Exam Me Top Kaise Kare
परीक्षा मे टॉप कैसे करे
यदि आप 9, 10, 11, 12 या फिर किसी अन्य कक्षा के छात्र है, तो आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होंगा की हम अपने परीक्षा मे Top कैसे कर सकते है, कितना पढे, कैसे पढे की इस साल के Exam मे टॉप कर ले, और टापर बन जाये, और जैसा की आप जानते भी है की किसी भी परीक्षा मे टॉप करना उतना आसान भी नही है,
लेकिन हा यदि सही से पढ़ाई के रणनीति बनाकर परीक्षा और पढ़ाई की तैयारी की जाय, तो परीक्षा मे टॉप करना मुश्किल भी नही है, क्यूकी परीक्षा मे जो टॉप करते है, वे ऐसे ही अच्छे से पढ़ाई के लिए प्लाननिग करके तैयारी करते है, और फिर अपने परीक्षा मे टॉप करते है, और टापर बनते है।
तो यदि आप पढ़ाई करते है, और अपने परीक्षा मे टॉप करना चाहते है, तो इस आर्टिकल मे यहा पर परीक्षा मे टॉप कैसे करे टापर कैसे बने के बारे मे बताएगे, जिससे की इस Exam Me Top Kaise Kare Topper Kaise Bane Class Top Kaise Kare आर्टिकल के जरिये आप अपने पढ़ाई पर फोकस कर सकते है, और परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते है, और फिर अच्छे से Exam देकर अपने परीक्षा मे टॉप कर सकते है,
तो चलिये परीक्षा मे टॉप करने के लिए कैसे पढ़ाई करना है, परीक्षा की तैयारी कैसे करना है, परीक्षा मे कैसे लिखना है, इन सभी Exam Top Tips को जानते है, जिससे की Exam Me Top कर सकते है।
परीक्षा मे टॉप कैसे करे टापर कैसे बने
Exam Me Top Kaise Kare Topper Kaise Bane
जैसा की आप सभी जानते है हर जगह चाहे पढ़ाई ही क्यो न हो, Competition का माहौल है, ऐसे मे अच्छे से पढ़ाई और परीक्षा की जबर्दस्त तैयारी ही आपको अपने परीक्षा मे टॉप करा सकते है, तो परीक्षा मे Top करने Topper बनने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जानते है।
परीक्षा मे टॉप कैसे करे, टापर कैसे बने 20 तरीके
Exam Me Top Karne Ke 20 Best Tips in Hindi
परीक्षा मे टॉप करने के लिए इन 20 बातों पर फोकस करे, तो निश्चित ही आप अपने Exam Me Top कर सकते है।
-
1 :- अपने बोर्ड परीक्षा मे टॉप कैसे करे
- 1 :- रोज स्कूल जाए, सभी क्लास करे
- 2 :- खूब मन लगाकर ध्यान से पढ़ाई करे
- 3 :- पढ़ाई के लिए टाइमटेबल बनाये
- 4 :- क्लास के नोट्स जरूर बनाए
- 5 :- समय का सही इस्तेमाल करे
- 6 :- टाइमपास करने वाली चीजों से दूर रहे
- 7 :- ग्रुप स्टडी डिस्कसन और पढ़ाई करे
- 8 :- कमजोर विषयो के लिए एक्सट्रा टाइम निकाले
- 9 :- स्वास्थ्य का ध्यान रखे
- 10 :- एक्सपर्ट और गुरुजनों की सलाह ले
- 11 :- ऑनलाइन गैजेट्स का सहायता ले
- 12 :- परीक्षा की तैयारी के लिये पहले से Study Planning करे.
- 13 :- Exam मे सभी प्रश्नो को हल करे
- 14 :- सुंदर लिखावट पर ध्यान दे
- 15 :- खुद की तुलना दूसरों से बंद करे,
- 16 :- हमेसा पॉज़िटिव रहे.
- 17 :- परीक्षा का प्रेसर न ले.
- 18 :- खुद को अच्छे माहौल मे रखे.
- 19 :- खुद के दिमाग को तेज करे.
- 20 :- पुराने प्रश्न पत्रो को हल करे.
परीक्षा मे टॉप करने के लिए 20 महत्वपूर्ण तरीके
Exam Me Top Kaise Kare Topper Kaise Bane 20 Best Tips in Hindi
तो चलिये Exam me Top करने के लिये इन 20 Top Tips को विस्तार से जानते है।
-
1 :- रोज स्कूल जाए, सभी क्लास करे ( Daily Class Attend)
यदि आप अपने परीक्षा मे टॉप होने का सपना देखते है, तो उसे हकीकत मे बदलने के लिए आपको सबसे बेसिक चीज आपको पढ़ाई करना होगा, जिसके लिए रोज स्कूल जाना होगा, तो ऐसे मे हमे पढाई करने के लिए रोज नियमित रूप से स्कूल जाना चाहिये,
और साथ ही साथ स्कूल मे जितने भी आपके सब्जेक्ट है, उन सभी सब्जेक्ट का क्लास भी रोज नियमित रूप से करना चाहिए। तभी हम सभी विषयो की पढाई अच्छे से करते है, जो की परीक्षा मे टॉप करने के लिए हर विषय का आना बहुत जरूरी है। तभी सभी विषयो की परीक्षा सही से दे सकते है।
-
2 :- खूब मन लगाकर ध्यान से पढ़ाई करे (Study diligently)
परीक्षा मे टॉप करना है, तो टॉप करने के लिए खूब मन लगाकर ध्यान से पढ़ाई करना चाहिए, क्यूकी बहुत से ऐसे भी लोग होते है, जो किताबों को खोलकर तो दिनभर सामने बैठे रहते है, लेकिन उनका ध्यान पढाई मे न होकर इधर उधर सोचने मे लगा रहता है, तो ऐसे चीजों से खुद को दूर रखना चाहिए और पढाई मे खूब मन लगाकर पूरे ध्यान के साथ पढाई करनी चाहिए,
और यदि पढाई मे मन नही लग रहा है, तो पढाई के बीच बीच थोड़ा ब्रेक लेकर दिमाग को फ्रेश कर लेना चाहिए, जिससे की दिमाग पर पड़ रहा तनाव दूर हो जाता है, और इधर उधर की बातों को छोडकर फिर से मन लगाकर पढाई मे लग जाना चाहिए।
-
3 :- पढ़ाई के लिए टाइमटेबल बनाये (Make a timetable for studies)
पढाई और परीक्षा मे टॉप करने के लिए पढाई का Timetable का होना बहुत जरूरी है, इसलिये हमे पढ़ाई करने के लिए अपना Study Timetable का होना बहुत जरूरी है, जिसमे स्कूल की पढ़ाई, घर की पढ़ाई और ट्यूशन करते है,
तो सभी के लिए समय फिक्स होना चाहिए, क्यूकी बिना टाइमटेबल के पढ़ाई करते है, तो हम बिना प्लान के ही पढ़ाई करते है, जिससे जो विषय अच्छा लगता है, उसपर ज्यादा फोकस करते है, जिससे की अन्य दूसरे विषय पीछे हो जाते है,
इसलिए पढ़ाई के लिए यदि टाइमटेबल बनाकर पढ़ाई करते है, तो हर विषय के लिए टाइम निर्धारित करते है, जिससे की हर विषय के पढ़ाई के लिए समय दे पाते है, इसलिए हमे परीक्षा मे टॉप करने के लिए टाइमटेबल जरूर बनाना चाहिये।
-
4 :- क्लास के नोट्स जरूर बनाए (Make class notes)
पढ़ाई करने और परीक्षा मे टॉप करने के लिए पढ़ाई करना तो जरूरी होता ही है, साथ मे क्लास मे क्या पढ़ाया जाता है, उसका नोट्स भी जरूर बनाना चाहिए, क्यूकी यदि जो क्लास मे लिखाया जाता है, या पढ़ाया जाता है, उसके नोट्स बनाते है,
तो परीक्षा की तैयारी के लिये ये नोट्स बहुत ही काम मे आते है, क्यूकी उन्हे पहले से ही पढे होते है, और उन्हे जब दोहराते है, तो वे जल्दी से याद हो जाते है, इसलिए क्लास, कोचिंग या घर मे जो भी पढ़ते है, पढ़ने के साथ उनके नोट्स भी बनाना चाहिए।
-
5 :- समय का सही इस्तेमाल करे (Use the time properly)
परीक्षा मे टॉप करने के लिए सभी के पास एक समान समय होता है, सो इन समय का इस्तेमाल कैसे करे, यह खुद पर निर्भर करता है, सो जब पढ़ाई करते है,
अपना हर कीमती समय पढ़ाई के लिए लगाना चाहिए। तभी परीक्षा मे उस सदुपयोग किए गए समय के चलते ही अच्छे से पढ़ाई किए रहते है, तभी परीक्षा मे सभी प्रश्नो को सही उत्तर के साथ हल कर पाते है।
CSC Center Kaise Khole | Forest Guard Kya Hota Hai |
DSP Kaise Bane | Bank Me Job Kaise Paye |
एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer) कैसे बने? | Custom Officer Kaise Bane |
-
6 :- टाइमपास करने वाली चीजों से दूर रहे (Stay away from time passers)
आजकल ऑनलाइन युग आ गया है, हर किसी के पास खुद का मोबाइल और अनेक मनोरन्जन के साधन हो गए है, तो ऐसे मे यह ध्यान देने की जरूरत हो गया है, क्या अपना इन्ही मे गुजारते है, या फिर पढ़ाई के लिए समय देते है।
तो ऐसे मे यदि आप अपने परीक्षा मे टॉप करना चाहते है, तो खुद को इन टाइमपास करने वाली चीजों से दूर रखना चाहिए। और खूब मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए। तभी टापर बन सकते है।
-
7 :- ग्रुप स्टडी डिस्कसन और पढ़ाई करे (Group study discussion and study)
पढ़ाई के लिए Group Study भी बहुत मायने रखता है, यदि हम ग्रुप मे पढ़ाई करते है, तो आपस मे बातचीत करने से हमे उन बातों का भी पता चलता है, जिसपर हमारा फोकस नही होता है, या हमे पढ़ाई कैसे करना चाहिए, किस सब्जेक्ट पर फोकस करना चाहिए, कौन से प्रश्न बहुत जरूरी है, ऐसे अनेक बातों को जान सकते है,
तो परीक्षा मे टॉप करने के लिए ग्रुप स्टडी डिस्कसन और एक साथ पढ़ाई करने के अनेक फायदे मिलते है।
-
8 :- कमजोर विषयो के लिए एक्सट्रा टाइम निकाले (Take extra time for weak topics)
हर कोई हर सब्जेक्ट मे Topper नही होता है, किसी के लिये कोई सब्जेक्ट बहुत ही कठिन लगता है, तो कोई सब्जेक्ट जल्दी से पढ़ लेता है, याद कर लेता है,
ऐसे मे जिन लोगो को जो विषय कठिन लगता है, उसके लिये अतिरिक्त समय देना चाहिए, और उस सब्जेक्ट के प्रश्नो को बार बार हल करना चाहिए, जिससे अतिरिक्त अभ्यास से वह विषय भी आसानी से आने लगता है, जिससे उस विषय की परीक्षा मे भी अधिकतम नंबरो से पास हो सकते है, और इस तरह उस सब्जेक्ट मे टॉपर बन सकते है।
-
9 :- स्वास्थ्य का ध्यान रखे (Take care of health)
यदि पढ़ाई और परीक्षा मे टॉप करना है तो सबसे पहले स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ्य दिमाग का होना बहुत जरूरी है, यदि स्वस्थ्य रहते है, तो पढाई मे मन भी लगता है, बार बार बीमार रहने से पाधाई मे भी व्यवधान उत्पन्न होता है, और पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है।
इसलिए पढ़ाई मे टॉप करना है तो हमे अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए, जिसके लिए टाइम से उठना, नियमित दिनचर्या और सुबह व्यायाम और अच्छे भोजन करना चाहिए, तभी हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है, और पढ़ाई मे अच्छे से ध्यान दे सकते है।
-
10 :- एक्सपर्ट और गुरुजनों की सलाह ले (Take advice of experts and Teachers)
यदि परीक्षा मे टॉप करना चाहते है, तो हमे टीचर, बड़े लोगो और और अपने विषयो के एक्सपर्ट होते है, उनसे सलाह लेना भी अच्छा रहता है, जिससे हमे पढ़ाई मे क्या करना चाहिए, पढ़ाई कैसे करना चाहिए, नयी नयी बातों को जान पाते है।
-
11 :- ऑनलाइन गैजेट्स का सहायता ले (Get help from online gadgets)
आजकल ऑनलाइन जमाना है, जिसके लिए सभी के पास अपना मोबाइल, स्मार्टफोन होता है, इन मोबाइल से भी अपने पढ़ाई के लिये हेल्प ले सकते है, जो विषय या टॉपिक समझ मे नही आ रहा है, उसे Youtube Video या वैबसाइट पर उपलब्ध जानकारी विस्तार से बताया रहता है, वहा से भी हम इन्हे पढ़ सकते है, लाइव देख सकते है, और उनकी सहायता से अपने विषयो को आसानी से समझ भी सकते है, जो की हमे टॉप करने के लिए इन ऑनलाइन गैजेट्स से काफी सहायता मिलती है।
-
12 :- परीक्षा की तैयारी के लिये पहले से Study Planning करे.
परीक्षा शुरू होने के 2 या 3 महीने पहले से ही हमे अपने पढ़ाई पर पूरी तरह से फोकस करना चाहिए, और पेपर के हिसाब से पढ़ाई करना चाहिए,
ऐसे मे यदि परीक्षा की तैयारी के लिये पहले से Study Planning कर लेते है, तो हमारी परीक्षा की तैयारी काफी अच्छे से हो जाती है, तो परीक्षा मे आसानी से टॉप कर सकते है।
-
13 :- परीक्षा मे सभी प्रश्नो को हल करे (Solve all the questions in the exam)
परीक्षा मे टॉप करना है, तो Exam मे पूछे गए सभी प्रश्नो को हल करना अनिवार्य होता है, ऐसे मे सभी विषयो के सभी प्रश्नो की तैयारी अच्छे से करते है, तो दिये गए सभी प्रश्नो को हल कर पाते है, जिससे परीक्षा मे अधिकतम अंक लाकर परीक्षा मे टॉप कर सकते है।
-
14 :- सुंदर लिखावट पर ध्यान दे (Pay attention to beautiful handwriting)
परीक्षा मे टॉप करने के लिए जो लिखते है, और साफ और सुंदर लिखावट होना चाहिए, जिससे की आपका Writing भी अच्छे अंक लाने मे सहायक होता है, इसलिये लिखावट को सुंदर बनाने के लिए हम जो कुछ भी पढ़ते है, साथ साथ लिखते भी रहना चाहिये, बार बार लिखने से हमारी लिखावट अच्छी बनती है।
-
15 :- खुद की तुलना दूसरों से बंद करे (Stop comparing yourself to others)
परीक्षा मे आपको टॉप करना है, तो आप अपने ऊपर ध्यान दे, आप पैसे पढ़ाई करते है, पढ़ाई मे कितना मेहनत करते है, आपको काम आने वाला है, इसलिए दूसरों से खुद की तुलना नही करना चाहिए, बल्कि अपने मे क्या कमी है, क्या कमी है, कौन सा सब्जेक्ट कमजोर है, उसपर ध्यान देना चाहिए, तभी अच्छे नम्बर लाकर परीक्षा मे टॉप कर सकते है।
-
16 :- हमेसा पॉज़िटिव रहे (Stay positive)
परीक्षा मे टॉप करना है, तो खुद को हमेसा पॉज़िटिव रखना चाहिए, हमेसा नेगेटिव थिंकिंग वालों से दूर रहना चाहिए, ऐसे लोग हमारी तैयारी और सोच को नीचे गिरा सकते है, ऐसे मे खुद को Positive रखे और खूब मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए।
-
17 :- परीक्षा का प्रेसर न ले (Do not take exam presser)
परीक्षा मे आप अकेले ही लाखो छात्र बैठते है, हर साल परीक्षा देते है, तो परीक्षा मे क्या होगा, कैसा रिज़ल्ट आएगा, पेपर कैसा आएगा, कैसे पढ़ाई होगी, कितना पढ़ाई करे की टॉप करे, ऐसे बात बार सोचने से दिमाग पर प्रेसर आता है, तो सही छीजे भी गलत होने लगती है, इसलिए कभी भी दिमाग पर परीक्षा कैसा होगा, का प्रेसर नही लेना चाहिए, बल्कि शांत मन से पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी पर फोकस करना चाहिए।
-
18 :- खुद को अच्छे माहौल मे रखे (Keep yourself in a good environment)
पढ़ाई के लिए शांत वातावरण का होना बहुत जरूरी है, इसलिए जहा अपने घर, रूम, स्कूल, कालेज मे पढ़ाई करते है, वहा का वातावरण शांत माहौल का होना बहुत जरूरी है, तभी पढ़ाई शांति से मन लगाकर कर सकते है, और जब शांत माहौल मे पढ़ाई करते है, तो निश्चित ही सब्जेक्ट जल्दी समझ मे आते है और जल्दी याद भी होते है, इसलिए पढ़ाई और परीक्षा मे टॉप करने के लिए अच्छे से पढ़ाई के लिए खुद को अच्छे माहौल मे रखना चाहिए।
-
19 :- खुद के दिमाग को तेज करे (Sharpen your mind)
पढ़ाई के लिए जिन बच्चो का दिमाग तेज होता है, वे अपने विषयो को बहुत जल्दी और तेजी से समझ लेते है, अक्सर छात्रों की यह शिकायत रहती है, की वे गणित, अँग्रेजी, रसायन जैसे विषयो मे बहुत कमजोर है, ऐसे मे उन छात्रों को अपने दिमागी क्षमता को बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए जिसके लिए वे तरफ के रिजनिंग प्रश्नो, Online Quiz, या आफलाइन ऐसे अनेक बूक मिलते है, जिनसे उनकी तार्किक क्षमता बढ़ सकती है।
फिर ऐसा करने से दिमाग तेज और स्मार्ट होता है, जो की विषयो को आसानी से Catch कर लेते है, तो हमे पढ़ाई के साथ साथ खुद के दिमाग को तेज करने पर भी ध्यान देना चाहिए।
-
20 :- पुराने प्रश्न पत्रो को हल करे (Solve old question papers)
किसी भी परीक्षा मे टॉप करने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य है, पिछले सालो के प्रश्नो पत्रो को हल करते रहना चाहिए, जिससे यह पता चलता है, की परिक्षा मे कैसे किस Pattern की हिसाब से प्रश्न पूछे जाते है, पता चल जाता है, और कौन कौन से महत्वपूर्ण प्रश्न है जो की हर साल पूछे जाते है, उनके बारे मे भी पता चलता है,
साथ मे यदि पेपर को दिये समय मे पूरा हल कर देते है, तो हमारी परीक्षा की पूर्व तैयारी भी हो जाती है, जिससे परीक्षा मे टॉप करने के लिये पुराने प्रश्न पत्रो को हल करना काफी फायदेमंद साबित होता है।
टॉप कैसे करे से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
Some important questions and their answers related to Top Kaise Kare (FAQs)
प्रश्न :- क्लास मे फर्स्ट आने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर :- किसी भी क्लास मे फ़र्स्ट आने के लिए रेगुलर बेसिस पर पढ़ाई करे, और जो कुछ भी याद कर लेते है, उनको बिना देखे लिखे और दोहराए।
प्रश्न :- टॉपर कैसे पढ़ते है?
उत्तर :- कोई भी किसी भी क्लास का टॉपर अपना पढ़ाई नियमित रूप से करते है, तो चलिये बनने के लिए बेस्ट टिप्स जानते है –
- नियमित और जितना फिक्स किए है उतने घंटे पढ़ाई जरूर करें
- हमेसा नया सीखने की ललक बनाए
- आजकल रटने के बजाय स्मार्ट स्टडी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए,
- जो भी पढ़ाई करे उनका नोट्स तैयार करें
- हर टॉपिक को अपने दिमाग से समझें, फिर उन्हे दोहराए।
- अपने सब्जेक्ट का नियमित रूप से रीवीजन करते रहे।
- जो प्रश्न न आए, उन्हे पूछने में कभी भी संकोच न करें।
- खुद से मॉक टेस्ट/मॉडल पेपर सॉल्व करें
- पढ़ाई मे खुद को चैलेंज दे की आज हमे यह पाठ खत्म करना है।
- पढ़ाई के विषयो के टॉपिक पर अपने ग्रुप मे डिस्कशन करे।
प्रश्न :- पढ़ाई में अच्छे कैसे बने?
उत्तर :- पढ़ाई में अच्छे बनने का मतलब है की आपको अपने क्लास मे टॉप करना होगा, और टॉप करने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करे, जो भी पढे और समझे, उन्हे लिखते हुए उनका नोट्स बनाए और फिर उन्हे नियमित रूप से दोहराते भी रहे, तभी आप पढ़ाई मे अच्छा बन सकते है, और अपने क्लास मे टॉप कर सकते है।
प्रश्न :- टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?
उत्तर :- टॉपर बनने के लिए ज्यादा घंटे पढ़ाई के बजाय अपने विषयो को ज्यादा से ज्यादा समझने पर फोकस करना चाहिए, अगर आपको अपने विषय समझ मे आते है, तो उन्हे कम समय मे ही तैयार कर लेते है।
प्रश्न :- Study मे टॉप कैसे करे
उत्तर :- Study मे टॉप करने के लिए इन्हे फालों करे –
- नियमित क्लास अटेण्ड करे
- मन लगाकर क्लास और घर मे पढ़ाई करे
- जो प्रश्न समझ मे ना आए उन्हे बिना संकोच के पूछे
- घर पर पढ़ाई करने के लिए अपना खुद का टाइमटेबल बनाए
- जो भी पढ़ाई करे उनको लिखते हुए नोट्स बनाए और दोहराए।
प्रश्न :- पढ़ाई में कमजोर है तो क्या करें
उत्तर :- अगर आप पढ़ाई मे कमजोर है, तो इस बात को कभी न सोचे की आप पढ़ाई मे तेज नहीं हो सकते है, सबसे पहले मन मे ये चिंता करना छोड़ दे, फिर नियमित रूप से घर और क्लास मे पढ़ाई करे, और जो विषय समझ मे नहीं आ रहा है, उसे बार बार पढ़कर समझने का प्रयास करे और दूसरों से पूछे, अगर ऐसा नियमित रूप से करते है, तो आप भी एक दिन अपने क्लास मे टॉप करने लगेगे।
प्रश्न :- 9 Class Me Top Kaise Kare
उत्तर :- क्लास 9 मे टॉप करने के लिए आपने जो भी विषय लिया है, उन सभी विषयो के लिए घर पर पढ़ाई करने के लिए खुद का टाइमटेबल बनाए, और फिर नियमित रूप से घर और क्लास मे पढ़ाई करे, और जो भी पढे उनका नोट्स जरूर बनाए और उनको बार बार दोहराए, अगर ऐसा करते है, तो आप अपने 9th क्लास मे टॉप कर सकते है।
प्रश्न :- Class Me Sabse Tej Kaise Bane
उत्तर :- किसी भी क्लास मे तेज बनने के लिए जो भी क्लास मे पढ़ाया जाता है, उसे खूब ध्यान लगाकर पढे और घर पर आकर उसे जरूर दोहराए, इस तरह मन लगाकर पढ़ाई करने से अपने क्लास मे तेज बन सकते है।
प्रश्न :- Science Me Topper Kaise Bane
उत्तर :- Science यानि विज्ञान मे Topper बनने के लिए अपने सोचने और तार्किक क्षमता बढ़ाए, और आप जितना तेजी से विज्ञान विषय को समझते है, उतना ही जल्दी आपका दिमाग तेज होने लगता है, इस तरह आप अपने Science मे टॉप कर सकते है।
प्रश्न :- 10th Me Top Kaise Kare
उत्तर :- 10th मे टॉप करने के लिए सबसे पहले नियमित रूप से क्लास और घर पर पढ़ाई करे और खुद का टाइमटेबल बनाए और जो भी पढे, उनको पढ़ते हुए उनका नोट्स बनाए और पुराने प्रश्न पत्रो को हल करे।
प्रश्न :- 8th Class Me Topper Kaise Bane
उत्तर :- 8th मे टॉप करने के लिए आपको नियमित रूप से जाना चाहिए, और जो भी क्लास मे पढ़ाया जा रहा है, उनको ध्यान से पढ़ाई करे और उनका नोट्स जरूर बनाए, और घर पर खूब मन लगाकर अपने सभी विषयो की पढ़ाई करे और जो विषय याद करने है, उसे लिखते हुए याद करे, अगर आप नियमित रूप से खूब मन लगाकर पढ़ाई करते है, तो 8th क्लास मे टॉप कर सकते है।
प्रश्न :- क्लास 10 में अच्छे नंबर कैसे लाएं
उत्तर :- क्लास 10 मे अच्छे नंबर लाने के लिए पुराने साल के प्रश्न पत्रो को हल करे, उसके आधार पर अपने विषयो की अच्छे से तैयारी करे, इस तरह 10 मे खूब अच्छे नंबर ला सकते है।
प्रश्न :- High School Me Top Kaise Kare
उत्तर :- High School मे टॉप करने के लिए इन टिप्स को फालों करे-
- नियमित रूप से क्लास मे पढ़ाई करे
- खुद का टाइमटेबल बनाए और उसके हिसाब से घर पढ़ाई करे
- अपने विषयो का नोट्स बनाए
- परीक्षा के लिए अपना लिखावट सुधारे और लिखने की गति को तेज बनाए
- पुराने और माडल प्रश्न पत्रो के आधार परीक्षा की तैयारी करे
तो इस आर्टिकल मे आपने जाना की कैसे Exam Me Top Kaise Kare Topper Kaise Bane, परीक्षा मे टॉप कैसे करे टापर कैसे बन सकते है, एक बेहतर प्लान के साथ शुरुआत आप परीक्षा मे शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर सकते है। तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट मे जरूर बताए, और कुछ पूछना चाहते है, तो कमेंट मे पूछ सकते है, इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करे।
बहुत ही बढ़िया पोस्ट