HomeCourseB.Ed Computer Science क्या है - इस कोर्स को कैसे करे

B.Ed Computer Science क्या है – इस कोर्स को कैसे करे

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि B.ED Computer Science Kya Hai तथा B.ED Computer Science Kaise Kare| जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि पढ़ाई का हमारे जीवन में कितना महत्व है| अच्छी एजुकेशन प्राप्त कर के ही हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं| सभी के अपने अलग अलग सपने होते हैं| सभी अपने कैरियर को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग तरह के कोर्सेज करते हैं| कोई अपनी पढ़ाई को करके डॉक्टर बनना चाहते हैं कोई इंजीनियर बनना चाहता है तथा कोई अध्यापक बनना चाहता है|

B.ED Computer Science Kya Hai

BED Computer Science Kya Hai BED Computer Science Kaise KareB.Ed in Computer Science एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिग्री कोर्स है जिसको करने के पश्चात एक बहुत प्रतिष्ठित नौकरी कर सकते हैं सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि B.Ed Computer Science कोर्स क्या होता है, B.Ed Computer Science एक ऐसा कोर्स में होता है जिसको करने के पश्चात आप किसी भी सरकारी स्कूल में अध्यापक बन सकते हैं B.ed Computer Science को आप अलग-अलग सब्जेक्ट से कर सकते हैं l

आपका इंटरेस्ट इस विषय में होगा आपको उसी विषय से B.Ed करनी चाहिए और एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जब आप बीएड करें तो आप उसी विषय से B.Ed करें जिससे आपकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो चुकी है क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई कोई विधार्थी उस सब्जेक्ट से B.Ed कर लेता है जिससे उसने ग्रेजुएशन नहीं की होती इसका नुकसान आपको सरकारी नौकरी के समय हो सकता है क्योंकि सरकारी नौकरी में जब आवेदन दिए जाते हैं तो उसमें ग्रेजुएशन और बीएड के सब्जेक्ट कंबीनेशन को देखा जाता है l

Teacher line या teaching जॉब करने के लिए ही BED कोर्स किया जाता है | BED कंप्यूटर साइंस एक अंडर ग्रैजुएट लेवल का कोर्स होता है | B.Ed की डिग्री लेने के बाद आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक की नौकरी कर सकते हैं| BED करने के बाद आप या तो TGT ( Trained Graduate teacher ) कर सकते है या PGT (Post graduate teacher) कर सकते है | BED में आपको यह सिखाया जाता है की बच्चो को पढ़ाना कैसे है| इस कोर्स में आपको सभी टीचिंग स्किल्स की ट्रेनिंग की जाती है| यदि आप कंप्यूटर साइंस से अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको Ed कंप्यूटर साइंस से करनी चाहिए कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत आपको थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (practical )दोनों की अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी जाती है|

अगर आप B.ed इन कंप्यूटर साइंस course को कॉरस्पॉडेंस करना चाहते हैं| या आप इसे डिस्टेंस लर्निंग से करना चाहते है तब भी यह कोर्स 2 साल का है ही रहेगा|

Bachelor of Education Computer science course Highlights

हर कोर्स की अपनी एक प्रक्रिया होती है इसी प्रक्रिया के तहत को उसको किया जाता है l आपको पता ही है कि कोई कोर्स तो ऐसे होते हैं जो 1 वर्ष के होते हैं और कोई कोर्स ऐसे होते हैं जो 1 वर्ष से अधिक के होते हैं B.Ed कोर्स की अगर हम बात करें तो B.Ed कोर्स की समय अवधि 2 वर्ष की होती है l

1) Course level – Post graduate

2) Duration – 2 years

3) Semester type examination

4)Admission process – Direct admission & entrance test

5) Fees duration – 30000 to 60000

6) Starting salary – INR 3 lakh -8 lakh

7)Eligibility – Graduate pass

8) Jobs – Administrator , Content writer, counseller, Education researcher, teacher

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

Eligibility Criteria for B.ED in Computer Science

यदि आप B.ed इन कंप्यूटर साइंस करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी एलिजिबिलिटी के बारे में भी बताएंगे ताकि आपका कोई भी डाउट ना रहेl

B.Ed इन कंप्यूटर साइंस करने के लिए आपको  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12th कक्षा में किसी भी स्टीम में पास होना अनिवार्य हैं| छात्र को एडमिशन के लिए 50% मार्क्स के साथ 12th में पास होना अनिवार्य हैं| 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आपको सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करना होगा क्योंकि ग्रेजुएशन की पढ़ाई जब आप पूरी कर लेंगे उसी के पश्चात आप B.ed में एडमिशन ले सकते हैं l

B.Ed इन कंप्यूटर साइंस करने के लिए यह जरूरी है कि आपकी ग्रेजुएशन 50% अंकों से किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास होनी चाहिए यदि आपकी ग्रेजुएशन 50% अंकों से कम में पास है और आप रिजर्व कैटेगरी में आते हो जैसे कि ओबीसी एससी तो आपको B.Ed एडमिशन के लिए 50% से अंको मैं भी काम चल जाएगा l

आज के समय में बहुत सारे फर्जी कॉलेज खुल गई हैं जो घर बैठे B.Ed की डिग्री देते हैं परंतु हम आप को यही सलाह देंगे कि आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से ही B.Ed करें क्योंकि यदि आप सरकारी अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपके डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे और यदि आप के डाक्यूमेंट्स फर्जी होते हैं तो आपको उम्र भर इसकी सजा मिलेगी और आपको Job भी नहीं मिलेगी l

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

Bed In Computer Science Course Fee

जब कोई भी विद्यार्थी कोई कोर्स करना चाहता है तो वह कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहता है ताकि उसे बाद में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े यदि आप की भी कोई समस्या है या आपको किसी भी प्रकार से B.Ed इन कंप्यूटर साइंस से संबंधित पूछना है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं इस पोस्ट के जरिए अब हम आपको बताते हैं कि B.Ed कोर्स करने की फीस कितनी होती है हम सभी जानते ही है कि यह जरूरी नहीं कि सभी स्टूडेंट के पास इतना पैसा हो कि वह B.Ed कर सकें इसीलिए सरकार के द्वारा जो बच्चे मेहनती होते हैं उनके लिए B.Ed के लिए बहुत ही कम फीस रखी गई है l

सरकार के द्वारा प्राइवेट कॉलेज के माध्यम से B.Ed सरकारी कॉलेज से करने की छूट दी जाती है सरकारी कॉलेज में यदि आप का एडमिशन हो जाता है तो आप को बहुत ही कम फीस देनी होगी सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा हर राज्य का B.Ed एग्जाम अलग अलग होता है यदि आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा और आपकी fee बहुत कम लगेगी l

यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से B.Ed करेंगे तो आपको ज्यादा फीस देनी होगी l BED Computer science कोर्स के लिए फीस कॉलेज / इंस्टिट्यूट पर डिपेंड करती है | सभी कॉलेज का अपना fees structure होता है | Bachelor of education computer science course की फीस 6000 to 1 lakh Per annum रहेगी|

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

College list for Bachelor of education computer science course

जिंदगी में हर किसी का सपना होता है कृपया अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करो और अच्छी संस्था में नौकरी करें इसीलिए हम आपकी परेशानी को आसान बनाने के लिए कुछ ऐसे कॉलेज के लिस्ट बता रहे हैं जो आपकी कॉलेज को सेलेक्ट करने में सहायता कर सकते हैं हम कुछ प्रतिष्ठित कॉलेज के बारे में आपको बता रही हैं जिनसे आप B.Ed कोर्स करके एक बहुत अच्छी जगह Job पा सकते हैं l

1) Rajalaxmi college of education, Chennai (  राजालक्ष्मी कॉलेज ऑफ एजुकेशन )

2) DAV College of education,Abhoar ( डी. ए. वी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अबोहर )

3) Aradhana College of education

4) Jamia millia islamia college, New delhi (  बनियान मिलिया इस्लामिया कॉलेज, न्यू दिल्ली )

5) Guru gobind singh Indraprasta University, New delhi (  गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी न, दिल्ली )

6) Christ university,Banglore (चेरिस्ट  यूनिवर्सिटी बेंगलुरू)

7) Loyola College of education, Jamshedpur

8) Madha college of education, Chennai (मेधा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चेन्नई)

9) Lady wIllingdon Institute of Adcanced study in education, chennai

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

Admission Process Of Bed Computer Science

B.Ed कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेने के लिए सभी कॉलेज का अपना अलग प्रोसेस  होता है| कहीं college / institute ऐसे हैं जिसमें B.Ed के लिए डायरेक्ट एडमिशन होता है तथा एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी एडमिशन होते हैं| admission के लिए online exam भी लिए जाते है |

यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से B.Ed करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी पर एंट्रेंस एग्जाम की आवश्यकता नहीं होगी आप किसी भी नजदीकी B.Ed कॉलेज से डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं इसके स्थान पर यदि आपको किसी सरकारी कॉलेज से B.Ed करनी है तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा यदि आप एंट्रेंस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करते हैं और आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा रैंक हासिल कर लेते हैं तो आपका एडमिशन सरकारी B.Ed कॉलेज में हो जाएगा l

सरकारी कॉलेज में एडमिशन होने से आपको दो फायदे मिलेंगे एक फायदा तो यह होगा कि आपकी फीस बिल्कुल नाम मात्र की लगेगी और दूसरा आपको फायदा यह मिलेगा कि सरकारी कॉलेज से B.Ed करने पर आपको शिक्षा में लाभ मिलेगा क्योंकि सरकारी कॉलेजों से B.Ed करने की वैल्यू ज्यादा होती है प्राइवेट कॉलेज की वैल्यू सरकारी कॉलेज से कम होती है क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे फर्जी डिग्री वाले कॉलेज में खुल गए हैं जिनसे यदि आप B.Ed की डिग्री लेंगे तो आप अपने भविष्य को खतरे में डालेंगे l

अगर आप BED कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जून या जुलाई month में कोर्स के लिए apply कर सकते है, एडमिशन ले सकते हैं|

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

BED Computer science course Syllabus And Subjects

B.Ed इन कंप्यूटर साइंस का कोर्स यदि आप करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स में जितने भी विषय होंगे उन सभी विषय के बारे में जानकारी होनी चाहिए यदि आपको कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात होगी l

 B.Ed इन कंप्यूटर साइंस  2 साल का कोर्स होता है जो 4 Semester में डिवाइड होता है|

Semester (1) Group A Core Course

1) CC1- Childhood and growing Up

2) CC2- Education in india -status, problem and issues|

3) CC3- Language across the curriculam

4) CC4- Curriculam and development and school

5) EPC 1- Reading and reflecting on text

Semester (2) Group B core course

1) CC1- Learning and teaching

2) Pedagogy of school (Biology, Math,social science

Languages-Hindi, english, Urdu, Sanskrit,regional

3)  Padagogy of school subject -Subject knowledge and the Related pedagogic dimensions

4) Language across the Curriculam

5) Drama and Act in education

Semester (3) Group A core course

1) CC1- padagogy of school subject

2) School Internship

3) Educational PsyChology Practical

4) Optional course

Semester (4) Group B core course

1) CC1- Gender, school and society

2) Educational technology

3) Creating and Inclusive School

4) Project

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

Jobs description after doing BED Computer science

B.Ed in  कंप्यूटर साइंस में करने के बाद स्टूडेंट किसी भी रेप्युटेटेड स्कूल या कॉलेज में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है|तथा कई स्कूल में as a computer teacher के लिए आपको सेलेक्ट किया जा सकता है| BED Computer science करने के बाद बहुत से जॉब ऑप्शंस  आपके पास खुल जाते है तथा  BED in computer science में करने के बाद कई  स्कूलों में 5 से 8 कक्षा को पढ़ाने के लिए आप apply कर सकते है |

BED in  Computer science के बाद छात्र सीनियर सेकेंडरी कक्षा को पढ़ा सकते हैं| और आप कोई भी कोचिंग सेंटर भी join कर सकते हैं| इसके बाद आप एजुकेशनल नोटस तथा एजुकेशनल यूट्यूब पर वीडियो और presentations On selected topics Of computer science threw internet और  टीचिंग लाइन में बहुत सारे ऑप्शन आपको मिल जाते है |

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

Various types of Job After Bed Computer Science

जो भी कोर्स हम करते हैं तो सभी का यह प्रश्न होता है कि इस कोर्स को करने के पश्चात हम किस तरह की जॉब कर सकते हैं l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताते हैं कि B.Ed इन कंप्यूटर साइंस करने के पश्चात आप इस तरह की जॉब कर सकते हैं l

वैसे तो B.Ed सरकारी टीचर बनने एवं प्राइवेट टीचर बनने के लिए कोर्स होता है पूरी तैयारी करते हैं और आप शिक्षा पात्रता पास कर देते हैं तो आप सरकारी स्कूल में अध्यापक बन सकते हैं इसी के साथ साथ प्रिंसिपल बनने के लिए और लेक्चरर बनने के लिए भी B.Ed जरूरी है यदि आपका इंटरेस्ट अध्यापक बनने में है तो आप को B.Ed जरूर करनी चाहिए l

1) Content writer ( कंटेंट राइटर)

2) Teacher( अध्यापक )

3) Counsellor ( काउंसलर )

4) principal ( प्रिंसिपल )

5) Education Researcher ( एजुकेशन रिसर्चर )

6) Military trainer ( मिलिट्री ट्रेनिंग)

7) Instructor (  इंस्ट्रक्टर )

8) Syallabus designer(  सलेबस डिजाइनर )

9)Librarian ( लाइब्रेरियन )

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

Conclusion –

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको BED  कंप्यूटर साइंस क्या है कैसे आप इस कोर्स को कर सकते है| BED कंप्यूटर  साइंस में कौन-कौन सी जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते है | कंप्यूटर साइंस के कौन कौन से कॉलेज है| आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी प्लीज कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं |

कैरियर से रिलेटेड इन पोस्ट को भी पढे :- 

शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories