आज के समय में हेल्थकेयर सेक्टर में कोर्स और मेडिकल लाइन में कोर्स करने का बहुत ही अच्छा स्कोप है| अगर छात्र इस फील्ड में अपना कैसे बनाए जाते हैं तो कैरियर मैं बहुत ही ज्यादा मात्रा में जॉब ऑप्शंस आपको मिल जाते हैं|
मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉक्टरों के निर्देशों पर कार्य करते हैं| उपकरणों की देखभाल तथा कई तरह के काम है इसके अंतर्गत होते हैं| इन्हे मेडिकल साइंस के साथ-साथ लैब सुरक्षा नियमों और जरूरतों के बारे में पूरा ज्ञान होता है| लैब टेक्नीशियन नमूनों की जांच का कार्य करते हैं| भारत में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड बहुत प्रकार के कोर्स किए जाते हैं|
इस कोर्स के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि DMLT Kya Hai तथा Full form of DMLT और DMLT Karne ke liye kya yogyata Honi Chahiye ( Eligibility For DMLT Course In Hindi ) तथा DMLT Karne ke Baad kitni salary apko mil sakti hai और इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि DMLT Course Ki Fees Kitni Hoti Hai तथा DMLT Course Kaise Kare.
DMLT Kya Hai? (What is DMLT In Hindi ?)
DMLT 2 साल का कोर्स होता है| इसके अंतर्गत थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों के बारे में जानकारी दी जाती है | DMLT कोर्स करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन बन जाते हैं| हेल्थकेयर सेक्टर में डीएमएलडी कोर्स की बहुत ही मांग है| जब भी हमें कोई बीमारी होती है| डॉक्टर द्वारा उस बीमारी से रिलेटेड टेस्ट लिखे जाते हैं, जिसके अंतर्गत यह टेस्ट होते है या report तैयार होती है| उसी को लैब टेक्नीशियन कहा जाता है| लैब टेक्नीशियन की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं तथा डॉक्टर को असिस्ट करते हैं| लैब के अंदर बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट यूज़ होते हैं|
लैब तकनीशियन को उन्हीं सब की जानकारी दी जाती है| रिपोर्ट बनाना और डॉक्यूमेंटेशन का सभी कार्य लैब टेक्नीशियन ही करता है| और कैसे लैब को मैनेज करना होता है थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों तरीके से मैनेज सिखाया जाता है| जो भी Diseases होते हैं जैसे कैंसर एचआईवी, Diabetes आदि बीमारियों से रिलेटेड सभी टेस्ट के बारे में बताया जाता है|
यह कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत ही बेहतर है| जो मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं| क्या कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी पैथोलॉजी या हेल्थ केयर सेंटर, लैब तकनीशियन और हॉस्पिटल मैं नौकरी कर सकते हैं| यह कोर्स करने के बाद छात्र को किसी भी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी में जॉब मिल सकती है | एक टेक्नीशियन का कार्य खून की जांच, यूरिन की जांच, थूक की जाँच करना, सभी परसेंटेज की रिपोर्ट तैयार करना होता है |
Full form of DMLT – Diploma in Medical Laboratory Technology
DMLT Course Highlights In Hindi?
1) Course fees – 20000-80000
2) DMLT Subjects – Basic Hematology, Microbiology, Immunology, Clinical biochemistry
3) DMLT Jobs- Data entry operator, Medical writer, Laboratory Staff,
4) DMLT Salary – 2 lakh to 4 lakh
5) Job Area – University, Government hospitals, Medical labs, colleges,
Eligibility Criteria for DMLT In Hindi – DMLT course Karne Ke Liye kya Yogyata Honi chahiye?
अगर छात्र 12th कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 45% अंकों के साथ प्राप्त करता है तो वह इस कोर्स के लिए एलिजिबल हो जाता है| अगर छात्र ने 12th कक्षा के बाद मेडिकल में वोकेशनल कोर्स किया है| इसके बाद भी डीएमएलटी (DMLT)कोर्स कर सकते हैं|अगर आप इस कोर्स में डिग्री करना चाहते हैं तो छात्र को 6 महीने की इंटरनलशिप डिग्री की ट्रेनिंग दी जाती है|
अगर आप किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा| तथा अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बिना एंट्रेंस एग्जाम के डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं|
- PhD क्या है | पीएचडी कैसे करे
- Polytechnic क्या है | पॉलिटेक्निक कैसे करें
- अँग्रेजी बोलना कैसे सीखे ( How To Learn To Speak English )
- पॉलिटेक्निक क्या है? पॉलिटेक्निक कैसे करे और इसकी तैयारी
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है | फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है | बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
- बीसीए कोर्स क्या होता है | बीसीए कैसे करे
DMLT Admission Process In Hindi?
डीएमएलडी के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सभी कॉलेजेस तथा इंस्टिट्यूट का अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस होता है |बहुत से कॉलेज ऐसे हैं जिनमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं | तथा कई कॉलेज व इंस्टिट्यूट ऐसे भी हैं जिनमें मेरिट बेस के आधार पर एडमिशन होते हैं|
Merit base System –
DMLT कोर्स में छात्रों के मेरिट बेस के आधार पर एडमिशन होते हैं| तथा कई कॉलेज में एडमिशन स्टूडेंट के 12th कक्षा के मार्क्स पर भी डिपेंड करता है|
Entrance Exams –
बहुत से इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जिनमें एडमिशन स्टूडेंट की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है| तथा एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम तथा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट भी ले जाते हैं|
- M Pharma क्या है | M Pharma कैसे कर सकते है | M.Pharma के लिए एलिजिबिलिटी
- M. Phil Course कैसे करे | एम फिल कोर्स करने की पूरी जानकारी
- MDS Course क्या है | Master Of Dental Service Course कोर्स कैसे करे
- Mechanical Engineering क्या है | मैकनिकल इंजीनियर कैसे बने
- Mobile Engineering क्या है | मोबाइल इंजीनियर कैसे बने
- NDA की तैयारी कैसे | एनडीए कैसे जॉइन करे
Syllabus for (DMLT) Diploma in Medical Laboratory Technology IN Hindi – DMLT course Ke Liye Kya Syllabus Hota Hai?
डीएमएलडी कोर्स के अंतर्गत आपको सेमिनार, क्लासरूम ट्रेंनिंग, फंडामेंटल्स प्रैक्टिकल लैब ट्रेनिंग आदि के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाती है|
First year Subject for DMLT
1) Basic in Laboratory Equipment And chemistry ( बेसिक इन लैबोरेट्री इक्विपमेंट एंड केमिस्ट्री )
2) Basic Hematology ( बेसिक हेमेटोलॉजी )
3) Blood banking & Immune Hematology ( ब्लड बैंकिंग एंड इम्यून हेमेटोलॉजी )
4) Clinical pathology and Parasitological ( क्लीनिकल पैथोलॉजी एंड Parasitological )
Second year Subject for DMLT –
1) Clinical Biochemistry ( क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री )
2) Microbiology ( माइक्रोबायोलॉजी )
3) Immunology ( इम्यूनोलॉजी)
4) Histopathology and Cytology ( हिस्टोपैथोलॉजी एंड साइटोलॉजी )
- ITI Course क्या है | आईटीआई कोर्स कैसे करे
- LLB Course क्या है | एलएलबी कैसे करें
- NTT – नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कैसे करे
- Online Education क्या है | ऑनलाइन शिक्षा के फायदे
- PGDCA Course क्या है | PGDCA कोर्स कैसे करे
DMLT – Diploma in Medical Laboratory Technology Course को छात्र डिस्टेंस एजुकेशन से भी कर सकते हैं?
Higher secondary education 12th कक्षा के बाद भी छात्र डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी कोर्स को डिस्टेंस एजुकेशन से कर सकते हैं| डिस्टेंस एजुकेशन के कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिनमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना होता है| तथा कई डिस्टेंस एजुकेशन कॉलेज ऐसे है जिनमे एडमिशन मेरिट बेस के आधार पर भी होते हैं| डिस्टेंस एजुकेशन से DMLT कोर्स करने के लिए आप 5000 – 30000 तक फीस हो सकती है |
Distance Education College In Hindi?
1) Mahatma Gandhi University, Kottayam ( महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम )
2) National institute of open schooling, Noida ( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग नोएडा )
3) Indira Gandhi National open university, New Delhi (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली)
4) Karnataka state open university, Mysore (कर्नाटका स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मैसूर)
College for DMLT In Hindi?
1) Aligarh Muslim university, Aligarh ( अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ )
2) St. John medical college, Bangalore ( सेठ जॉन मेडिकल कॉलेज बंगलोर )
3) NIMS University, Jaipur ( निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर )
4) Government medical college ( गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज )
5) Bangalore medical college and research institute ( बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट )
6) Gangasheel Medical college, बरेली ( गंगाशील मेडिकल कॉलेज बरेली )
7) Medical college orangabad ( मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद )
8) Rammurti medical college, Bareli (राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली)
9) Government medical college, Amritsar ( गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर )
10) Era medical college, Lucknow ( एरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ )
11) Adarsh Paramedical college, Amritsar ( आदर्श पैरामेडिकल कॉलेज अमृतसर )
12) Om sai paramedical college, Haryana ( ओम साई पैरामेडिकल कॉलेज हरियाणा )
13) Ayushman institute Of medical Science And Nursing, Rajasthan ( आयुष्मान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग, राजस्थान )
DMLT Course Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Structure for DMLT In Hindi?
DMLT Course Ki Fees कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है, कि कॉलेज किस प्रकार का है यदि आप किसी बड़े अच्छे प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं, तो आपकी फीस ₹60000 से ₹100000 तक 1 साल की हो सकती है, परंतु यदि आप किसी छोटे कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स की फीस ₹30000 से ₹45000 तक भी हो सकती है।
और अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं, तो इस कोर्स की फीस ₹8000 से लेकर ₹15000 तक हो सकती है, परंतु सरकारी कॉलेज में से इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होती है, और उसके पश्चात ही आपको सरकारी कॉलेज मिल पाता है।
DMLT Course Ke Baad Kya Kare – Career Option After DMLT Course In Hindi?
DMLT Course करने के बाद छात्र को अच्छा अनुभव पाने के लिए किसी भी लैब टेक्नीशियन के साथ में कार्य करना होगा| कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको एक प्रॉपर सर्टिफिकेट मिल जाता है | सर्टिफिकेट की मदद से आप अपनी खुद ही लैब खोल सकते हैं| तथा किसी भी हॉस्पिटल में तथा ब्लड बैंक में भी नौकरी भी कर सकते हैं| DMLT Course की मांग भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ रही हैं|
- B.Ed कोर्स कैसे करे | बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- B.tech Course क्या है | बी टेक कैसे करे
- BAMS क्या है | बीएएमएस कोर्स कैसे करे
- BDS Course क्या है | BDS Course कैसे करे
- Biotechnology Engineering Course Kaise Kare | बायोटेक्नोलाजी इंजीनियर कैसे बने
- D. Pharma Course क्या है | डी फ़ार्मा कोर्स कैसे करे
DMLT Course ob Sector – DMLT Course karne ke baad candidate kin sector mein naukri kar sakte hai?
डीएमएलडी कोर्स करने के बाद छात्र निम्न सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं|
1) Pathological lab ( पैथोलॉजिकल लैब )
2)Minor emergency centre ( माइनर एमरजैंसी सेंटर )
3) Healthcare centre( हेल्थ केयर सेंटर )
4) Government or private hospitals ( गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल )
5) Clinics ( क्लीनिकस )
6) Research facility ( रिसर्च फैसिलिटी )
7) Crime laboratories (क्राइम लैबोरेट्रीज)
8) University and colleges (यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज)
9) Pharmaceuticals Companies And others ( फार्मास्यूटिकल कंपनीज एंड अदर )
10) Blood donate centers (ब्लड डोनेट सेंटर)
Job description
1) Medical technician (मेडिकल टेक्नीशियन)
2) Lab Technician (लैब टेक्नीशियन)
3) Pathology Technician (पैथोलॉजी टेक्निशियन)
4) Medical Writer (मेडिकल राइटर)
DMLT course karne ke baad kitni salary mil sakti hai – Salary After DMLT Course In Hindi?
DMLT Course करने के लिए बाद किसी भी सेक्टर में आपको अलग-अलग तरह की सैलरी मिलती है यदि आप किसी भी सेक्टर में as a fresher naukri करते है, तो आप को सैलरी कम मिलती है तो अगर आपको काम करने का अनुभव अच्छा है तो आप को सैलरी भी अच्छी मिल सकती है| DMLT Course करने के बाद छात्र 2 lakh से 6 lakh तक per year कमा सकता है, तथा जैसे-जैसे काम करने का अनुभव बढ़ता जाता है| वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है, मतलब कि आप मान कर चलिए कि शुरुआत में आपको ₹18000 से लेकर ₹30000 तक की नौकरी मिल सकती है, इसके साथ साथ जैसे-जैसे आप का अनुभव पड़ता है तो उसी हिसाब से आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है।
- D.EL.ED Course क्या है | डी एल एड के लिए योग्यता और तैयारी
- DCA क्या है | डीसीए कंप्यूटर कोर्स कैसे करे और इसके लिए योग्यता
- Diploma In Ayurvedic Pharmacy Kaise Kare और Eligibility For Diploma In Ayurvedic Pharmacy In Hindi
- Diploma In Clinical Pathology Course कैसे करे | डिप्लोमा इन क्लीनिकल पैथोलाजी की तैयारी कैसे करे
- Diploma In Health Inspector Course कैसे करे | हेल्थ इंस्पेक्टर कैसे बने
- Doctor ( MBBS ) Kya Hai? MBBS Doctor Kaise Bane
Conclusion –
आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से जो जानकारी दी है कि DMLT kya Hai तथा DMLT Course Kaise Kare और DMLT course ke liye Yogyata ( Eligibility For DMLT Course In Hindi ) इसके साथ-साथ हमने आपको DMLT Ke baad job options In Hindi तथा Full form of DMLT In hindi अगर अब भी Salary After DMLT Course In Hindi से संबंधित कोई प्रश्न आपको पूछना हो, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट आप कर सकते हैं।
इन पोस्ट को भी पढे :-
- B. Pharma क्या है | B. Pharma कोर्स कैसे करे
- B.Com Banking Management Course Kya Hai | B.Com Banking Management Kaise Kare
- B.Ed Computer Science क्या है, इस कोर्स को कैसे करे
- B.Ed Special Education Course Kya Hai – जानिए B.Ed Special Education Kaise Kare
- PHD Computer Science Kya Hai – जानिए PHD In Computer Science Kaise Kare
- सिविल इंजीनियर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
- सीए क्या है। चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने, इसकी तैयारी और योग्यता