HomeExam PreparationD.EL.ED Course क्या है डी एल एड के लिए योग्यता और तैयारी...

D.EL.ED Course क्या है डी एल एड के लिए योग्यता और तैयारी – D.EL.ED  Course Kaise Kare

D.EL.ED एक Teaching Course होता है, जो कि 2 साल का होता है और इसे करने के पश्चात आप सरकारी टीचर बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं, आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि D.EL.ED Course Kya Hai तथा D.EL.ED  Course Kaise Kare और D.EL.ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai? D.EL.ED Course Ke Baad Kya Kare? D.EL.ED Course Ke Liye Yogyata? D.EL.ED Course ke Baad Kitni Salary Milti Hai.

जैसे कि आपको पता ही है, की हर एक व्यक्ति का अपने जीवन का एक अलग ही लक्ष्य होता है और वह इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बचपन से ही तैयारियां शुरू कर देता है, ऐसे में छात्र जैसे जैसे बड़े होते रहते हैं, तो उनके सामने अलग-अलग तरीके की अपॉर्चुनिटी जब निकल कर आती है तो तब वह अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं, क्योंकि उन्हें अच्छा मार्गदर्शन भी नहीं मिल पाता ऐसे ही एक अपॉर्चुनिटी के बारे में आज हम बात करेंगे जो कि आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लड़की छात्राओं का सपना है।

आपको पता ही होगा कि ज्यादातर लड़की छात्राएं हैं सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहती हैं क्योंकि ज्यादातर लड़कियों को या फिर लड़कों को दूसरे बच्चों को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है और इसीलिए वह Teaching Field मैं ही अपने कैरियर को बनाने की सोच लेते हैं इसलिए आज हम एक ऐसे कोर्स के बारे में आपको बताएंगे जिसको करने के पश्चात आप सरकारी टीचर बन सकते हैं और उसको उसका नाम है D.EL.ED. 

D.EL.ED  Course Kya Hai – What Is D.EL.ED Course In Hindi

D.EL.ED Course Kya Hai D.EL.ED Kaise Kareयह एक 2 साल का कोर्स होता है जिसे करने के पश्चात आप सरकारी टीचर के लिए आवेदन दे सकते हैं, इस कोर्स को वह छात्र करते हैं जो पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के छात्रों को बढ़ाना चाहते हैं आज के समय में यह कोर्स काफी प्रचलित है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस कोर्स को कर रहे हैं परंतु ऐसा नहीं है कि इस कोर्स को करने के पश्चात आप डायरेक्ट ही सरकारी टीचर बन जाते हैं, इसको उसको करने के पश्चात भी आपको सरकारी टीचर बनने के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है तभी आप सरकारी टीचर बन पाते हैं।

पहले समय में तो प्राइवेट स्कूल में भी बिना कोर्स किए ही टीचर रख लेते थे। परंतु अब के समय में यदि आपने कोई टीचिंग कोर्स किया हुआ है, तो तभी आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं इस कोर्स के दौरान आपको अच्छे से सिखाया जाता है कि आप बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं और इस कोर्स का एक फायदा और है और वह है, कि आप इस कोर्स को करने के बाद किसी भी राज्य में सरकारी टीचर बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं।इस कोर्स की फुल फॉर्म होती है Diploma In Elementary Education. 

Primary school के बच्चो को पढ़ाने के लिए यह course किया जा सकता है| प्राइमरी क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार ने टीचर्स कोTET(Teacher eligibility Test ) का एग्जाम देना अनिवार्य कर दिया है|TET भी दो तरह का होता है  पहला राज्य स्तरीय, और दूसरा केंद्र स्तरीय|

शिक्षकों द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए national Institute of open schooling ने डीएलएड का कोर्स अनिवार्य कर दिया है| इस कोर्स को सरकार ने इसलिए अनिवार्य किया है| जिससे शिक्षको द्वारा बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाया जा सकता है शिक्षक और जिसकी सहायता से शिक्षक और प्रभावी तथा सक्षम बन सके|

इस कोर्स के माध्यम से आप को बच्चों को पढ़ाने का latest method सिखाया जाता है|शिक्षक को सिखाया जाता है कि बच्चों को कैसे पढ़ाना है,तथा उन्हें हर तरह की ट्रेनिंग दी जाती है|

D.EL.ED Course Kaise Kare – How To Do D.EL.ED Course In Hindi

यदि आप डीएलएड कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह कोर्स आफ 12 वीं कक्षा के पश्चात कर सकते हैं, 12वीं कक्षा के पश्चात इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं इस कोर्स को सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं और प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं, यदि आप इस कोर्स को सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको 12वी कक्षा के पश्चात डीएलएड के लिए एक फॉर्म भरना होता है, फॉर्म की सभी जानकारी आपको किसी भी कंप्यूटर सेंटर से मिल जाएगी जब आप यह फॉर्म भर देते हैं तो इसके पश्चात आपको कुछ दिन इंतजार करना होता है और फिर काउंसलिंग ( Counseling ) होती है।

काउंसलिंग आपके अंकों के आधार पर होती है काउंसलिंग के दौरान Marrit List लगती है और जो छात्र के अंक ज्यादा होते हैं, छात्र को सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाता है आप यह मान कर चलिए कि आप को कम से कम 12वीं कक्षा में 75% अंक लाने होते हैं, अभी आप सरकारी कॉलेज से डीएलएड कोर्स करने का सोच सकते हैं वैसे तो कभी-कभी 80 से 85% अंक वाले छात्रों को ही सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करने का मौका मिल पाता है, इसीलिए आप कोशिश कीजिएगा कि ज्यादा से ज्यादा अंक 12वीं कक्षा में आप प्राप्त करें।

इसके अतिरिक्त यदि आपके अंक 12वीं कक्षा में कम आते हैं तो भी आपको चिंता करने वाली बात नहीं है, कम अंक वाले छात्र प्राइवेट कॉलेज से D.EL.ED Course कर सकते हैं, उसके लिए आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं प्राइवेट कॉलेज में दया का एडमिशन मिल जाता है पर डीएलएड कोर्स की फीस थोड़ी सी ज्यादा होती है।

D.EL.ED Course Karne Ke Liye Yogyata – Eligibility Criteria for D.EL.ED Course In Hindi

1) डीएलएड कोर्स को करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 th में 12th में 50% मार्क मार्क्स होने चाहिए| अगर चाहते हो कि आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते हैं, तो कम से कम 75 के 80% अंक होना आवश्यक है। कुछ जातियों को अंको में छूट भी दी जाती है जैसे कि SC/ST/ OBC जाति के छात्रों को 5% की छूट दी जाती है।

2)  यदि 12वीं कक्षा में आपके अंक 50% से कम है तो NIOS  की तरफ से आपको एक इम्प्रूवमेंट का मौका भी आप को दिया जाता है| तथा इसके अलावा  डीएलएड में एडमिशन लेने के बाद आप NIOS की आपको 12वीं कक्षा के सब्जेक्ट्स में एडमिशन ले सकते है |

3) डीएलएड में एडमिशन के लिए आप NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

Website – http://dled.nios.ac.in/

4)  प्रत्येक राज्य का अपना अलग-अलग eligibility criteria होता है |कहीं कॉलेज में तो इस कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन होता है |कहीं कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ता है|तथा मेरिट लिस्ट के आधार पर भी एडमिशन होते है |

5)  डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदक की आयु 17 से 18 साल तथा  अधिकतम आयु 34 से 35 वर्ष होनी चाहिए |

D.EL.ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Structure Of D.EL.ED Course In Hindi

यदि हम बात करें की इस कोर्स की फीस कितनी होती है तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप कौन से कॉलेज से इस कोर्स को कर रहे हैं यदि आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपकी फीस ₹30000 से लेकर ₹40000 तक 1 साल की हो सकती है इसके अतिरिक्त यदि प्राइवेट कॉलेज आपको कुछ ज्यादा सुविधाएं देता है तो इस कोर्स की फीस इससे ज्यादा भी हो सकती है

यदि हम बात करें कि सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस कितनी होती है, तो हम आपको बता दें कि सरकारी कॉलेज में El.Ed कोर्स की फिस सिर्फ ₹8000 से लेकर ₹14000 तक हो सकती है वैसे तो हर एक राज्य में फीस अलग-अलग होती है, परंतु 1 साल की ₹15000 से ज्यादा फीस किसी भी राज्य में नहीं हो सकती, और इसके अतिरिक्त 3 छात्रों के 12वीं कक्षा में ज्यादा अंक है उन छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।

D.E.L.E.D category wise Online admission In Hindi

1) open /General category –

Amount 200 रूपए

2) Reserve candidates (Sc/st/OBc/Dt )

Amount -100 रूपए

डीएलएड कोर्स को करने के बाद किस तरह की जॉब आपको मिल सकती हैं – Job Option After D.EL.ED Course In Hindi

इस कोर्स को करने के बाद आप काफी तरह की जॉब्स अप्लाई कर सकते हैं|

1) Primary teacher

2) Upper primary teacher

3) Junior Teacher

4) Coaching teacher

5) Tution teacher

6) Career Counselling

Subjects for D.EL.ED course In Hindi 

इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक बच्चों को सही राह दिखा पाएंगे तथा शिक्षक को भी पढ़ाई में बहुत सहायता मिलेगी| इस कोर्स को में 5 subjects में ट्रेनिंग कराई जाती है|

1)  डीएलएड-  भारत में प्रारंभिक शिक्षा

2)  डीएलएड-  प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक प्रक्रिया

3)   प्रारंभिक कक्षा में भाषा सीखना

4)  प्रारंभिक स्तर पर गणित सीखना

5)  प्रारंभिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन

Syllabus for D.El.Ed course In Hindi

जैसा की हमने आपको बताया कियह कोर्स  2 साल का होता है| और  2 साल में आपको अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती है| इस कोर्स के माध्यम से आपको प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की सभी ट्रेनिंग दी जाती है

First year Syllabus

1) Childhood and the development Of child

2) Contemporary society

3) Towards under standing the self

4) Pedagogy of english language

Second year subject

1) Guidance and counselling

2) Cognition, Socio-cultural context

3) Leadership & change

4) Pedagogy ऑफ़ environmental studies

5) School health & education

6) Fine arts & education

College list for D.EL.ED COURSE

बहुत से सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज D.El.Ed कोर्स को बहुत करवाते हैं| सभी का अपना अलग-अलग क्राइटेरिया होता है| इस कोर्स को करने के बाद नाम प्राइमरी क्लास की टीचर बन सकती है| जिन कॉलेजों के बारे में ब हम आपको बताएंगे वह कॉलेज बहुत ही फेमस है| इन कॉलेज में डीएलएड कोर्स से बहुत बेहतर तरीके से कराया जाता है|

1) ICFAI university(West Tripura)

2) Budha college of education, Karnal

3) Amar Bhartiya Mahavidyalaya

4) RKDF University, Bhopal

5) University of Mumbai

6) Jaipur national university

7) Amita university, Noida

8) SGT University, Gurugram

9) R.R group Of institute Lucknow

10) I.E Bhopal

11) HG M Azam college of  education, Pune

D.EL.ED Course Ke Baad Kitni Salary Mil Sakti Hai – Salary After D.EL.ED Course In Hindi

यदि हम बात करें डीएलएड कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के पश्चात आपकोET ( Teacher Eligibility Test ) पास करना होता है आप यह परीक्षा पास कर जाते हैं तो फिर आप की सरकारी नौकरी लग जाती है परंतु सभी राज्यों में यह परीक्षा अलग-अलग होती है इसीलिए सभी राज्यों में सैलरी भी अलग-अलग दी जाती है जैसे कि यदि हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में डीएलएड कोर्स करने के बाद यदि आप UP.TET ( Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test ) पास कर लेते हैं, तो फिर आप को शुरुआत में ₹40000 से लेकर ₹46000 तक सैलरी मिल सकती है

इसके अतिरिक्त यदि हम बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में आपको सरकारी टीचर की नौकरी करने के लिए पहले TET ( Rajsthan Teacher Eligibility Test ) पास करना होता है, और यदि आप इसे पास कर लेते हैं, तो आपको शुरुआत में ₹32000 से लेकर ₹36000 तक सैलरी मिल सकती है इसके अतिरिक्त 2 साल के पश्चात आपकी तनख्वाह ₹56000 तक हो सकती है।

और हरियाणा में सरकारी टीचर बनने के लिएTET ( Haryana Teacher Eligibility Test ) पास करना होता है, यदि इस टेस्ट को आप पास कर लेते हैं तो आपको शुरुआत में ₹40000 तक तनख्वाह मिल सकती है जो कि 2 साल के पश्चात ₹55000 तक हो सकती है।

Conclusion –

हम उम्मीद करते हैं कि हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको D.EL.ED Course Ke Baare Me Jankari मिल गई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि D.EL.ED Course Kaise Kare और  D.EL.ED Course Ke Liye Yogyata तथा इसके साथ-साथ हमने आपको  D.EL.ED Course Ki Fees तथा D.EL.ED Course Ke Baad Kya Kare यह भी हमने आपको बताया है,

इसके अतिरिक्त हमने आपको D.EL.ED Course Ke Baad Salary के बारे में भी बताया है, ताकि आप बेझिझक होकर डीएलएड कोर्स अच्छे से कर सके और इसके पश्चात Teacher Eligibility Test को पास करके अपना अच्छा भविष्य बना सकें, यदि अब भी आपको डीएलएड कोर्स से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में अवश्य पूछें हम आपको जवाब जरूर देंगे।

इन कोर्स के बारे मे भी पढे :-

शेयर करे
RELATED ARTICLES

14 COMMENTS

  1. Maine bachelor of dental science/ surgery ( BDS) kia hai…kya mai d.el.ed krne ke baad TET mei Junior teacher ke liye apply kar skti hu.. aur kya BDS ke baad M.Sc kar k B.ED kr skti hu?

  2. Sir merai 12th me 61 percentage hai to mai sarkari collage mai apply kar sakti us mai selection ho sakta hai ya nahi

  3. Kya hum graduation ke baad bhi d.el.ed ker sakte hai
    agar ha to graduation me kitne marks hone chahiye aur ussse related information bhi de hame

    • Ritika ye Test par depend karta hai. जो की डी.एल.एड में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर और कट ऑफ मार्क्स पर होती है। यानी कि आपके 10 वीं, 12 वीं और स्नातक के प्रतिशत के आधार पर आपको डी. एल. एड करने के लिए कॉलेज मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories