आज हम आपको बताने वाले हैं की Cricketer Kaise Bane, Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare, Cricketer Banne Ki Last Age, Cricketer Kaise Ban Sakte Hai, Cricket Me Apna Career Kaise Banaye यदि आप चाहते हैं कि इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाए, तो आप हमारे इस पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़े तभी आपको सभी जानकारी मिल पाएगी,
हमारे भारत के अधिकार व्यक्तियों का यही सपना होता है, कि हम अपना भविष्य है खेलों में बनाएं ऐसे ही किसी को फुटबॉल खेलने का बहुत शौक होता है, तो किसी को हॉकी खेलने का ऐसे ही कुछ लोग होते हैं, जिन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने मैं बहुत आनंद मिलता है और वह बचपन से ही सोच लेते हैं, कि उन्हें अपना कैरियर सिर्फ क्रिकेट मैं ही बनाना है, परंतु क्रिकेटर बनने के लिए उन सभी लोगों को मार्गदर्शन नहीं मिल पाता, जिसके कारण वह क्रिकेटर नहीं बन पाते इसलिए आज हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको अच्छे से पता चल जाएगा कि Cricketer Kaise Bane.
Cricketer Kaise Bane
यदि आप अपना भविष्य है क्रिकेट में बनाना चाहते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले क्रिकेट अच्छी तरह खेलना आना चाहिए, क्योंकि क्रिकेटर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है, तथा आपको क्रिकेटर बनने के लिए बचपन से ही तैयारी शुरू करनी होती है,
वैसे तो क्रिकेटर बनने के लिए लास्ट उम्र नहीं होती परंतु यदि आप 10 वर्ष की आयु में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं, तो आप Under 19 की क्रिकेट टीम में आसानी से खेल पाते हैं क्योंकि क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें अभ्यास जितना ज्यादा हो उतना ही सही है.
ऐसी कोई माता पिता अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने बच्चे को बचपन में है क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जब आपका बच्चा 8 वर्ष से 10 वर्ष की उम्र का हो तभी से आपको अपने बच्चे को क्रिकेट खेलने के लिए एकेडमी ज्वाइन करा देनी चाहिए, यदि बचपन से ही आपके बच्चे का मन क्रिकेट में अच्छी तरह लग जाता है,
तो वह समय के साथ-साथ बहुत अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी बन जाएगा, यदि आपका बच्चा कम उम्र से ही अकेडमी ज्वाइन कर लेता है, तो वह आसानी से आगे बढ़ पाता है क्योंकि बचपन में यदि हम कोई चीज सीखते हैं, तो वह आसानी से सीख पाते हैं.
- 26 जनवरी पर भाषण (Republic Day Speech in Hindi)
- Anganwadi Worker Kaise Bane? Eligibility For Anganwadi Worker in Hindi
- News Reporter Kaise Bane? News Reporter Banne Ke Liye Qualification
Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare
हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, आप उनको फॉलो कीजिए, यदि आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं, या फिर आप अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं, तो :-
यदि आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपको बचपन से ही एक अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत होती है, इसलिए आप बचपन से ही Cricket Academy ज्वाइन कीजिए क्योंकि वहां पर आपको बहुत बेहतरीन Cricket Coach मिल जाते हैं जिनके मार्गदर्शन से आप आसानी से क्रिकेटर बन पाते हैं, परंतु आपको वही एकेडमी ज्वाइन करनी होती है जो DDCA से मान्यता प्राप्त है, DDCA Ki Full Form होती है Delhi & District Cricket Association
जो Cricket एकेडमी DDCA से मान्यता प्राप्त होती है उस एकेडमी के द्वारा अक्सर National Cricket Tournament कराए जाते हैं, और यदि आप National Tournament मैं अच्छे से खेल पाते हैं तो फिर आपको IPL मैं Cricket खेलने का मौका भी आसानी से मिल सकता है,
वैसे तो क्रिकेटर बनने के लिए कोई ज्यादा पढ़ाई लिखाई नहीं करनी होती, परंतु फिर भी आपको अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी चाहिए, अपितु पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए,
क्रिकेटर बनने के लिए धैर्य रखना बहुत आवश्यक है, क्योंकि यह ऐसा खेल है जिसमें आपको तुरंत ही सफलता नहीं मिलती अपितु इसमें आपको धीरे-धीरे सफलता मिलती है, आप यह मान लीजिए कि सफलता मिलते मिलते आपको 10 से 12 साल भी लग सकते हैं, परंतु सफलता मिलने के पश्चात आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है, आपके द्वारा क्रिकेटर बनने के लिए किए गए प्रयासों में आप काफी बार असफल भी होंगे, परंतु यदि आप सच्चे मन और लगन से मेहनत कर रहे हैं, तो आपको एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी,
Cricketer बनने के लिए आपको अपने शरीर की फिटनेस पर भी काफी ध्यान देना होता है, जिसके लिए आपको प्रतिदिन रनिंग भी करनी होती है, ताकि खेल के दौरान आपको भागने में कोई भी दिक्कत ना हो, और क्रिकेट का खेल ऐसा खेल है, जिसमें आप जितने ज्यादा स्वस्थ रहेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा है.
अकैडमी में ट्रेनिंग के दौरान आपको बहुत मेहनत करनी होती है, और बहुत अच्छा खेला होता है, क्योंकि एकेडमी में आपको आगे बढ़ने के मौके मिलते रहते हैं, इसीलिए आपको बहुत अच्छे से क्रिकेट खेलना सीखना चाहिए, ताकि आपको इस खेल में जल्दी सफलता मिल सके.
- Professional Photographer Kaise Bane? Photography Me Carrier Kaise Banaye
- RTO Officer Kaise Bane? Eligibility For RTO Officer in Hindi
- School Me Government Teacher Kaise Bane
- आर्किमिडीज का सिद्धांत क्या है Archimedes Principle in Hindi
Cricketer Banne Ki Last Age
वैसे तो क्रिकेटर बनने के लिए 18 साल की उम्र निर्धारित की गई है 18 साल की उम्र इसीलिए क्योंकि यदि आप 18 वर्ष से कम आयु के हैं, तो आप Ranji Trophy नहीं खेल सकते क्योंकि Ranji Trophy खेलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए, और आपको पता ही है, यदि रणजी ट्रॉफी में आप अच्छे से खेल लेते हैं तो उसके पश्चात आपको IPL मैं खेलने का मौका भी मिल जाता है.
परंतु यदि आप बचपन से ही अपने बच्चों को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने बच्चों की तैयारी 8 वर्ष की आयु से ही शुरु करा देनी चाहिए, क्योंकि जब तक वह है, 18 साल की उम्र के होंगे तब तक उनको बहुत ज्यादा प्यास हो जाएगा और वह रणजी ट्रॉफी में आसानी से सफल हो जाएंगे.
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
- CBI Officer Kaise Bane? CBI Officer Kya Hota Hai, Eligibility For CBI Exam
- DGP Kya Hota Hai DGP Kaise Bane
- Doctor ( MBBS ) Kya Hai? MBBS Doctor Kaise Bane
- Google Me Job Kaise Paye Google Me Nokri Karne Ke Liye Kya Kare
Cricket Academy कैसे चुने ? How To Select Cricket Academy
हमारे देश में हर एक राज्य के हर शहर में काफी अधिक Cricket Academy आपको मिल जाती हैं, परंतु उन सभी क्रिकेट एकेडमी में से हमको यह चयन करना बहुत मुश्किल होता है, कि हम ऐसी कौन सी क्रिकेट एकेडमी चुने जिसको चुनने के बाद हमें वहां पर अच्छी ट्रेनिंग तो दी ही जाए, इसके साथ साथ हमें National Level पर क्रिकेट खेलने का मौका भी दिया जाए,
इसीलिए जब भी हम अपने लिए या फिर अपने बच्चे के लिए Cricket Academy का चयन करते हैं तो सबसे पहले हमें यह देख लेना चाहिए कि जिस एकेडमी में हम अपने बच्चे को क्रिकेट खेलने के लिए ज्वाइन करा रहे हैं वह अकेडमी DDCA से संबंधित है या फिर नहीं, क्योंकि DDCA से Authorized Cricket Academy यदि हम ज्वाइन करते हैं तो केवल उसी के द्वारा हमें नेशनल लेवल, स्टेट लेवल या फिर रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है,
बड़े-बड़े शहरों में बहुत से ऐसे ठग बैठे हुए हैं, जो क्रिकेट एकेडमी के नाम पर लाखों रुपए ले लेते हैं, परंतु हमें उस चीज से बचना चाहिए, कंपनी के सभी दस्तावेज देखने के पश्चात ही हमें फैसला करना चाहिए.
- IAS Officer Kaise Bane? ( How To Become IAS Officer )
- IPS Officer Kaise Bane? IPS Officer Kya Hai
- Judge Kaise Bane? Eligibility For Judge In Hindi
- Police Inspector Kaise Bane? Police Ki Training Kaisi Hoti Hai
National Cricket Team Me Kaise Jaye
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है, कि हम एकेडमी तो ज्वाइन कर लेंगे परंतु National Cricket Team मैं किस प्रकार जा सकते हैं, हम आपको बताते हैं कि National Cricket Team तक पहुंचना बहुत कठिन बात है क्योंकि आपको बहुत सारे लेवल पार करने होते हैं, तब जाकर आप नेशनल क्रिकेट टीम तक पहुंच पाते हैं,
जब आप एकेडमी ज्वाइन करते हैं, तो तब आपको पहले छोटे-मोटे मैसेज खिलाए जाते हैं उसके पश्चात आप District Level पर क्रिकेट खेलते हैं, यदि आप डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर आपको State Level पर क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है, और यदि आप स्टेट लेवल पर भी अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को खुश कर देते हैं, तो फिर आप को Ranji Trophy मैं खेलने का मौका मिल जाता है।
फिर यदि आप यहां पर भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो उसके पश्चात ही आपको National Cricket Team मैं खेलने का मौका मिल सकता है, परंतु यह सब सुनने में इतना ही आसाम लग रहा है, हकीकत में उतना ही मुश्किल है यहां तक पहुंचने के लिए आपको बहुत कठिनाइयों का सामना करना होता है, और आपके सामने बहुत अच्छे अच्छे खिलाड़ी होते हैं, जिनका आपको सामना करना होता है.
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
- Civil Engineer Kaise Bane ( Civil Engineer Kya Hota Hai)? Qualification For Civil Engineer
- College Professor Kaise Bane? ( How To Become Collage Professor In Hindi )
- CSC Kya Hai? CSC Center Kaise Khole
- Custom Officer Kaise Bane? Eligibility For Custom Officer
Cricket Me Career Banane Ka Tarika
DDCA से ऑथराइज अकैडमी ज्वाइन करें और वहां पर अच्छे कोच का मार्गदर्शन प्राप्त करें,
जब भी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आपको डिस्ट्रिक्ट लेवल स्टेट लेवल आदि मैचेस के लिए बुलाया जाता है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा मैचों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आप जितने ज्यादा Match’s में हिस्सा लेंगे, आपको उतना ही ज्यादा अभ्यास होगा और आगे बढ़ने का भी आपको इतना ज्यादा ही मौका मिलेगा, क्योंकि आपके क्रिकेटर बनने की शुरुआत यही होती है, और आपको यहीं से अच्छी शुरुआत करनी चाहिए.
क्रिकेट खेल में अपनी फिटनेस का ध्यान रखें, क्योंकि एक अच्छी फिटनेस इस खेल का हिस्सा है, आप जितना ही स्वस्थ रहेंगे आप उतना ही ज्यादा अच्छा खेल पाएंगे, और क्रिकेट में अपना अच्छा भविष्य बना पाएंगे.
आप लगातार प्रैक्टिस करते रहे, क्योंकि आपको जितनी ज्यादा प्रैक्टिस होगी उतना ही आपके अच्छा होगा, क्योंकि यदि हम किसी चीज का अभ्यास बहुत कभी करते हैं, तो हम उस चीज में बिल्कुल परफेक्ट बन जाते हैं.
- ओम का नियम क्या है Ohms Law in Hindi
- न्यूटन का सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त Newton’s Law of gravitation in Hindi
- न्यूटन के गति के 3 नियम Newton laws of Motion in Hindi
- संयुक्त राष्ट्र संघ क्या है, इसकी जानकारी इतिहास कार्य और उद्देश्य
- होली पर निबंध (Holi Essay in Hindi)
Cricket Academy Ki Fees Kitni Hoti Hai
यदि आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल अवश्य आता है कि Cricket Academy Ki Fees Kitni Hoti Hai, तो हम आपको बता दें कि क्रिकेट एकेडमी की फीस एकेडमी के ऊपर भी निर्भर करती है, कि एकेडमी कैसी है, और आपको खेल के दौरान क्या-क्या सुविधाएं दे रही है,
वैसे तो किसी अच्छी क्रिकेट एकेडमी में ₹5000 से लेकर ₹ 8000 तक महीने की चीज को सकती है, इसके अतिरिक्त छोटी क्रिकेट एकेडमी में आपको ₹4000 से ₹ 6000 कि फीस भी देनी पड़ सकती है, इसके अतिरिक्त जो क्रिकेट एसेसरीज होती हैं, उनका खर्चा अलग से होता है, और जब आपके स्टेट लेवल के मैच होते हैं, तो तब भी आपसे कुछ पैसे लिए जा सकते हैं.
- DSP Kaise Bane? How to Become DSP Officer in Hindi
- ED Kya Hai ED Kaise Kaam Karta Hai
- English Bolna Kaise Sikhe ( How To Learn To Speak English )
- Forest Guard Kya Hota Hai? Forest Guard Kaise Bane?
Cricketer Ki Salary
यदि हम बात करें की क्रिकेटर को कितनी सैलरी मिलती है, तो आप सभी भली-भांति जानते हैं कि दुनिया में सभी खेलों में से क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है, जैसे कि आप मान लीजिए, कि जब IPL ( Indian Premium League ) आयोजित होती है तो तब सभी खिलाड़ी बहुत महंगे दामों में बिकते हैं, आप यह मान लीजिए कि एक अच्छा क्रिकेटर 1 साल में करोड़ों रुपए कमा लेता है इसके अतिरिक्त भी क्रिकेटर को बहुत अधिक लाभ BCCI के द्वारा मिलते हैं.
- LIC Agent Kaise Bane? Qualification And Salary
- NGO Kya Hai? Apna NGO Kaise Banaye
- NSG Commando Kaise Bane NSG Commando Banne Ke Liye Qualification
- Pilot Kaise Bane? Pilot Banne Ke Liye Kya Kare?
यदि क्रिकेटर को कभी भी कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, तो उसका सभी खर्चा BCCI के द्वारा ही उठाया जाता है, जैसे कि अभी कुछ साल पहले आपने खबर सुनी होगी, कि युवराज सिंह को कैंसर हो गया है, परंतु उसके पश्चात BCCI मैं उनका सभी खर्च उठाया और उन्हें कुछ भी नहीं होने दिया, इसीलिए यदि आप मेहनत करके क्रिकेटर बन जाते हैं, तो उसके बाद आपका पूरा भविष्य सुनहरा है.
आशा है कि आप को हमारी इस पोस्ट के माध्यम से अच्छे से समझ आ गया होगा कि Cricketer Kaise Bane.
- Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare
- Cricketer Banne Ki Last Age
- Cricket Me Apna Career Kaise Banaye
- Cricket Academy Kaise Join Kare
यदि अब भी आपका कोई प्रश्न है, जिसका जवाब आपको हमारी इस पोस्ट के द्वारा नाम मिला हो, तो आप वह कमेंट सेक्शन के द्वारा हम से पूछ सकते हैं, आपको प्रश्न का उत्तर अवश्य मिलेगा।
और भी विभिन्न प्रकार के जानकारी के लिए इन पोस्ट को भी पढे :–
- 26 जनवरी पर निबंध (Republic Day Essay in Hindi)
- Bank Me Job Kaise Paye? Bank Me Nokri Ke Liye Kya Kare
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- इंजीनियरिंग (Engineering) क्या है? और Engineer Kaise Bane?
Ek din muze cricket me apna naam kamana hai
Bahut hi acchi bat hai..