आज हम बात करने वाले हैं CSC Center के बारे में कि CSC Kya Hai, CSC Center Kaise Khole, CSC Registration Online Form इन सब विषयों के बारे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से जानेंगे l
CSC Ki Full Form होती है Common Service Center इसे हिंदी भाषा में “जन सेवा केंद्र” भी कहा जाता है, जन सेवा केंद्र में विभिन्न प्रकार के सरकारी काम किए जाते हैं और सरकारी दस्तावेज भी बनाए जाते हैं, जन सेवा केंद्र किसी भी गांव तथा किसी भी शहर में खोला जा सकता है, जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है, वह हम आपको आगे बताएंगे l
CSC Kya Hai ( What Is CSC In Hindi )
CSC Center को हम जन सेवा केंद्र भी कहते हैं सीएससी सेंटर का मुख्य काम सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को गांव तथा शहर के लोगों तक पहुंचाना होता है इसके अतिरिक्त भी बहुत ऐसे काम हैं जो जन सेवा केंद्र के द्वारा किए जाते हैं l
किसी भी प्रकार का कोई भी डॉक्यूमेंट जन सेवा केंद्र पर आप बनवा सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि आप को किसी प्रकार की टेंशन योजना का लाभ लेना है तो भी आप सीएससी सेंटर के द्वारा उस योजना का लाभ ले सकते हैं l
सीएससी सेंटर पर आप पैसे ट्रांसफर भी करवा सकते हैं एक बैंक से दूसरे बैंक में इसके अतिरिक्त सभी जरूरी दस्तावेज आप जैसे सेंटर के माध्यम से बनवा सकते हैं l
CSC Center Me Kya Kaam Hota Hai ( CSC Center Works In Hindi )
सीएससी सेंटर में सभी सरकारी काम हो जाते हैं, जैसे कि आपको अपना निवास प्रमाण पत्र बनवाना हो तो वह भी आप यहां से बनवा सकते हैं, इसके अतिरिक्त पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आय प्रमाण पत्र आदि सभी जरूरी डॉक्यूमेंट आप जन सेवा केंद्र से बनवा सकते हैं l
इसके अतिरिक्त यदि बुढ़ापा पेंशन या फिर विडो पेंशन के लिए आवेदन देना हो तो CSC Center से आप अप्लाई कर सकते हैं, तथा जीवन बीमा और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भी आप जन सेवा केंद्र से बनवा सकते हैं l
इसके अतिरिक्त यदि आपको कहीं पर पैसे ट्रांसफर करने हैं तो वह भी आप CSC सेंट्रल के द्वारा ट्रांसफर कर सकते हैं, जो काम आप कंप्यूटर कैसे से अधिक पैसों में करवाते हैं वही काम जन सेवा केंद्र में बहुत ही कम पैसों में हो जाता है l
सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाएं सबसे पहले CSC Center के पास ही आती हैं, आप सीएससी सेंटर से सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में पूछ सकते हैं, CSC Center पर आपको सभी योजनाओं के बारे में बिल्कुल सही जानकारी दी जाएगी, और आपको उनके लाभ बताए जाएंगे मुख्य रूप से जन सेवा केंद्र का लक्ष्य यही है, कि सरकार के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना l
CSC Center Kaise Khole? ( How To Open CSC Center )
यदि आप भी सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि CSC Center Kaise Khole तो हम आपको बता दें किसी ऐसे कैसे खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत आवश्यक है l
सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आप कम से कम 12वीं पास होने चाहिए l
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास जगह का बंद होना चाहिए जहां पर आपको जन सेवा केंद्र खोलना है आपके पास कम से कम 100 Sq.Ft की जगह होना आवश्यक है l
इसके अलावा आपके पास कम से कम दो कंप्यूटर और लैपटॉप प्रिंटर और पावर बैकअप भी होना आवश्यक है, ताकि लाइट जाने पर भी आप जन सेवा केंद्र के माध्यम से काम कर सके, और सबसे महत्वपूर्ण है इंटरनेट कनेक्शन CSC center पर सब कुछ इंटरनेट के द्वारा ही होता है, इसीलिए आपके पास High Speed Internet का होना बहुत ही जरूरी है l
CSC Center खोलने के लिए आपको इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए, और कंप्यूटर की अच्छी खासी नॉलेज होना चाहिए क्योंकि जन सेवा केंद्र पर सभी काम कंप्यूटर से संबंधित ही होते हैं, यदि आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता तो आप CSC Center नहीं खोल सकते l
CSC Center Ka Registration Kaise Kare ( How To Registration For CSC )
यदि CSC Center खोलने के लिए आपके पास सभी आवश्यक चीजें हैं, जैसे प्रिंटर कंप्यूटर और जगह का प्रबंध है तो हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, आप उनको फॉलो कीजिए CSC Online Registration के लिए :-
सबसे पहले आपको CSC सेंट्रल खोलने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है इसकी ऑफिशल वेबसाइट है – Csc.Govt.In
CSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको CSC Network Site का ऑप्शन दिखेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आप को CSC Registration का ऑप्शन दिखेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है l
फिर आप को “VLE Registration” के नीचे Click Here To Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है l
- School Me Government Teacher Kaise Bane
- College Professor Kaise Bane
- News Reporter Kaise Bane
- NGO Kya Hai
- Police Inspector Kaise Bane
Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही CSC Application Form खुल जाएगा, फोन में जो भी जानकारियां आप से पूछी जाती हैं वह सब जानकारी आपको देनी हैं, जब आप अपने सभी जानकारियां इस फॉर्म में भर देंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा वहां पर आपको Place Of CSC Center डालना है, और जहां पर आप को सीएससी सेंटर खोलना है, उस जगह की Current Photos आपको अपलोड करनी हैl
फिर आपको समिति के बटन पर क्लिक कर देना है और फिर आपको ईमेल आईडी पासवर्ड फॉर डिजिलॉकर के बारे में जानकारी दे दी जाती है जब आपका रिजर्वेशन अप्रूव हो जाता है l
जब CSC Form Application Process पूरा हो जाता है, तो आपको कॉल करके या ईमेल आईडी के माध्यम से बता दिया जाता है इसके अतिरिक्त यदि आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करना चाहते हैं तो आप ट्रैक भी कर सकते हैं, आपकी मेल आईडी पर आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाता है, जिसकी सहायता से आप अपनी एप्लीकेशन को आसानी से कर पाते हैं l
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- Loco Pilot Kaise Bane
- बीबीए कोर्स कैसे करे
- आरएएस ऑफिसर कैसे बने
- एसडीओ ऑफिसर कैसे बने
CSC Center Kholne Ke Fayde
जन सेवा केंद्र उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो सरकारी योजनाओं के बारे में सही ढंग से जानना चाहते हैं l
जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप किसी भी सरकारी नौकरी का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं l
CSC Center मैं सिर्फ एक ही बार इन्वेस्टमेंट करनी होती है, उसके बाद आप सिर्फ पैसे कमाते हैं, उसके बाद किसी भी प्रकार की कोई इंवेस्टमेंट आपको नहीं करनी पड़ती l
जन सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होती है l
CSC Center खोलने के बाद आप एक तरह से सरकार के साथ जुड़ जाते हैं, सरकार के द्वारा जब कभी भी कोई भी योजना चलाई जाती है, तो फिर से सेंट्रल को उसकी इंफॉर्मेशन सबसे पहले मिलती है, उसकी सेंटर सबसे पहले उस योजना को लोगों तक लेकर आता है l
How Common Service Center Work’s ?
VLE Kya Hota Hai? ( What Is VLE Detail In Hindi )
VLE Ki Full Form होती है Village Level Entrepreneurship जब भी एक्सएससी सेंटर खोला जाता है तो उसमें एक VLE की नियुक्ति की जाती है, जन सेवा केंद्र चलाने के लिए VLE की आवश्यकता होती है l
VLE Kaise Bane ?( How To Become VLE )
VLE बनने के लिए आप 18 साल से अधिक उम्र के होने चाहिए और आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, एक बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा भारत के नागरिक होने चाहिए, और कम से कम 10 वीं पास होना बहुत जरूरी हैं, इसके अतिरिक्त आपको कंप्यूटर की अच्छी खासी नॉलेज होना बहुत जरूरी है, क्योंकि सीएससी सेंटर के सभी काम कंप्यूटर के माध्यम से ही किए जाते हैं l
CSC Center Kholne Me kitna Kharcha Aata Hai
सीएससी सेंटर खोलने में जो खर्चा आता है वह सिर्फ Infrastructure पर आता है, या फिर सीएससी सेंटर को चलाने के लिए जिन उपकरणों का उपयोग होता है l
उपकरण खरीदने में जो खर्चा आता है, सिर्फ वही खर्च आता है, सरकार द्वारा सीएसएसेंट्रल कुछ भी नहीं ली जाती परंतु उसे खोलने में कम से कम 1 लाख तक का खर्चा आ जाता है, शुरुआत में आपको दो कंप्यूटर तो लैपटॉप आदि की आवश्यकता होती है ऐसे में आप ज्यादा संभालना खरीद कर कम समान भी खरीद सकते हैं परंतु जिस सामान की आवश्यकता ज्यादा है वह सामान तो आपको खरीदना ही पड़ता है l
- विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव Magnetic Effects of Electric Current in Hindi
- विधुत धारा अतिलघु उत्तरीय प्रश्न Electric Current Very Short Question Answer in Hindi
- श्यानता क्या है श्यान बल किसे कहते है परिभाषा | What is Viscosity in Hindi
- सांख्यिकी क्या है अर्थ परिभाषा प्रकार विशेषताएं महत्व तथा उपयोगिता | Meaning Definition Types of Statistics in Hindi
- हम बीमार क्यों होते है | Why Do We Get Sick in Hindi Science Class 9th Chapter 13
- हमारा पर्यावरण क्या है Our Environment in Hindi
- हमारे आस-पास के पदार्थ Things around Us in Hindi Science Class 9th Chapter 1
आशा है कि आप को हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि CSC Center Kaise Khole, CSC Center Kya Hai, Eligibility For CSC Center तथा हमने आपको यह भी बताया है, कि CSC Center Kholne Me Kitna Kharcha Aata Hai आशा है, कि आप को इस पोस्ट के माध्यम से यह पता लग गया होगा CSC Center Kaise Kaise Khole. यदि हमारी इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन के माध्यम से वह पूछ सकते हैं.
और भी विभिन्न प्रकार के कैरियर के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :–
- DSP Kaise Bane
- Forest Guard Kaise Bane
- CCC Course Kaise Kare
- Polytechnic Kaise Kare
- Newton’s Law of gravitation in Hindi