंग में है तो आप यह कोर्स करके अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं| इस कोर्स को करने के लिए छात्र का माइंड क्रिएटिव होना चाहिए | जिसके यूज़ से वह चीज़ो को क्रिएटिव बना सके, तथा अपने क्रिएटिव idea को एक पेपर की सहायता से design कर सके| जब हमारा इंटरेस्ट किसी चीज में interest लेता है तो तो तभी हम उस कार्य को कर पाते है|इस कोर्स में सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह होती है कि क्रिएटिव माइंड तभी हम अपनी इमेजिनेशन को बेहतर बना सकते हैं|
Highlights of Post graduate Diploma in fashion Designing Course
1) Course – Postgraduate diploma
2) Examination type- Semester type
3) Duration – 2 years
4) Eligibility- Bachelor’degree
5) Admission process- Meritbased or entrance Based
6) Recuting organization – Art india, RND exports, Eminent, IMELIDA Incorporate
7) Course fees – 10000 to 3 lacs
8) Jobs – Fashion stylist, Fashion co-ordinator, Fashion consultant, Costume designer, Fashion Journalist
9) Starting salary – 2 to 10 lacs
Fashion Designing Course Kaise Kare – How To Do Fashion Designing Course In Hindi
यदि आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए तभी आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं वैसे तो फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए भी आज के समय में काफी ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं जिसके माध्यम से कम पढ़े लिखे व्यक्ति भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स करके अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं तो चलिए अब हम आपको Eligibility For PG Diploma In Fashion Designing Course In Hindi के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
PG Diploma In Fashion Designing Course Ke Liye Qualification – Eligibility criteria for PG diploma in fashion Designing course
फैशन डिजाइनिंग में पोस्ट ग्रेजुएट करने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए.
यदि आप फैशन डिजाइनिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होती है और बारहवीं कक्षा आप किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते हैं, और जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आपको पहले Graduation In Fashion Designing करनी होती है, जब आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो उसके पश्चात आप PG Diploma In Fashion Designing कर सकते हैं,
परंतु इसके लिए पहले आपको फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन भी किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करनी होती है वैसे तो बड़े-बड़े शहरों में फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज उपलब्ध हैं, परंतु छोटे शहरों में फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज अवेलेबल नहीं होते। इसलिए छोटे शहरों के बच्चों को भी बड़े शहरों में आकर फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना होता है, आगे हम यह भी बताएंगे कि किन-किन शहरों में फैशन डिजाइनिंग कोर्स कराए जाते हैं, ताकि आप अपनी इच्छा के अनुसार उन कॉलेज में से किसी भी कॉलेज का चयन कर सके।
- PHD Computer Science Kya Hai – जानिए PHD In Computer Science Kaise Kare
- Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?
- बीबीए कोर्स क्या है बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
- Anganwadi Worker Kaise Bane? Eligibility For Anganwadi Worker in Hindi
- Architect Kaise Bane | जानिए आर्किटेक्ट बनने की पूरी जानकारी हिंदी में
- Artificial Intelligence Kya Hai | Artificial Intelligence Ke Fayde Aur Nuksan
Institute list for doing PG Diploma in fashion designing
1) Pearl academy, delhi
2) Global institute of fashion Technology, kolkata
3) Government home science college, chandigarh
4) International college of fashion design, Mumbai
5) The maharaja Sayajirao university of baroda, Vadodara
6) South delhi polytechnic college for Women, New delhi
7) Sophiea polytechnic college,Mumbai
8) JD institute of fashion, Banglore
9) Asian academy Of film & technology
10) Netaji Subhas open university, Kolkatta
11) MATS university, Raipur
12) Mahatma gandhi kashi Vidhapith, Varanasi
13) Dev samaj college For woman, Firozpur
14) Dr.C.V Raman University, Bilaspur
- Biotechnology Engineering Kaise Kare – जानिए Biotechnology Me Career Kaise Banaye और Eligibility For Biotechnology Engineering In Hindi
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
- Civil Engineer Kaise Bane ( Civil Engineer Kya Hota Hai)? Qualification For Civil Engineer
- Doctor ( MBBS ) Kya Hai? MBBS Doctor Kaise Bane
- English Bolna Kaise Sikhe ( How To Learn To Speak English )
Fashion Designing PG Diploma Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Structure Of PG Diploma In Fashion Designing
Fashion Designing Course Ki Fees इंस्टीट्यूट के आधार पर अलग अलग होती है, यदि आप किसी ज्यादा बड़े कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं तो आपकी फीस ज्यादा होती है, यहां तक कि यदि आप PG Diploma In Fashion Designing किसी बड़े कॉलेज से करते हैं, तो आपकी इस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है.
और ऐसे ही अगर आप किसी छोटे कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपकी फीस 5 लाख से लेकर ₹3 लाख तक हो सकती है, परंतु हम तो आपको यही कहेंगे कि जब आप इसको उसको कर ही रहे हैं तो किसी ऐसे कॉलेज से इस कोर्स को आप करें, जहां से करने का फायदा भी हो मतलब की हम पैसे बचाने के चक्कर में कुछ ऐसे कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं, जहां पर पढ़ाई अच्छे से नहीं होती और ना ही हमें प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती जिसके कारण हम कोर्स कर तो लेते हैं परंतु फिर नौकरी मिलने में काफी परेशानी होती है। इसी।लिए हमें सोच समझकर ही एडमिशन लेना चाहिए।
आज के समय में बहुत से सरकारी कॉलेज भी हैं जो इस कोर्स को करवाते हैं, इसीलिए यदि आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो वहां पर फीस बहुत कम होती है, यहां तक कि बिल्कुल ना के बराबर ही होती है इसीलिए आप वहां से भी इसको उसको कर सकते हैं, परंतु सरकारी कॉलेज में एडमिशन ऐसे ही नहीं मिलता वहां पर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताएंगे।
Admission process for fashion designing Course In Hindi
सभी institute में admission process अलग अलग होता है | यह आपके interest के आधार पर है कि आप किस कॉलेज में और कहां पर एडमिशन लेना चाहते हैं| कई institute ऐसे है जिनमे मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन होते हैं | तथा कई कॉलेजेस ऐसे हैं जिनमें एंट्रेंस एग्जाम भी लिया जाता है| तथा कई कॉलेज ऐसे हैं जिनमें फैशन डिजाइनिंग के कोर्स के लिए direct एडमिशन भी होते हैं|
कुछ Entrance Exam है जिनके माध्यम से भी institute & University में एडमिशन लिया जा सकता है|
1) CAT
2) MAT
3) CMAT
4) GMAT
5) SOFT CET
फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कौन सी विशेषताएं होनी अनिवार्य हैं – Required skilled for PG diploma in fashion designing
फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए निम्न प्रकार के skills का होना अनिवार्य है|
1) Creativity and Artistic Ability
2) Excellent communication skills
3) Good ability to think
4) Ability to understand customer think & lifestyle
5) Good understanding of market
6) Art in imagination & visual imagination
7) Creative mind, Business minded
- BDS Course Kya Hai | जानिए BDS Course Kaise Kare और Eligibility for BDS In Hindi
- BDS Course Kya Hai | जानिए BDS Course Kaise Kare और Eligibility for BDS In Hindi
फैशन डिजाइनिंग में पोस्टग्रेजुएट करने के लिए सिलेबस In Hindi – Post graduate diploma in fashion designing syllabus In Hindi
फैशन डिजाइनिंग के लिए निम्न प्रकार का सिलेबस होता है|
First year Syllabus
1)Technical fashion Sketching
2) World fashion history
3) Advance Practical Making
4) Technical fashion sketching
5) Pattern drafting
6) Garment manufacturing technology
7) Textile
8) Construction details
Second year syllabus
1)Creative surface design
2)Care for clothing & Textiles
3) practical pattern design
4) Creative surphase design
5) Project Dissertation
6) Merchandising
7) Construction
8) Communication Technology.
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
- CBI Officer Kaise Bane? CBI Officer Kya Hota Hai, Eligibility For CBI Exam
- CCC Course Kya Hai और CCC Course Kaise Kare In Hindi?
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
Jobs after doing PG diploma in fashion designing course
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद नौकरी
फैशन डिजाइनिंग कोर्स में post graduate करने के बाद आप बहुत सी नौकरी पा सकते हैं| फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आपके पास jobs opportunity काफी बढ़ जाती है| फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद specific एरिया में जॉब पा सकते हैं| घर को डिजाइन करना,टेक्सटाइल्स हाउस, Handloom सेक्टर्स, NGO’S , रिटेल फैशन ब्रांड्स, डेवलपमेंट सेक्टर्स |
फैशन डिजाइनिंग के कोर्स के बाद नौकरी करने के लिए बहुत से प्राइवेट तथा सरकारी कंपनी है| इस कोर्स को करने के बाद आप लेक्चरर की जॉब भी कर सकते हैं| इसके जरिए आप अलग-अलग फील्ड में जॉब कर सकते हैं तथा अपना business भी कर सकते है|
1) Fashion Consultant
2) Costume designer
3) Graphic designer
4) Fashion concept Manager
5) Quality controller
6) Fashion coordinator
7) Fabric Buyer
8) Costume designer
9) Fashion Marketer
10) Footwear designer
- M. Phil Course Kaise Kare – जानिए M.Phil करने की पूरी जानकारी हिंदी में In Hindi
- MDS Kya Hai जानिए MDS Course Kaise Kare तथा MDS Course करने के लिए योग्यता
- PGDCA Course Kya Hai | PGDCA Kaise Kare | जानिए Eligibility Criteria for PGDCA In Hindi
- BAMS Kya Hai | BAMS Kaise Kare | Difference Between BAMS and BHMS In Hindi
- Bank Me Job Kaise Paye? Bank Me Nokri Ke Liye Kya Kare
PG Diploma In Fashion Designing करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है – Salary Structure After PG Diploma In Fashion Designing
फैशन डिजाइनिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के पश्चात आपके सामने पैसे कमाने के काफी सारे अवसर निकल कर आ जाते हैं, यदि आप इसके पश्चात नौकरी करते हैं तो आपको ₹40000 से लेकर ₹55000 तक की नौकरी मिल सकती है इसके अतिरिक्त जब आपको अच्छा अनुभव हो जाता है, तो आपको इससे ज्यादा सैलरी मिल सकती है परंतु इस कोर्स को करने का एक फायदा और है, और वह है कि आप इस कोर्स के बाद अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं,
और अपना खुद का बिजनेस करके भी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। परंतु उसके लिए आपको इस कोर्स में अच्छे से जानकारी हासिल करनी होती है, जिसके लिए आपको मन लगाकर पढ़ना होता है और कोर्ट में जो कुछ भी आपको सिखाया जाता है आपको बिल्कुल अच्छे से समझ ना होता है। क्योंकि जब आप अच्छे से हर एक चीज के बारे में समझ पाएंगे तो तभी आप इस फील्ड में अपना अच्छा भविष्य भी बना पाएंगे।
Conclusion –
उम्मीद करते हैं कि आपको PG Diploma In Fashion Designing के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि PG Diploma In Fashion Designing Kya Hota Hai तथा PG Diploma In Fashion Designing Kaise Kare और इसके साथ साथ हमने आपको PG Diploma In Fashion Designing Ke Baad Kya Kare और PG Diploma In Fashion Designing Ke बाद कितनी सैलरी मिल सकती हैं यह भी बताया है यदि अब भी आपको फैशन डिजाइनिंग के इसको से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप बेझिझक कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं हम आपको उसका जवाब समय मिलने पर जरूर देंगे ।
इन कोर्स के बारे मे पढे :-
- BAMS Kya Hai | BAMS Kaise Kare | Difference Between BAMS and BHMS In Hindi
- Biotechnology Engineering Kaise Kare – जानिए Biotechnology Me Career Kaise Banaye और Eligibility For Biotechnology Engineering In Hindi
- CEO Kya Hota Hai? CEO Kaise Bane ( How To Become CEO In Hindi )
- Civil Engineer Kaise Bane ( Civil Engineer Kya Hota Hai)? Qualification For Civil Engineer