आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल लेकर आए हैं, जो छात्र अपंग होते हैं या फिर विकलांग होते हैं उनको चिंता करने की कोई भी बात नहीं है। क्योंकि यदि उनका भी सपना है, कि वह भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात किसी सरकारी स्कूल में दूसरे छात्रों को पढ़ाएं तो आज हमारी इस पोस्ट के माध्यम से उनका यह सपना पूरा होगा, क्योंकि हम आपको B.Ed Special Education Course के बारे में बताएंगे, जिसे करने के पश्चात आप सरकारी स्कूल में दूसरे विकलांग तथा अपंग छात्रों को पढ़ा पाएंगे यह कोर्स स्पेशल उन्हीं लोगों के लिए होता है, जो कि इस प्रकार के बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं, आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि
- B.Ed Special Education Kya Hai – What Is B.Ed Special Education In Hindi?
- B.Ed Special Education Course Kaise kare – How To Do B.Ed Special Education Course In Hindi?
- B.Ed Special Education Karne Ke Liye Yogyata – Eligibility For B.Ed Special Education Course In Hindi?
- B.Ed Special Education Course Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Structure Of B.Ed Special Education Course In Hindi?
- B.Ed Special Education Course Ke Baad Kitni Salary Milti Hai – Salary After B.Ed Special Education Course In Hindi?
B.Ed Special Education Kya Hai – What Is B.Ed Special Education In Hindi
अगर आप किसी भी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं| और किसी भी फील्ड में अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपके लिए बी ऐड स्पेशल education करना बहुत ही अनिवार्य है|
B.ED करने के बाद आप मिडिल तथा सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं| यदि आप किसी एक स्पेशल विषय में B.Ed करना चाहते हैं तो केवल विशेष शिक्षक के रूप में आप कॉलेज तथा स्कूल तक सिमित रहेंगे | किसी कॉलेज से आगरा B.Ed करते हैं तो B.Ed में छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है कि कैसे वे बच्चों को तकनीकों के द्वारा पढ़ा सकते है | B.Ed स्पेशल एजुकेशन कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएट किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से पास होना चाहिए|B.Ed कोर्स में छात्रों द्वारा बच्चों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों की शिक्षा दी जाती है|
E.D Special Education की फुल फॉर्म Bachelor of Education In Special Education होती है, यह course 2 साल का होता है सेमेस्टर वाइज एग्जाम लिए जाते हैं, total 4 सेमेस्टर होते हैं| इस कोर्स के माध्यम से शिक्षकों को विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है| जिससे वह अपंग विद्यार्थियों को भी पढ़ाने में सक्षम रहें | जो छात्र B.Ed स्पेशल एजुकेशन में करके अपना कर्रिएर बनाना चाहते है| डिफरेंट टाइप से स्टडी करकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं| जैसे – culture, हुमन वैल्यूज, एजुकेशनल psychology And guidance etc.
Some major highlights of B.E.D Course
- Duration – 2 years
- Fee Structure – 50000 to 1 lakh
- Exam type – Per Semester
- Eligibility – Graduate pass
- Minimum marks – 50%
- Admission Process – Merit base | Entrance exam
- Job options – अध्यापक, ट्यूटर काउंसलर एडमिनिस्ट्रेटर, असिस्टेंट, कंटेंट राइटर
B.Ed Special Education Course Kaise Kare – How To Do B.Ed Special Education In Hindi
यदि आप ed स्पेशल एजुकेशन कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ खास तरह की योग्यताएं होनी चाहिए जो कि सरकार के द्वारा निर्धारित की गई है, आपको नहीं पता तो हम बता दें कि यह B.Ed कोर्स साधारण B.Ed कोर्स के जैसा नहीं होता यह कोर्स होता तो सरकारी टीचर बनने के लिए ही है,
परंतु यह सरकारी टीचर सिर्फ विकलांग तथा अपंग बच्चों को पढ़ाने के लिए होती हैं जैसे कि आपने सुना ही होगा कि बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जहां पर विकलांग तथा अपंग बच्चों को पढ़ाया जाता है, जैसे कि जो बच्चे बोल नहीं सकते या फिर सुन नहीं सकते ऐसे बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाई कराई जाती है और इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीचर को भी इसी हिसाब से Special Training दी जाती है।
इस B.Ed कोर्स को करने के लिए जो विकलांग तथा अपंग आवेदक होते हैं वह भी इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं, इस प्रकार के आवेदकों के लिए सरकार के द्वारा शैक्षणिक छूट दी जाती है ज्यादातर B.Ed स्पेशल एजुकेशन कोर्स को अपंग तथा विकलांग छात्र ही करते हैं क्योंकि दूसरे छात्रों के लिए तो सामान्य B.Ed कोर्स होता ही है। चलिए अब हम B.Ed Special Education Ke Liye Yogyata जान लेते हैं।
- PHD Computer Science Kya Hai – जानिए PHD In Computer Science Kaise Kare
- Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare?
- बीबीए कोर्स क्या है बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
- Actor Kaise Bane – Film Industry Me Career Kaise Banaye
- Bank Me Job Kaise Paye? Bank Me Nokri Ke Liye Kya Kare
B.Ed Special Education Ke Liye Yogyata – B.E.D Special Education Eligibility Criteria In Hindi
B.Ed special Education मे करने के लिए आपके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है |
B.Ed कोर्स करने के लिए पहले आपको 12वीं कक्षा पास करनी होती है और 12वीं कक्षा में कम से कम आपको 55% अंक लाने होते हैं, और फिर 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात आपको किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में से ग्रेजुएशन करनी होती है, और ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं, परंतु ग्रेजुएशन में भी आपके कम से कम 55% अंक होना बहुत आवश्यक है तभी आप आगे B.Ed कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं।
जब आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपके पास दो विकल्प होते हैं पहला तो यह है कि आप प्राइवेट कॉलेज में से इस कोर्स को डायरेक्ट कर सकते हैं उसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता और आपको आसानी से दाखिला भी मिल जाता है और दूसरा विकल्प यह है कि आप सरकारी कॉलेज में से इस कोर्स को कर सकते हैं परंतु सरकारी कॉलेज से B.Ed Special Education Course करने के लिए पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, परंतु कुछ राज्यों में एंट्रेंस एग्जाम नहीं भी होता वहां पर सिर्फ ग्रेजुएशन के अंकों के हिसाब से ही मेरिट लिस्ट लगती है और उस मेरिट लिस्ट के आधार पर ही B.Ed स्पेशल एजुकेशन करने के लिए कॉलेज दे दिए जाते हैं।
ज्यादा से ज्यादा छात्र इस कोर्स को सरकारी कॉलेज में से ही करते हैं, क्योंकि सरकारी कॉलेज में से यह कोर्स करने का बहुत फायदा है, और इसी के साथ-साथ सरकारी कॉलेज में फीस भी बहुत कम होती है जिसके कारण गरीब से गरीब विद्यार्थी भी सरकारी कॉलेज में से अपनी पढ़ाई करके सरकारी टीचर बन सकता है।
B.ED special education में करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए, परंतु कुछ जातियों के छात्रों को आयु में छूट दे दी जाती है जैसे कि SC-ST जाति के आवेदक को 5 साल की छूट दे दी जाती है और इसके अतिरिक्त यदि कोई विकलांग तथा अपंग आवेदक है तो उसको भी आयु में छूट दी जाती है
B.Ed Special Education Admission Process In Hindi
Admission process –
B.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए निम्न प्रकार का एडमिशन प्रोसेस होता है B.E.D स्पेशल एजुकेशन में करने के लिए एडमिशन दो तरीके से होते है|
1) Entrance exam
2) Merit base
Entrance Exam- कोर्स को करने के लिए पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ता है, B.Ed स्पेशल कोर्स में एडमिशन के लिए पहले आपका एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है फिर आपकी काउंसलिंग होती है, फिर उसके बाद इंटरव्यू राउंड भी कंडक्ट होता है, काउंसलिंग ( Counseling ) के जरिए भी आपका कॉलेज में नंबर पड़ सकता है|
Merit Base – बहुत से सरकारी कॉलेज ऐसे होते हैं जो आपके अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाते हैं और उस मेरिट लिस्ट के हिसाब से ही आपको सरकारी कॉलेज मिल जाता है और वह मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा और ग्रेजुएशन के आधार पर बनाई जाती है।
Some state level Entrance exam
1) UP BED JEE- Offline exam
2) IGNOU B.E.D Entrance exam- online
3) BHU Entrance exam- Online
4 AP-ED CET Entrance exam – online
Merit base Admission
B.Ed स्पेशल एजुकेशन में एडमिशन लेने के लिए आपका मेरिट बेस के आधार पर भी एडमिशन लिया जाता है| जितनी आपकी परसेंटेज अच्छी आती है| उतना ही आपका अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो सकता है|
B.E.D special education Colleges list
बहुत से सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में B.Ed Special Education Course कराया जाता है
1) Banaras Hindu university
2) Sanskriti university
3) Kurukshetra university
4) Indian institute of Health education and research
5) Netaji Subhash Open university
6) National institute of Mentally handicapped
इसके अतिरिक्त हर राज्य के हर एक शहर में सरकारी कॉलेज स्थित होता है जिसमें से आप यह कॉल कर सकते हैं।
- Doctor ( MBBS ) Kya Hai? MBBS Doctor Kaise Bane
- English Bolna Kaise Sikhe ( How To Learn To Speak English )
- Fashion Designing Course Kya Hai | Fashion Designing Course Kaise Kare
- BSA Kya Hai? बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? Qualification और Salary
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
- CBI Officer Kaise Bane? CBI Officer Kya Hota Hai, Eligibility For CBI Exam
- CCC Course Kya Hai और CCC Course Kaise Kare In Hindi?
B.Ed Special Education Ki Fees Kitni Hoti Hai – Fees Structure Of B.Ed Special Education In Hindi
यदि हम इस कोर्स की फीस की बात करें तो हम आपको बता दें कि जैसे कि हमने आपको बताया ही है कि इस कोर्स को करने के दो तरीके हैं, एक तो है प्राइवेट कॉलेज और दूसरा सरकारी कॉलेज यदि आप प्राइवेट कॉलेज से Ed स्पेशल एजुकेशन कोर्स करते हैं, तो आपकी फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की अलग सुविधाएं आपको दे रहा है, वैसे तो प्राइवेट कॉलेज में B.Ed स्पेशल एजुकेशन कोर्स की फीस ₹40000 से लेकर ₹100000 तक 1 साल की हो सकती है।
और यदि आप सरकारी कॉलेज में से इस कोर्स को करते हैं, तो आप की कोर्स की फीस बिल्कुल ना के बराबर होती है, आप यह मान कर चलिए कि सरकारी कॉलेज में सिर्फ ₹10000 से लेकर ₹18000 तक की हो सकती है इसके अतिरिक्त जो छात्र विकलांग होते हैं या फिर अपंग होते हैं, उन छात्रों को फीस में भी सरकार की तरफ से छूट दी जाती है, आप यह मान कर चलिए यदि कोई विद्यार्थी पढ़ने में अच्छा है, तो सरकार की तरफ से उसका यह कोर्स बिल्कुल ना के बराबर फीस देकर भी हो सकता है, क्योंकि ऐसे छात्रों को सरकारी कॉलेज में छात्रवृत्ति ( Scholarship ) भी प्रदान की जाती है।
- M. Phil Course Kaise Kare – जानिए M.Phil करने की पूरी जानकारी हिंदी में In Hindi
- MDS Kya Hai जानिए MDS Course Kaise Kare तथा MDS Course करने के लिए योग्यता
- Mechanical Engineering Kya Hai | Mechanical Engineer Kaise Bane
- PGDCA Course Kya Hai | PGDCA Kaise Kare | जानिए Eligibility Criteria for PGDCA In Hindi
- BDS Course Kya Hai | जानिए BDS Course Kaise Kare और Eligibility for BDS In Hindi
- Biotechnology Engineering Kaise Kare – जानिए Biotechnology Me Career Kaise Banaye और Eligibility For Biotechnology Engineering In Hindi
B.E.D Special Education Syllabus
Semester ( 1)
1) Human growth and development
2) Sensory Disabilities
3) Neuro Developmental disabilities
4) Locomotive and multiple disabilities
5) Contemporary India and education
Semester (2)
1) Teaching, Learning assessment
2) School subjects Pedagogy (Math, science, social science)
3) School subjects Hindi, English
4) Designing Adaptation And evaluation of curriculum
5) Inclusive education
Semester (3)
1) Teaching strategies and methods
2) Family issue and Psychosocial
3) Disabilities And technology
4) Visual and performing arts
5) Reading and reflection on rest
Semester (4)
1) Skill based optional course
2) Skill based optional through
3) Statistics and research
4) Inclusive School creation
5) Internship
E.D special education jobs Profile & salary
B.Ed कोर्स करने के बाद किस तरह की जॉब आप कर सकते हैं, तथा क्या सैलरी आप प्राप्त कर सकते हैं
1) Primary Teacher – Annual salary – 2,37,000 INR
2) Content writer -Annual salary – 2,43,000 INR
3) Content Reviewer – Annual salary – 5,00,000 INR
4) Career Counselor – Annual salary – 2,44,000 INR
5) Education developer Associate – Annual salary – 4,01,000 INR
- Biotechnology Engineering Kaise Kare – जानिए Biotechnology Me Career Kaise Banaye और Eligibility For Biotechnology Engineering In Hindi
- CA Kya Hai Chartered Accountant Kaise Bane Eligibility For CA In Hindi
- Civil Engineer Kaise Bane ( Civil Engineer Kya Hota Hai)? Qualification For Civil Engineer
B.ED स्पेशल एजुकेशन के उद्देश्य
इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से अपंग छात्रों को अच्छी जुकेशन प्रदान करने से है इसके माध्यम से छात्रों को नई तकनीक के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है
इस कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए special विभिन योग्यता वाले शिक्षकों का प्रबंध करने से हैं, B.Ed स्पेशल एजुकेशन में करने के बाद एक शिक्षक में योग्यताएं संपूर्ण हो जाती हैं जैसे –
1) Indian education system and human development
2) Educational needs for the disabled children
3) working with the child
4) Knowledge and skill improve
- Anganwadi Worker Kaise Bane? Eligibility For Anganwadi Worker in Hindi
- Architect Kaise Bane | जानिए आर्किटेक्ट बनने की पूरी जानकारी हिंदी में
- Artificial Intelligence Kya Hai | Artificial Intelligence Ke Fayde Aur Nuksan
- B.Com Banking Management Course Kya Hai | B.Com Banking Management Kaise Kare
- BAMS Kya Hai | BAMS Kaise Kare | Difference Between BAMS and BHMS In Hindi
Conclusion –
आशा करते हैं कि आपको B.Ed Special Education Course से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको B.Ed special education Course Ke Liye Yogyata की सभी जानकारियां दी है, की B.E.D स्पेशल एजुकेशन क्या है तथा B.Ed स्पेशल एजुकेशन करने के बाद कितनी सैलरी आपको मिल सकती हैं और B.Ed स्पेशल एजुकेशन के कॉलेज में कौन-कौन से हैं तथा B.Ed स्पेशल एजुकेशन में करने के क्या क्या उद्देश्य हैं यदि अब भी आपको B.Ed Special Education Course Kaise Kare से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं हम समय मिलते ही उस प्रश्न का उत्तर आपको अवश्य देंगे।
इन कोर्स के बारे मे पढे :-
- B.Com Banking Management Course Kya Hai | B.Com Banking Management Kaise Kare
- BAMS Kya Hai | BAMS Kaise Kare | Difference Between BAMS and BHMS In Hindi
- BDS Course Kya Hai | जानिए BDS Course Kaise Kare और Eligibility for BDS In Hindi
- CDO Officer Kya Hai? (What is CDO Officer) और CDO Officer Kaise Bane?
I ask that I can eligible for 2nd grade job and 1st grade job
Very Nice Post for Special BEd