HomeCourseB. Pharma क्या है B. Pharma कोर्स कैसे करे - B Pharma...

B. Pharma क्या है B. Pharma कोर्स कैसे करे – B Pharma Kaise Kare

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि B.Pharma Kya Hai तथा B.Pharma Kaise Kare और B.Pharma Course Ke Fayde इसके साथ साथ आज हम आपको यह भी बताएंगे कि B.Pharma Course Ki Fees Kitni Hoti hai तथा B.Pharma Karne Ke Baad Kitni Salary Mil Sakti Hai और B.Pharma Me Admission Kaise Le.

सभी छात्र अलग-अलग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं दसवीं के बाद अपना कैरियर बनाने की सोचते हैं तो कहीं बारहवीं कक्षा के बाद अपना कर्रिएर बनाने की सोचते है | अगर कोई छात्र मेडिकल लाइन में जाने में इंटरेस्ट रखता है|तो फार्मेसी कोर्स बहुत ही बेहतर कोर्स है| B.Pharma Course करने के बाद जॉब के ऑप्शंस भी काफी बढ़ जाते हैं|

फार्मेसी का सीधा संबंध दवाइयों से होता है, फार्मेसी में दवाइयों का कौन सा टेस्ट होता है, दवाई कैसे बनाई जाती है तथा दवाइयों का उपयोग किस प्रकार किया जाता है| दवाई के केमिकल फॉर्मूला तथा इनके निर्माण से संबंधित सभी जानकारियां आपको इसमें दी जाती हैं|

B pharma के अंतर्गत आपको दवाइयों से रिलेटेड सभी जानकारियां दी जाती है | कैसे  दवाई कैसे बनती है |दवाई बनाने का केमिकल फार्मूला क्या होता है| दवाई का उपयोग किस प्रकार करना चाहिए|

B.Pharma Kya Hai – What is B.Pharma In Hindi

B Pharma Kya Hai B Pharma Kaise KareB.pharma एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है | B Pharma के अंतर्गत आपको दवाइयों से संबंधित सभी जानकारियां दी जाती हैं तथा कौन सी दवाई को किस तरह से उपयोग में लाना है| तथा कौन सी बीमारी में कौन सी दवाई यूज़ होनी है|यह सभी जानकारी आपको दी जाती है| बी फार्मा 4 साल का कोर्स होता है जिसमें ड्रग्स,दवाई से संबंधित सभी जानकारियों दी जानकारी जाती है| इस कोर्स में आपको Biochemistry, Pharmaceutical Chemistry, Biology, Physiology के बारे में पढ़ना होता है |

B.Pharma कोर्स करते हैं तो आपको इससे रिलेटेड शॉप खोलने का लाइसेंस मिल जाता है| अगर कोई भी छात्र बी. फार्मा कोर्स करने में रुचि रखता है तो यह कोर्स बहुत लाभदायक सिद्ध होगा, आज के टाइम में फार्मेसी की जॉब के बहुत ऑप्शंस खुल रहे हैं| तथा इस लाइन में नौकरी आसानी से मिल जाती है| यह एक ऐसा कोर्स है जो मेडिकल लाइन में हमारे कैरियर को बेहतर बनाता है, B.Pharma की फुल फॉर्म Bachelor Of Pharmacy होती है।

Pharma Ke Fayde – Benefits of B. Pharma course In Hindi 

अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद बी फार्मा कोर्स कर लेते हैं तो आपको बहुत सी  जॉब ऑप्शंस मिल जाती है| बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप किसी भी केमिस्ट के पास नौकरी कर सकते हैं|

1)  B pharma  कोर्स करने के बाद आप शुरुआत में किसी भी बड़ी केमिस्ट शॉप पर As A chemist भी नौकरी कर सकते हैं|

2) बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप किसी कॉलेज में फार्मासिस्ट की जॉब भी कर सकते हैं|

3) B.pharma  कोर्स को करने के बाद आप किसी भी किसी भी हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं|

4) यह कोर्स करने के बाद आपको सबसे बड़ा फायदा यह हो जाता है कि आपको अपना खुद का केमिस्ट्री खोलने के लिए लाइसेंस मिल जाता है| जिसके पश्चात आप अपने हिसाब से अपना खुद का केमिस्ट खोल सकते हैं और 1 महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं और यहां तक कि दूसरे लोगों को भी अपने केमिस्ट पर रोजगार दे सकते हैं।

5)  इस कोर्स के माध्यम से आप सरकारी तथा प्राइवेट विभागों में रिसर्च विभाग में काम कर सकते हैं| इसके अतिरिक्त यदि आप सरकारी अस्पताल में नौकरी करना चाहते हैं, तो वहां भी आपको नौकरी मिल जाती है परंतु उसके लिए आपको परीक्षा को पास करना होता है जो भी काफी कठिन होती है।

कैरियर से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण पोस्ट –

B.Pharma Course Ke Liye Yogyata – Eligibility Criteria for B. Pharma Course In Hindi

B. Pharma Course को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से  12th कक्षा पास करनी होगी | तथा 12th कक्षा में आपको 50% मार्क्स अवश्य लाने होंगे|तथा 12th कक्षा साइंस स्टीम से पास  होनी चाहिए|

यह 4 साल का कोर्स होता है जिसको 8 सेमेस्टर में बांटा गया है| इस कोर्स को करने के लिए आपको हर छह महीने बाद एग्जाम देना पड़ता है| इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए|

परंतु इस कोर्स को करने के लिए भी आपके पास दो तरह के विकल्प होते हैं जैसे कि सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज यदि आप प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो वहां पर तो आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है जिसके लिए आपको ज्यादा भागदौड़ भी नहीं करनी होती परंतु की थोड़ी ज्यादा होती है

और यदि प्राइवेट कॉलेज की फीस आपके बजट से बाहर जाती है तो इसके लिए आप सरकारी कॉलेज से बी फार्मा कोर्स कर सकते हैं, सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है, जो कि हर एक गरीब से गरीब विद्यार्थी भी आराम से दे सकता है परंतु सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना इतना आसान बात नहीं है, उसके लिए आपको प्रतियोगी परीक्षा ( Enterence Exam ) पास करना होता है, और जब आप एंट्रेंस एग्जाम को पास करते हैं तो उसके पश्चात काउंसलिंग होती है, और काउंसलिंग ( Counselling ) के दौरान ही आप अपनी इच्छा के अनुसार अपने नजदीकी किसी भी सरकारी कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

कैरियर से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण पोस्ट –

State wise Entrance exam for B. Pharma

B.Pharma  कोर्स को करने के लिए सभी राज्य में अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं| स्टेट वाइज एंट्रेंस एग्जाम निम्न निम्न प्रकार के हैं|

 1) WBJEE –  पश्चिमी बंगाल में फार्मेसी इंजीनियरिंग के लिए WBJEE एंट्रेंस  एग्जाम लिया जाता है|

2) BITSAT – Birla institute of technology Science एडमिशन टेस्ट

B.pharma कोर्स के लिए कंडक्ट किया जाता है |

3) MHT-CET –  महाराष्ट्र में बी फार्मा कोर्स के लिए MHT-CET एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है|

4) UPSEE –  अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको B फार्मा कोर्स करने के लिए UPSEE एंट्रेंस एग्जाम देना होगा|

5) GUJCET-  अगर आप गुजरात के निवासी हैं तो आपको बी फार्मा कोर्स करने के लिए GUJCET एंट्रेंस एग्जाम देना होगा|

6) TS EAMCET –  तेलंगाना के लिए

TS EAMCET  एंट्रेंस एग्जाम को देकर आप बी फार्मा कोर्स कर सकते हैं|

College list of B Pharma

1) Institute of pharmaceutical science, Punjab (  इंस्टिट्यूट ऑफ़  फार्मास्यूटिकल साइंस, पंजाब)

2) Manipal College of Pharmaceutical Sciences  (मनीपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस)

3) Lovely professional university, Jalandhar (  लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर)

4) Birala institute of Technology, Ranchi (  बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रांची)

5) Goa college of pharmacy ( गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी)

6) Maharishi Dayanand University, Rohtak ( महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक )

7) Jamia Hamdard (  जामिया हमदर्द)

8) Delhi institute of pharmaceutical Sciences and research (  दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च)

9) Sinhgad Institute, pune

10) National institute of Pharmaceutical education and research (NIPER) (  नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च)

11) JSS college of pharmacy Udagamanadalam, Tamilnaidu (  एसएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी)

12) Madras medical college, ( मद्रास मेडिकल कॉलेज)

13)  Amity university  (एमिटी यूनिवर्सिट)

14) Poona college of pharmacy ( पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी)

कैरियर से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण पोस्ट –

Syllabus For B. Pharma Course

Semester 1

1) Pharmaceutical Analysis 1

2) Remedial mathematical Biology

3) Pharmacognosy 1

4) Pharmaceutical Chemistry 1

5) Basic electronics & Computer applications

Semester 2

1) Pharmaceutical 1

2) Advanced Mathematics

3) Pharmaceutical Chemistry 2 (physics chemistry)

4) Pharmaceutical chemistry 3 (Organic chemistry)

5) Anatomy, physiology And health education

Semester 3

1) Pharmaceutical 2 (unit operations, including Engg. Drawing

2) Pharmaceutical Chemistry 4(organic chemistry)

3) Pharmacognosy 2

4) Pharmaceutical Analysis 2

5) Aphe 2

Semester 4

1) Pharmaceutical 3( unit operations)

2) Pharmaceutical Microbiology

3) Pharmacognosy 3

4) Pathophysicology of Common Diseases

Semester 5

1) Pharmaceutical chemistry 5 (Biochemistry )

2) Pharmaceutical 5 (pharmaceutical Technology)

3) Pharmacology 1

4) Pharmacognosy

5) Pharmaceutical 6( hospital Pharmacy)

Semester 6

1) Pharmaceutical chemistry (Mediclinical Chemistry)

2)Pharmaceutical JurisPrudence & Ethics

3) Pharmaceuticals 7 (BiopharmaCeutics)

4) Pharmacology & PharmacoKinetics)

5) Pharmacognosy 5 ( chemistry of nature products)

Semester 7

1) Pharmaceutical Biotechnology

2) Pharmaceutics (pharmaceutical technology 2)

3) Pharmaceutical Industrial Management

4) Pharmacology 3

5) Pharmaceutical Chemistry 7 (Medicinal Chemistry 2)

6) Elective theory

Semester 8

1) PharmaCeutics

2) Pharmaceutical Analysis

3) Pharmaceutical Chemistry

4) PharmaCognosy 6(clinical pharmacy & drug interactions

5) Project related to Elective

कैरियर से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण पोस्ट –

Subjects for B.Pharma course

1) Pharmaceutical Analysis

2) Remedial mathematics biology

3) Pharmacognosy

4) Pharmaceutical Chemistry

5) Basic Electronics And computer applications

6) Advanced mathematics

7) Anatomy, Physiocology & health education

8) Pharmaceutical Microbiology

9) PathoPhySicology of common Diseases

10)Pharnaceutical JurisPrudence & Ethics

B.Pharma Course Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Structure Of B.Pharma Course In Hindi

जब भी आप इस कोर्स को करने के बारे में सोचते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता है, कि B.pharma Course Ki Fees Kitni Hoti Hai तो हम आपको बता दें, की बी फार्मा कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर भी निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार का है, यदि आप किसी बड़े प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको 1 साल की फीस 1.5 लाख से लेकर 3 लाख रुपए तक देनी पड़ सकती है, प्राइवेट कॉलेज में अक्सर ज्यादा फीस इसलिए भी होती है।

क्योंकि कुछ प्राइवेट कॉलेज में आपको उसी हिसाब से सुविधाएं भी ज्यादा दे दी जाती है, जबकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कोर्स को करने के लिए सरकारी कॉलेज ही चुनते हैं, क्योंकि सरकारी कॉलेज में फीस बहुत कम होती है, यदि हम बात करें कि सरकारी कॉलेज में फीस कितनी होती है, तो आप मान कर चलिए की ₹25000 से लेकर ₹39000 के आसपास इस कोर्स की फीस हो सकती है, परंतु सरकारी कॉलेज में से इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होती है, तभी आप सरकारी कॉलेज में से बी फार्मा कोर्स को करने की सोच सकते हैं।

B.Pharma Course Ke Baad Nokri – Job Option After B.Pharma Course In Hindi

  • बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप अपना क्लीनिक भी खोल सकते है |तथा कोर्स करने के बाद आप टीचिंग लाइन में जॉब करते हैं|
  • इसके अलावा आप किसी भी डिस्पेंसरी स्टोर तथा medical representative  के रूप में भी कार्य कर सकते हैं| इस कोर्स के जरिए आप भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं|

1) Drug technician

2) Drug inspector

3) Drug Analyst

4) Professor

5) Medical transcription

6) Drug Administrator

7) Drug therapist

8) Technical pharmacy

9) Health Pharmacy

कैरियर से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण पोस्ट –

B.Pharma Course Ke Baad Kitni Salary Mil Sakti Hai – Salary Structure After Doing B. Pharma Course In Hindi

बी फार्मा कोर्स को करने के पश्चात यदि आप शुरुआत में किसी बड़े केमिस्ट्री या फिर किसी हॉस्पिटल में नौकरी की शुरुआत करते हैं, तो उस शुरुआत में आपको ₹20000 से ₹25000 तक की नौकरी मिल सकती है इसके पश्चात समय के साथ-साथ आपकी तनख्वाह भी बढ़ा दी जाती है, और यदि आप चाहते हैं कि आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाए तो इसके लिए आप को अपना खुद का केमिस्ट खोलना पड़ता है, जिसके लिए आप नौकरी करके थोड़ा बहुत अनुभव प्राप्त कर सकते हैं, और फिर उसके पश्चात अपना खुद का केमिस्ट खोल सकते हैं और Chemist खोलकर आप महीने का लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

परंतु Chemist खोलने के लिए आपको बहुत ज्यादा जानकारी की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आपको शुरुआत में 1 से 2 साल तो नौकरी करनी ही पड़ती है, इसीलिए हम तो यही कहेंगे कि आप शुरुआत में कम पैसों में केमिस्ट की शॉप पर काम करें और फिर जब आपको अच्छी नॉलेज हो जाए तो फिर अपना खुद का केमिस्ट खोल पी लीजिए।

FAQ :- बी फार्मा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर –

बी फार्मा करने के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर – बी फार्मा करने के लिए 12वी की परीक्षा बायोलाजी से पास करना होता है, जिसके बाद बी फार्मा के लिए अप्लाई कर सकते है, जहा कुछ कालेज मे B. Pharma Entrance Exam देना होता है, तो कुछ कालेज मे मेरिट के आधार पर बी फार्मा के लिए प्रवेश ले सकते है।

बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है?

उत्तर – बी फार्मा कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर भी निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार का है, यदि आप किसी बड़े प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको 1 साल की फीस 1.5 लाख से लेकर 3 लाख रुपए तक देनी पड़ सकती है, प्राइवेट कॉलेज में अक्सर ज्यादा फीस इसलिए भी होती है। जबकि सरकारी कॉलेज में 25000 से लेकर 39000 के आसपास इस कोर्स की फीस हो सकती है

बी फार्मा के बाद क्या कर सकते हैं?

उत्तर – बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप किसी भी केमिस्ट के पास नौकरी कर सकते हैं| या फिर किसी भी हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं|

बी फार्मा का सिलेबस क्या है?

उत्तर – बी फार्मा कोर्स के लिए 8 सेमेस्टर होते है, जिसमे अलग अलग सिलेबस होते है।

बी फार्मा के लिए किस आधार पर चयन होता है ?

उत्तर – बी. फार्मा में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है, और कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर भी चयन होता है।

बी फार्मा के आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

बी फार्मा के आवेदन करने के लिए करने वाले छात्रों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के साथ 10+2 में 50% अंक होना चाहिये .

Conclusion –

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बी फार्मा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है जैसे कि B.Pharma Kya Hai तथा B.Pharma Kaise Kare और B.Pharma Course Ke Fayde इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया है कि B.Pharma Course Ki Fees Kitni Hoti hai तथा B.Pharma Karne Ke Baad Kitni Salary Mil Sakti Hai यदि अभी आपको बी फार्मा से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट अवश्य करें।

कैरियर से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण पोस्ट –

शेयर करे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories