बीसीए कोर्स क्या होता है – बीसीए कैसे करे

0

आपको पता ही है कि अपने जीवन में एक कामयाब व्यक्ति बना हर किसी का सपना होता है और इसी सपने को लेकर सभी लोगों के लिए अलग अलग विचार होते हैं, कि हम बड़े होकर वकील बनेंगे या फिर इंजीनियर बने ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जिन्हें कंप्यूटर से बहुत ज्यादा लगाव होता है, तो वह व्यक्ति कंप्यूटर से संबंधित फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं आज हम आपको इसी से संबंधित एक विषय में बताएंगे  जिसका नाम है BCA आज हमारे इस आर्टिकल में आप यही जानेंगे कि BCA Kya Hai तथा BCA Kaise Kare और Eligibility For BCA Course In Hindi? BCA Ke Baad Kya Kare? Job Option After BCA? BCA Ke Baad Salary.

BCA Course Kya Hota Hai – What Is BCA Course In Hindi

BCA Course Kya Hota Hai BCA Course Kaise KareBCA का पूरा नाम हिंदी में Bachelor of Computer Applications है। जिस तरीके से लोग 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज जाते हैं और अपने पसंदीदा विषय पर ही ग्रेजुएशन यह पोस्ट ग्रेजुएशन करते हैं। ठीक वैसे ही बीसीए एक 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है। बीसीए उन लोगों के लिए बहुत ही खास कोर्स है जो लोग हमेशा कंप्यूटर की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। कहने का मतलब यह है कि बीसीए में कंप्यूटर के एप्लीकेशन के संबंध में ही पढ़ाया जाता है इसलिए कंप्यूटर पर ज्यादा मन देने वाले विद्यार्थियों के लिए यह बहुत ही अच्छा विषय है।

Subjects of BCA –  BCA में क्या-क्या विषय होते है?

बीसीए 3 साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है। जिसमें पूरे 6 सेमेस्टर होते हैं। बीसीए पढ़ने के लिए आपको अच्छा खासा कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए वरना आप कंप्यूटर एप्लीकेशन के किसी भी बात को समझ ही नहीं पाएंगे कि आपको क्या पढ़ाया जा रहा है क्योंकि इसमें-

  • Database
  • Data structure
  • Networking
  • Programming language like C,C++, Java

इन सब चीज़ों पर बातें होंगी।

बीसीए कोर्स के लिए योग्यता – Eligibility For BCA Course In Hindi

बीसीए कोर्स के लिए निम्नलिखित योग्यताए होनी चाहिए तभी आप बीसीए कोर्स कर सकते है –

  • सबसे पहली बात बीसीए कोर्स में भर्ती होने के लिए आप कम से कम 12वीं पास होने चाहिए।
  • 12वीं में आपके कुल परसेंटेज 50% से अधिक होने चाहिए।
  • कुछ कॉलेज में ऐसे नियम होते हैं कि बीसीए में दाखिला केवल वही विद्यार्थी ले सकते हैं जिन्होंने साइंस स्ट्रीम लेकर अपनी 12वीं की परीक्षा पास की हो।
  • वहीं दूसरी और कुछ ऐसे भी कॉलेज या विश्वविद्यालय हैं जहां पर बीसीए में भर्ती होने के लिए यह कहा जाता है कि भर्ती लेने वाला विद्यार्थी किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हो लेकिन उसके कुल परसेंटेज 50% से अधिक होने चाहिए।
  • प्राइवेट कॉलेज में तो कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता लेकिन सरकारी कॉलेज में यदि आप बीसीए की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा।
  • सभी सरकारी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता। कुछ-कुछ कॉलेज में आपके 10वीं एवं 12वीं के अंकों को देखकर ही आपके मेरिट के आधार पर आपको भर्ती कर दिया जाता है।
  • कुछ फेमस कॉलेज ऐसे भी हैं जहां पर बीसीए मैं भर्ती होने के लिए 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की मांग होती है।

BCA Course Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Of BCA Course In India

अब जानते है की बीसीए कोर्स करने के लिए कितना फीस देना पड़ता है –

  • बीसीए कोर्स का खर्च हर एक स्थान पर अलग-अलग होता है।
  • सरकारी कॉलेजों की तुलना में प्राइवेट कॉलेजों में बीसीए कोर्स का खर्च अधिक ही होता है।
  • जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन वह बीसीए पढ़ना चाहते हैं। वे लोग सरकारी कॉलेज में आराम से भर्ती हो सकते हैं क्योंकि कॉलेज सरकारी हो या बे सरकारी पढ़ाई एक ही होती है और सिलेबस भी एक जैसा ही होता है।
  • बीसीए 3 साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है। इसलिए प्रतिवर्ष इस कोर्स में 30 से 50,000 या उससे भी अधिक पैसे खर्च हो सकते हैं।

हमारी यह सलाह है आपको कि यदि आप बीसीए कॉलेज में भर्ती होना चाहते हैं तो पहले उस कॉलेज के पूरे तीनों सालों के फीस का हिसाब लगा लें।बीसीए कोर्स में एक बार भर्ती हो गए तो आप बिना कोर्स किए तो Backout नहीं कर सकते है।
हर साल कॉलेजों में फीस में उतार-चढ़ाव होता रहता है। यदि आप फीस का बोझ उठा सकते हैं तो आप आराम से भर्ती हो जाइए और यदि आपको सरकारी कॉलेज में भर्ती होना है, तो वहां भी आप भर्ती हो सकते हैं क्योंकि सरकारी कॉलेज में फीस थोड़ा कम होता है और पढ़ाई बहुत अच्छी  होती है।

बीसीए कोर्स में क्या सिखाया जाता है – BCA Course Me Kya Hota Hai 

सबसे पहली बात यह है कि विषय कोर्स में बच्चों को सारे टेक्निकल चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है जो कुछ इस प्रकार है-

  • बीसीए कोर्स में भर्ती होने वाले सभी छात्रों को software के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है कि कैसे वह खुद एक सॉफ्टवेयर को बना सकते हैं और उस software को manage भी कर सकते हैं यह पूरी जानकारी बीसीए कोर्स में दी जाती है।
  • हम जब कैफे में जाते हैं तो अक्सर यह चीज देखते हैं कि कैफे में 1 मैन कंप्यूटर होता है जो बाकी सभी कंप्यूटर को एक साथ connect करके रखता है। बीसीए कोर्स में computer network के संबंध में पूरी जानकारी दी जाती है कि कैसे एक कंप्यूटर को बहुत सारे कंप्यूटर से जोड़ा जाए।
  • इतना ही नहीं बच्चों को यह भी सिखाया जाता है कि कैसे एक ही कंप्यूटर पर CPU,Monitor,Projector, Keyboard,Mouse आदि अन्य Device connect होते हैं।
  • बीसीए कोर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है Web design। Web design के माध्यम से बच्चों को नए नए applications बनाना साथ ही एक Professional website कैसे बनाया जाता है एवं उस वेबसाइट को कैसे मैनेज किया जाता है। इन सभी बातों की जानकारी दी जाती है।
  • बीसीए कोर्स में कंप्यूटर के सभी Programming language को भी सिखाया जाता है। जैसे- Java, FoxPro,C language etc।
  • बीसीए कोर्स के अंत में आता है कंप्यूटर के Basic knowledge, Basic knowledge में कंप्यूटर से जुडी सभी छोटे सी छोटी बातों की जानकारी दी जाती है।  Basic knowledge  की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है, ताकि आगे चलकर बच्चों को कहीं भी कोई दिक्कत ना हो।

Job Option After BCA Course In Hindi – बीसीए कोर्स के बाद नौकरी के विकल्प

जी हां आपको बीसीए की पढ़ाई करने के बाद किसी भी आईटी कंपनी में आपको आसानी से नौकरी मिल सकता है जैसे-

  • TCS
  • Wipro
  • HCL technologies
  • Tech Mahindra
  • IBM
  • Del
  • Google
  • Microsoft
  • Oracle इत्यादि कंपनी में आपको आसानी से नौकरी मिल सकता है।
  • बीसीए की पढ़ाई पूरी होने के बाद एक बात तो पक्की है कि आप कभी बेरोजगार नहीं होंगे। आपको आईटी सेक्टर में कहीं ना कहीं अच्छी नौकरी मिल जाएगी क्योंकि आईटी एक ऐसा सेक्टर है जहां पर कभी भी नौकरी की कमी नहीं होती है।
  • यदि आप सच में बहुत ज्यादा टैलेंटेड है और आप कड़ी मेहनत करके किसी भी कंपनी को आगे ले जा सकते तो समझ लीजिए तरक्की की सीढ़ियां आपको काफी ऊँचाइयों तक ले कर जाएगी।
  • यदि आप प्राइवेट सेक्टर में नहीं गवर्नमेंट सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो अवश्य कीजिए आप चाहे तो पुलिस की नौकरी, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग, रेलवे इत्यादि क्षेत्रों में काम कर सकते हैं जहां पर समय समय पर वैकेंसी निकलती है और कभी-कभी आईटी एक्सपर्ट की भी वैकेंसी निकलती है तो जैसी वैकेंसी निकले आप फॉर्म भर दे और नौकरी ले ले।
  • यदि आप अपना खुद का कुछ व्यापार करना चाहते हैं तो आप घर पर ही चाहे तो कंप्यूटर की क्लास लेकर महीने में अच्छा खासा आय कमा सकते हैं। बीसीए कोर्स करने के चारों और से रास्ते आपके लिए खुल जाएंगे। आप चाहे तो घर पर बैठकर अलग-अलग एप्लीकेशन बनाइए, Game design कीजिए, कंप्यूटर प्रोग्राम बनाइए, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को बनाइए and  डिवेलप कीजिए और इसे बड़े-बड़े कंपनियों को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

बीसीए कोर्स के बाद क्या करें – What To Do After BCA Course

वैसे यह तो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको बीसीए कोर्स करने के बाद क्या करना है क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी BCA Course करने के बाद MCA Course करते हैं, वैसे तो बीसीए कोर्स करने के बाद भी आपको नौकरी मिल जाती है परंतु यदि आप एमसीए कर लेते हैं तो आपके पास कंप्यूटर की मास्टर डिग्री होती है, और एमसीए करने के पश्चात आप किसी भी कॉलेज में लेक्चरर भी लग सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको अच्छी से अच्छी नौकरी मिल सकती है।

परंतु हम यह भी नहीं कह रहे कि आपको बीसीए के बाद नौकरी नहीं मिलेगी बीसीए कोर्स के बाद भी आप नौकरी कर सकते हैं, परंतु हमारा कहना यह है कि एमसीए कोर्स करने के पश्चात आपको बहुत अधिक नॉलेज हो जाती है। अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि BCA Course Ke Baad Kya Kare. 

Salary after BCA In India –  बीसीए करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है?

जो कोई व्यक्ति भी बीसीए करने की सोचता है तो उसके मन में यह ख्याल जरूर आता है कि  बीसीए के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है बीसीए की पढ़ाई करने के बाद आप जब भी किसी कंपनी में काम करेंगे तो शुरू शुरू में आप को पंद्रह ₹20000 तो मिलेंगे ही। हालांकि यह पैसा कम है लेकिन जैसे-जैसे आपको आईटी फील्ड में अनुभव होता जाएगा। वैसे वैसे आपके सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहेगी।नौकरी करने के चार पांच साल बाद आपका सैलरी लगभग 50000 के आस पास तो हो ही जाएगा।

  • यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करेंगे तो आपकी सैलरी 20000 से बढ़ते बढ़ते एक समय में लाखों रुपए महीने की हो जाएगी। यह सब कुछ आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत कितनी लगने से अपने कंपनी में काम करते हैं अब जितनी मेहनत करेंगे आपके पैसों में उतनी बढ़ोतरी होती चली जाएगी।
  • यदि आप भी बीसीए पूरी करने के बाद एमसीए पूरी करते हैं तो आप की सैलरी और भी अच्छी हो सकती हैं और आप किसी भी विदेशी कंपनी या विदेश में अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

Conclusion-

हम आशा करते हैं कि हर बार की तरह आपको हमारा आज का भी ब्लॉग पसंद आया होगा। आप में से बहुत सारे लोग बीसीए का सपना भी देखते होंगे और आज यदि आपने हमारे ब्लॉग को पढ़ा होगा तो आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि BCA Course Kaise Kare तथा BCA Course Karne Ke Baad Kya Kare और Eligibility For BCA Course In Hindi

यदि आपको हमारा आज का ब्लॉग अच्छा लगा हो तो नीचे अवश्य ही कमेंट करके हमें बताइए और यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो अवश्य नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों के जवाब जरूर देंगे।

इन्हे भी पढे :- 

शेयर करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here